Bank of India (BOI) ने घटायी Home Loan and Vehicle Loan की ब्याज दरें, जानें कितना सस्ता मिलेगा लोन

Bank Of India Home Loan

हाल हीं में बैंक ओफ़ इंडिया (BOI) ने अपने home लोन और vehicle लोन के ब्याजदर में कटौती की घोषणा की है। त्योहार के समय में बैंक द्वारा लोन के क्षेत्र में लाई गयी यह नयी पेशकश बहुत से लोगों को उनके सपने को पूरा करने की नयी उम्मीद देगी। ब्याजदर से सम्बंधित यह घोषणा बैंक ने अपने twitter handle के माध्यम से जनता तक पहुँचायी। इस खबर से जुड़ी सभी जानकारी को जानने के लिए लेख को अंत तक अवश्य पढ़े।

Bank of India (BOI) Home Loan and Vehicle Loan

Bank of India की नयी योजना कब से प्रभावी है

बैंक ओफ़ इंडिया की घोषणा के अनुसार इस नए और विशेष ब्याजदर पर home लोन और vehicle लोन की योजना 18 अक्टूबर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 तक प्रभावी है, और इस अवधि के भीतर आवेदन किए जाने पर हीं इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है।

Bank of India के home लोन और vehicle लोन का नया व्याज दर

BOI के home लोन और star vehicle लोन पर की गयी कटौती को आप नीचे दिए गए विवरण के माध्यम से आसानी से समझ सकते हैं:  

▪ बैंक ओफ इंडिया ने star vehicle लोन पर 50 bps (basis points) ROI और home लोन पर 35 bps ROI की कटौती की है।

▪ छूट के बाद star vehicle लोन 6.85% की शुरुआती दर पर मिलेगी जिसकी ब्याजदर पहले 7.35% से शुरू होती थी।

▪ कटौती के बाद home लोन 6.50% की शुरुआती दर पर मिलेगी जो पहले 6.85% की दर पर मिलती थी।

इसे भी पढ़े: HDFC Home Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, लाभ, ब्याज दरें

Bank of India के नए लोन योजना की पात्रता

इस नयी योजना के अंतर्गत home लोन और car लोन पर लागू होने वाला नया ब्याजदर केवल उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है:

▪ जो ग्राहक नए लोन के लिए आवेदन करेंगे।

▪ या जो ग्राहक loan transfer के लिए आवेदन दे रहे है।

Bank of India के नए लोन की शुरुआती EMI और Processing शुल्क

इस नए लोन की स्कीम के अनुसार star vehicle लोन के क्षेत्र में प्रति लाख शुरुआती EMI होगी 1502 रुपय और home लोन की शुरुआती EMI होगी 632 रुपय प्रति लाख पर।

इस त्योहार के मौसम में ग्राहकों के लिए उनके घर और गाड़ी के सपने को और किफ़ायती बनाने के लिए तथा उनको और अधिक ख़ुशी एवं उम्मीद से भरने के लिए बैंक ने 18 अक्टूबर से 31 दिसम्बर 2021 तक लोन आवेदन पर लागू होने वाले processing fee को भी समाप्त कर दिया है, इसका अर्थ है कि इस अवधि में लोन आवेदन पर ग्राहकों को कोई प्रॉसेसिंग फ़ी देने की भी आवश्यकता नहीं है।

इसे भी पढ़े: SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस

Bank of India के नए लोन के लिए कैसे Apply करें

Online application:

▪ ऑनलाइन आवेदन के लिए बैंक ओफ़ इंडिया के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।

▪ वेबसाइट के पेज पर apply online पर क्लिक करें और personal detail भर कर save button को क्लिक करें।

▪ पर्सनल डिटेलस भर कर save करने के बाद address details, loan details और income & expense details भर कर save करें तथा अपनी eligibility चेक करें।

▪ ऊपर बताए चरणों का पालन कर home तथा vehicle लोन के लिए online आवेदन किया जा सकता है।

Offline application:

▪ बैंक के नजदीकी ब्रांच में जाकर लोन के लिए direct आवेदन किया जा सकता है।

▪ आप बैंक द्वारा प्रदान किए गए नम्बर पर miscall देकर या message करके भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

▪ 8010968305 पर miscall दें तथा customer support executive के call back पर अपनी लोन की आवश्यकता पर उनसे सलाह ले और उनकी सहायता से लोन के लिए apply करें।

▪ Home लोन के लिए 7669300024 इस नम्बर पर <HL> SMS करें।

▪ Star vehicle लोन के लिए 7669300024 इस नम्बर पर <VL> SMS करें।

▪ ऊपर बतायी गयी सभी प्रक्रियाओं से offline लोन आवेदन की जा सकती है।

इसे भी पढ़े: SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents

अन्य बैंक जो home loan पर आकर्षक छूट दे रहे हैं

बैंक ओफ़ इंडिया के अलावा देश के अन्य कई बड़े बैंक भी Home loan पर आकर्षक छूट दे रहे हैं। अन्य बैंक जैसे: SBI, ICICI बैंक, Yes बैंक, बैंक ओफ बड़ौदा, पंजाब नैशनल बैंक, और कोटक महिंद्रा बैंक भी इस फ़ेस्टिव सीजन में होम लोन के ब्याजदर पर छूट दे रहे हैं।

यह सारी home लोन से सम्बंधित आने वाली नयी स्कीम ग्राहकों को उनके अपने घर के सपने को पूरा करने को और किफ़ायती तथा सुविधाजनक बनाती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *