Dhani App – Rs. 1,000 to Rs. 15 Lakhs Instant Loan
Table of Contents
Toggleलोन लेकर अपनी आवश्यकताएं पूरी करने का एक ट्रेंड सा बन गया है। जिस वजह से लोगों की आवश्यकताओं को समझते हुए इंडिया बुल धनी ने अपना इंस्टेंट लोन एप्लीकेशन एंड्राइड गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर के लिऐ लॉन्च किया जिस का नाम Dhani app है। जिसकी सहायता से आप घर बैठे अपने स्मार्टफोन से कुछ ही मिनटों में कुछ इजी स्टेप्स फॉलो कर के लोन प्राप्त कर सकते हैं। जिस के लिए बहुत ही कम डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है। और उचित ब्याज दर पर मासिक ईएमआई पर लोन मिल जाता है।
Dhani Instant Personal Loan
Dhani app क्या है
धनी ऐप जब लॉच हुआ था तब इस का नाम इंडिया बुल था जिसे बदलकर बाद में धनी ऐप कर दिया गया।
धनी ऐप गूगल प्ले स्टोर में इंसटेंट लॉन देने वाले सब से पॉपुलर फ्री एप्स में से एक है। इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 100 मिलियन से अधिक लोगों ने इसे डाउनलोड किया है।
धनी ऐप की टर्म्स एंड कंडीशन को फॉलो करके घर बैठे मात्र 3 से 4 मिनट में लोन प्राप्त किया जा सकता है। लॉन से प्राप्त धनराशि सीधे आपके खाते में ट्रांसफर हो जाती है।
धनी ऐप मिनिमम डॉक्यूमेंट में लोगों को कई तरह के लोन प्रदान करती हैं। धनी ऐप में मिलने वाले लोन,
• पर्सनल लोन,
• बिजनेस लोन,
• टू व्हीलर लोन,
• यूज्ड कार लोन,
• न्यू कार लोन,
• ट्रैवल लोन,
• वैडिंग लोन,
• एजुकेशन लोन,
• मेडिकल लोन,
• होम रिनोवेशन लोन,
• होम लोन।
इसे भी पढ़े: SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Dhani app कैसे डाउनलोड करें
एंड्रॉयड और आईओएस यूजर Dhani app को कुछ आसान स्टेप्स में डाउनलोड कर के इस ऐप में साइन अप करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं धनी ऐप को डाउनलोड करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं,
• गुगल प्ले स्टोर या आईओएस ऐप स्टोर के सर्च बॉक्स में धनी ऐप टाइप करके सर्च बटन पर क्लिक करें जिससे धनी ऐप को इंस्टॉल करने का ऑप्शन आ जाएगा।
• इंस्टॉल पर क्लिक करने के बाद यह आपके स्मार्टफोन डिवाइस में डाउनलोड होकर इंस्टॉल हो जाता है
• धनी ऐप को ओपन करने के पश्चात कुछ इजी स्टेप्स फॉलो करते हुए उसमें अपना अकाउंट बनाकर साइन अप कर सकते हैं।
Dhani app अकाउंट कैसे बनाएं
Dhani app को स्मार्ट फोन में डाउनलोड करने के बाद उसका उपयोग करने के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी की सहायता से साइन अप करना होता है जिस से आपका यूजर अकाउंट और पासवर्ड बनता है।
• Dhani app इंस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करने के बाद वह साइन अप के लिए आपका मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी मांगेगा तो उसमें वह एंटर करें।
• मोबाईल नंबर डालने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे एंटर करें।
• यह जानकारियां देने के बाद आपकी आईडी बन जाएगी जिससे आप Dhani app के होम पेज पर पहुंच जाएंगे जहां धनी ऐप में उपस्थित सभी लोन के ऑप्शन दिखेंगे
इसे भी पढ़े: SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents
Dhani app में लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज
Dhani app में लोन लेने के बहुत से ऑप्शन रहते हैं, उनमें से आप अपने मनपसंद लोन का ऑप्शन चुनकर मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट फिल करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो कुछ ही मिनटों में आप के लोन का अप्रूवल आ जाएगा। धनी ऐप द्वारा अप्रूव हुई लोन की धन राशि सीधे आप के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाती है।
Dhani app में लोन के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेज,
• आधार कार्ड
• पैन कार्ड
• मोबाइल नंबर
• जीमेल अकाउंट
इसे भी पढ़े: KreditBee App क्या है और KreditBee से Loan कैसे ले
• धनी ऐप से लोन कैसे प्राप्त करें
