(2024) Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply (Fast)

Flipkart Axis Bank Credit Card

Flipkart एक ऑनलाइन E-Commerce प्लाट्फ़ोर्म है जिसने Axis bank के साथ मिल कर Flipkart Axis Bank Credit Card को जुलाई 2019 को मार्केट में लॉंच किया। इस क्रेडिट कार्ड के उपयोग से ग्राहकों को अनेकों ऑनलाइन प्लाट्फ़ोर्मस तथा ऑफलाइन व्यापारियों से खरीदारी पर ढेरों offers तथा deals मिलेंगे। वहीं यह कार्ड ऑनलाइन तथा ऑफलाइन हर प्रकार की खरीद पर Unlimited Cashback प्रदान करता है। आज के इस article में हम आपको इस कार्ड से जुड़े हर पहलू के बारे में विस्तार से बताएँगे, इसलिए इसे अंत तक ज़रूर पढ़ें।

फ्लिफ कार्ड | Flipkart Axis Bank Credit Card

Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है?

यह कार्ड Axis bank द्वारा Flipkart और Mastercard के साथ मिल कर users को बेहतर shopping experience और खरीदारी पर छूट प्रदान करने के लिए बनाया गया है। Flipkart Axis Bank Credit Card भारत के सबसे अच्छे cashback ऑफर करने वाले क्रेडिट कार्ड में से एक co-branded shopping क्रेडिट कार्ड है।

परंतु यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है कि आवेदक का Axis bank में current या savings अकाउंट अनिवार्य है तथा उनका Flipkart पर registered user होना भी अनिवार्य है।

Flipkart Axis Bank Credit Card की विशेषतायें एवं लाभ क्या हैं?

इस shopping क्रेडिट कार्ड के बहुत सारे लाभ हैं जो ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। आइए इसके सभी विशेषताओं और लाभों को विस्तार से जाने, जो निम्न हैं:

Welcome Benefit:

• पहली खरीदारी पर 500 रुपय का Flipkart voucher

• Goibibo और MakeMyTrip के माध्यम से domestic hotel booking पर 500 रुपय की छूट

• 1299 रुपय की क़ीमत वाला Gaana.com का 15 महीने का subscription सिर्फ़ 399 रुपय में

• Myntra पर 500 रुपय तक का 15% cashback

Cashback Benefits:

• Flipkart, Myntra और 2GUD ब्रांडस पर 5% का cashback

• अन्य सभी ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी पर 1.5% का cashback

• अन्य सभी जुड़े हुए व्यापारियों से ख़रीद पर 4% का cashback

Other Benefits:

• कार्ड की सहायता से वर्ष में 4 बार घरेलू हवाईअड्डे पर lounge access का लाभ

• भारत के सभी पेट्रोल पम्प पर 400-4000 रुपय की खरीद पर 1% की छूट (अधिकतम छूट 500 रुपय तक)

• इस कार्ड से payment करने पर partner restaurants में 20% की छूट

• इस कार्ड से Flipkart पर 2500 रुपय से अधिक की खरीद करने पर खरीद राशि को आसान EMI में बदला जा सकता है

इस कार्ड से मिलने वाले सभी लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए बैंक के इस link पर देखें

इसे भी पढ़ें: SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस

Flipkart Axis Bank Credit Card के लिए पात्रता मापदंड क्या हैं?

Flipkart Axis Bank Credit Card प्राप्त करने के लिए बैंक के निम्नलिखित पात्रता मापदंड को पूरा करना आवश्यक है:

• आवेदक की आयु 18-70 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

• स्व-नियोजित (self-employed) आवेदक की न्यूनतम आय प्रति माह 30 हज़ार होनी चाहिए।

• वेतनभोगी (salaries) आवेदक की न्यूनतम आय प्रति माह 15 हज़ार होनी अनिवार्य है।

• आवेदक भारतीय निवासी या प्रवासी हो सकता है।

• Flipkart Axis bank credit card के आवेदन के लिए आवेदक का बैंक में current या savings account होना अनिवार्य है।

• Add-on आवेदक की आयु 15 वर्ष होनी चाहिए।

• आवेदक का Civil score 700 से अधिक अनिवार्य है।

फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक क्रेडिट कार्ड कैसे प्राप्त करें?

