Buddy Loan क्या है, इसके लिए कैसे अप्लाई करें, ब्याज दर, फ़ायदे

इस आर्टिकल में हम आपको Buddy loan या Buddy loan app से सम्बंधित सभी जानकारी देने का प्रयास करेंगे, जैसे: Buddy loan क्या है? आप इसके लिए कैसे apply कर सकते है? इस लोन की पात्रता मापदंड क्या है तथा किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी? इन सभी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए लेख अंत तक अवश्य पढ़े।
Buddy Loan: How to Apply, Interest Rate
Buddy loan क्या है?
Buddy loan या Buddy loan app Satish Saraf और Srikanth Bureddy द्वारा स्थापित एक AI-driven digital प्लाट्फ़ोर्म है जो की ग्राहकों को collateral-free लोन देती है। यह एक बैंगलुरु स्थित fintech start-up कम्पनी है। यह कम्पनी सितम्बर 2019 में शुरू हुई थी और अब तक 6000 करोड़ से अधिक राशि के लिए 70 लाख से अधिक लोन के आवेदन प्राप्त कर चुकी है। अभी भी buddy loan रोज़ाना 10 हज़ार से अधिक लोन आवेदन प्राप्त करती है।
इसे भी पढ़े: SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Buddy loan के लाभ क्या हैं?
Buddy loan बहुत कम समय में अत्यधिक प्रसिद्ध हो गयी है। क्योंकि इससे ग्राहकों को अनेकों लाभ प्राप्त हो रहे हैं, जो निम्नलिखित हैं:
• बिना किसी guarantee या security deposit के लोन की प्राप्ति।
• यह एक user-friendly ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्म है जिसकी वजह से यह 24*7 के लिए accessible होता है।
• Buddy loan app पर users के लिए विभिन्न offers और deals भी उपलब्ध है जिससे आवेदक points कमा सकते हैं और उन्हें redeem भी कर सकते हैं।
• इस प्लाट्फ़ोर्म पर देश के बड़े-बड़े loan providers हैं यही कारण है की लोन की मंज़ूरी आसानी से मिल जाती है।
• आवेदक पर कोई छुपा हुआ या पूर्व भुगतान शुल्क का भार नहीं है।
• सारी प्रक्रिया बहुत सुरक्षित और पारदर्शी है।
• औसत ब्याज दर पर आपकी आवश्यकता के अनुसार 6 महीने से 5 वर्ष के लिए लोन लिया जा सकता है।
• यह लोन आसानी से 48 घंटो में ऑनलाइन ही मिल जाता है।
• Buddy loan app के माध्यम से आवेदक 10,000 से 15 लाख तक की राशि का लोन ले सकते हैं।
इसे भी पढ़े: SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents
Buddy loan पर ब्याज दर कितना है?
कम्पनी ग्राहकों के हर आर्थिक आवश्यकता में उनकी मदद करना चाहती है, यही कारण है कि Buddy loan app से कर्ज एक औसत ब्याज दर पर प्राप्त होता है। ग्राहक इस app से विभिन्न प्रकार के लोन जैसे: personal loan, vehicle loan, travel loan, marriage loan, business loan, education loan और medical loan आदि लोन आसानी से केवल 11.99% प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याज दर पर प्राप्त कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
Buddy loan आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
चूँकि Buddy loan का मुख्य उद्देश्य आवेदकों को आसान और तेज लोन उपलब्ध कराना है, अतः इसके लिए बहुत काम दस्तावेज़ों की आवश्यकता होती हैं। जो निम्नलिखित हैं:
• पहचानप्रमाणपत्र: आधार कार्ड/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेन्स/वोटर कार्ड
• पताप्रमाणपत्र: पासपोर्ट/बिजली बिल/फ़ोन बिल/house agreement/house tax paper
• आयप्रमाणपत्र: बैंक स्टेट्मेंट/अंतिम 3 महीने का सैलरी स्लिप
Buddy लोन आवेदन की पात्रता क्या है?
यह लोन प्राप्त करने के लिए न्यूनतम पात्रता मापदंड है। Buddy लोन के लिए पात्रता मापदंड निम्न है:
• आवेदक का एक भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
• आवेदक की न्यूनतम मासिक आय 20 हज़ार से अधिक होनी चाहिए।
• Buddy loan के आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 22-60 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
• आवेदक वेतनधारी (salaried) या स्व-नियोजित (self-employed) कोई भी हो सकता है।
• आवेदक का civil score 700 से अधिक होना अनिवार्य है।
इसे भी पढ़े: HDFC Home Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, लाभ, ब्याज दरें
Buddy लोन के लिए कैसे apply करें?
Buddy loan एक पूरी तरह से AI-driven online लोन प्रक्रिया है। यह एक digital platform है जिसका उपयोग कम्पनी के website या app के माध्यम से ही किया जा सकता है। आवेदक website या app किसी भी विकल्प का उपयोग कर लोन आवेदन की प्रक्रिया कर सकते हैं।
App से लोन apply करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
• Android या iOS device में app store से Buddy loan app install करें।
• App में अकाउंट बनाए और login करे।
• अब अपनी जरूरत के अनुसार विभिन्न लोन के विकल्प में से एक चुन कर लोन के लिए आवेदन फ़ॉर्म भरकर submit करें।
• ऊपर बताए गए पूरी प्रक्रिया होने के 48 घंटों में आपको लोन की मंज़ूरी मिल जाती है।
इसे भी पढ़ें: Bank of India (BOI) ने घटायी Home Loan and Vehicle Loan की ब्याज दरें, जानें कितना सस्ता मिलेगा लोन
Website के माध्यम से लोन apply करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
• कम्पनी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
• Apply now पर क्लिक करें।
• आवश्यकता के अनुसार लोन की राशि निर्धारित करें और next क्लिक करें।
• अगले पेज में लोन की अवधि निर्धारित करें और next क्लिक करें।
• उसके बाद अगले पेज में अपना mobile नम्बर भर कर send OTP क्लिक करें।
• अब आगे बताए गए चरणों का पालन कर आवेदक आसानी से website के माध्यम से लोन apply कर सकते हैं।
Buddy लोन के लिए कम्पनी से कैसे सम्पर्क करें?
आवेदक app के माध्यम से customer care को सम्पर्क कर सकते हैं या Info@buddyloan.in
ईमेल आईडी पर ईमेल करके अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।
Click Here -> Buddy Loan अप्लाई करें
Recent Posts
- Instant loan without Cibil Score (Hindi)
- Urgent Loan with Bad Credit in India in Hindi
- महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- Agneepath Yojana 2022 | अग्निपथ योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
- सुकन्या समृद्धि योजना 2022 | Sukanya Samriddhi Yojana
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- Ujjwala Yojana 2.0: फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऐसे करें आवेदन
- PM Kisan Samman Nidhi 2022, PM kisan gov in registration @pmkisan.gov.in
- PM Kisan eKYC Update 2022: ऐसे करें तुरंत eKYC घर बैठे
Categories
Personal Loan
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- (2022) Bank Se Loan Kaise Le | पूरी जानकारी
- Bajaj Finserv Personal Loan kaise Le
- Axis Bank Personal Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, ब्याज दर
- HDFC Bank Personal Loan: अप्लाई कैसे करें, फीचर्स, फायदे
- SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents
Cards
- (2022) ICICI Platinum Chip Credit Card Review in Hindi
- (2022) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी
- (2022) UNI Pay 1/3rd Card Review in Hindi | पूरी जानकारी
- (2022) Bajaj Finance Card Details | पूरी जानकारी
- Flipkart Axis Bank Credit Card Online कैसे अप्लाई करें ?
- Amazon Pay ICICI Credit Card (2022)
- SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Loan App
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- (2022) CashBean loan कैसे लें? | पूरी जानकारी
- PhonePe Loan Kaise Milta Hai? | पूरी जानकारी
- Paytm App Se Personal Loan Kaise Le Hindi | पेटीएम से लोन कैसे लें ?
- MoneyTap Loan कैसे लें ?
- PaySense App से लोन कैसे लें ?
- (2022) Truecaller Loan कैसे अप्लाई करें? पूरी जानकारी
- (2022) PayMe India से लोन कैसे लें | पूरी जानकारी
- MPokket App से ₹30000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें ?
- (2022) Umang Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?
Merko loan nahi mila