धनी ऐप में मौजूद सभी प्रकार के लोन ऑप्शन में से किसी से भी लोन लेने के कुछ आसान स्टेप्स हैं जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से फॉलो करके आसानी से लोन प्राप्त किया जा सकता है
• धनी ऐप को लॉगइन आईडी और पासवर्ड से खोलें
• धनी ऐप में दिए गए लोन ऑप्शन में से किसी एक को सिलेक्ट करें
• लोन ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद एक फॉर्म ओपन हो जाएगा जहां से आगे प्रोसीड करने के लिए दो ऑप्शन दिखेंगे सैलरी और सेल्फ एंप्लॉयड तो आप जो भी हैं उस ऑप्शन पर क्लिक करें।
• उसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर मांगी गई सारी जानकारियां जैसे आपका नाम इनकम प्रूफ, ईमेल आईडी, पिन कोड, पैन कार्ड नंबर, रेफर कोड ये सब भर कर नेक्स्ट पर क्लिक करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
• इस पेज पर आप अपनी आवश्यकता के अनुसार ₹1500000 तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं
• आप अपनी आवश्यकता के अनुसार धनराशि डालकर लोन फॉर्म फिल कर के उसे सबमिट कर देते हैं, जो धनी ऐप रिव्यू टीम के पास पहुंच जाता है। वह आपके द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट का सत्यापन करके आपके द्वारा दी गई जानकारी सही होने पर आपके लोन को अप्रूव करती है। लोन अप्रूवल का मैसेज आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाता है।
इसे भी पढ़े: HDFC Home Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, लाभ, ब्याज दरें
धनी ऐप में इंटरेस्ट रेट कितना है
धनी ऐप से लोन लेने में इंटरेस्ट रेट 11.99% लगता है, जो बहुत से निजी बैंकों के मुकाबले बहुत कम है। इस की लोन प्रोसेसिंग फीस 3% है, लोन प्रोसेसिंग फीस पर 18% जीएसटी लगता है।
• धनी ऐप की ईएमआई कैसे भरें:-
धनी ऐप से लिए गए लोन की धनराशि पर ब्याज जोड़ कर जो राशि बनती है। उस की ईएमआई हर महीने आपके बैंक अकाउंट से कट जाती है, जिसे चुकाने के लिए आपको कहीं जाना नहीं पड़ता।
ईएमआई भरने का ऑप्शन लोन के लिए अप्लाई करते समय फॉर्म में ही दिया होता है जिससे सिलेक्ट करने के बाद ही लोन अप्रूव होता है।
इसे भी पढ़ें: Bank of India (BOI) ने घटायी Home Loan and Vehicle Loan की ब्याज दरें, जानें कितना सस्ता मिलेगा लोन
• धनी ऐप से कैसे कमाए पैसे:-
धनी ऐप का उपयोग सिर्फ लोन लेने में ही नहीं किया जाता बल्कि इसका उपयोग करके घर बैठे पैसे भी कमाए जा सकते हैं।
• आप अपना धनी ऐप का रेफर कोड हर किसी को सेंड कर सकते हैं और यदि कोई भी आप के रेफर कोड का उपयोग करके लोन लेता है तो प्राप्त लोन की धनराशि का 2% आपको धनी ऐप द्वारा मिलता है।
• यदि आपने सफलतापूर्वक रेफर किया है तो आपको धनी ऐप से 1% सैंक्शन अमाउंट ऑफ क्रेडिट मिल सकता है।
हमारे द्वारा दी गई धनी ऐप की जानकारी का उपयोग स्टेप बाय स्टेप करके आप भी Dhani app से अपनी आवश्यकता के अनुसार किसी भी तरह का लोन प्राप्त कर सकते हैं। या फिर रिफ्रेंस कोड के माध्यम से घर बैठे कमाई भी कर सकते हैं।
इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप को धनी ऐप से जुड़ी सभी जानकारियां मिल गई होंगी। हम उम्मीद करते हैं कि इस जानकारी को आप सिर्फ अपने तक ना रख कर अपने दोस्तों और सगे संबंधियों से जरूर शेयर करेंगे ताकि उन्हें भी इसे मद्त मिले और वह भी इस जानकारी का उपयोग करके धनी ऐप से अपनी आवश्यकता का लोन लेकर अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सकें, और घर बैठे कमाई भी कर सके।
Apply Now – Dhani Loan के लिए अप्लाई करें
Recent Posts
- (2024) Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply (Fast)
- (2024) Buddy Loan, कैसे अप्लाई करें, पूरी जानकारी (Fast)
- 1 लाख तक का SmartCoin Personal Loan Kaise Le तुरंत
- (2024) Business Loan Interest Rate (List) in Hindi
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- (2024) UNI Pay 1/3rd Card Review in Hindi | पूरी जानकारी
- (2024) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी
- (2024) New Zero Down Payment Bike Loan (Fast)
- (2024) CashBean loan कैसे लें? | पूरी जानकारी
- (2024) मोबाइल से लोन कैसे ले (No.1 Guide)