इस कार्ड के लिए आवेदक ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से apply कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के लिए ग्राहक Flipkart या axis bank के वेबसाइट से apply कर सकते हैं।

Online Application via Axis Bank:

• Axis bank के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या अपने फोन में Axis bank app डाउनलोड करें।

• Explore products के क्रेडिट कार्ड विकल्प के कार्ड लिस्ट में से Flipkart Axis bank credit card को चुने या यहाँ क्लिक करें

• अगले पेज पर “Open now” tab को क्लिक करें या यहाँ क्लिक करें

• आवश्यक तथा पूछी गयी जानकारी को भरें और आवेदन submit कर दें।

Online Application via Flipkart:

• Flipkart के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ या app store से Flipkart app डाउनलोड करें।

• प्लाट्फ़ोर्म पर खुद को user की भाँति register करें।

• वेबसाइट के search box में Flipkart Axis bank credit card खोजें या यहाँ क्लिक करें

• Apply now क्लिक करे तथा माँगे गए सभी details भर कर फ़ॉर्म को पूरा करें।

• Terms and conditions को पढ़ कर agree विकल्प को चुने और फ़ॉर्म सबमिट करें।

ऊपर बताए गए सभी चरणों को पूरा करने के बाद बैंक आवेदक की पात्रता की जाँच करेगी और आवेदक को document verification के लिए सम्पर्क करेगी। इन सभी प्रक्रिया के पूरा होने के कार्ड आवेदक के registered पते पर भेजी जाएगी।

Flipkart Axis Bank Credit Card Offline application:

Flipkart Axis bank credit card के ऑफलाइन आवेदन के लिए ग्राहक axis bank के किसी भी ब्रांच में जाकर executive से सम्पर्क करे या नीचे बताए गए customer care number पर सम्पर्क करें:

Customer care number: 1860 419 5555

Corporate office number: +91-22-24252525/43252525

Flipkart Axis Bank Credit Card Fee and charges:

शुल्ककेप्रकारशुल्ककीराशि
शामिल होने का शुल्क (Joining fee)500 रुपय+GST
वार्षिक शुल्क (Annual fee)500 रुपय+GST (दूसरे साल से)
विलम्ब शुल्क (Late fee)300/-की राशि तक कोई late fee नहीं है 301-500/-के लिए 100/- 501-10000/-के लिए 500/- 10001-25000/-के लिए 750/- 25001-50000/- या उससे अधिक राशि के लिए 1000/-
कार्ड बदलने का शुल्क (Card replacement fee)100/-
अधिक जानकारी के लिए link visit करेंhttps://www.axisbank.com/retail/cards/credit-card/flipkart-axisbank-credit-card/fees-and-charges

Flipkart Axis Bank Credit Card Documents | आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज:

Flipkart Axis bank credit card के लिए न्यूनतम दस्तावेजों की आवश्यकता होती है, जो निम्नलिखित है:

पतेप्रमाणपत्र: बिजली बिल/फ़ोन बिल/पासपोर्ट

पहचानकाप्रमाण: आधार कार्ड/पासपोर्ट/पैन कार्ड/ड्राइविंग लाइसेन्स

आयकाप्रणाम: अंतिम 3 महीने का सैलरी स्लिप/ITR copy/IT return copy/फ़ॉर्म 16

अन्यदस्तावेज: फ़ॉर्म 60/पैन कार्ड और 2 coloured पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो

इसे भी पढ़ें: Amazon Pay ICICI Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करें, इसकी विशेषता क्या है

FAQs

1. क्या मुझे Flipkart Axis bank credit card पर reward points मिलेंगे?

उत्तर: नहीं, इस कार्ड के उपयोग पर कोई reward points नहीं मिलता। यह कार्ड केवल direct cashback देता है, जो सीधे ग्राहक के स्टेट्मेंट में जमा कर दिया जाता है।

2. Fuel surcharge waiver का लाभ कहाँ उठाया जा सकता है?

उत्तर: Fuel surcharge waiver का लाभ भारत के सभी पेट्रोल पम्प पर उठाया जा सकता है, ईंधन पर अधिकतम छूट 500 रुपय प्रति माह तक की मिल सकती है।

3. मैं Flipkart Axis bank credit card का पिन कैसे जेनरेट कर सकता हूँ?

उत्तर: ग्राहक Axis bank के ATM जाकर या बैंक के customer care को फ़ोन करके इस कार्ड के लिए पिन जेनरेट कर सकते हैं।

4. क्या मैं अपने मित्र के लिए add-on क्रेडिट कार्ड प्राप्त कर सकता हूँ?

उत्तर: नहीं, आवेदक add-on कार्ड केवल अपने परिवार के सदस्य लिए प्राप्त कर सकते हैं।

5. क्या Flipkart Axis bank credit card की सहायता से ATM से नगद राशि निकाल सकता हूँ?

उत्तर: हाँ, इस कार्ड की सहायता से ATM से नगद राशि निकाली जा सकती है, जिसके लिए ग्राहक से निकाली गयी राशि का 2.5% या 500 रुपय (जो भी अधिकतम हो) शुक्ल लिया जाएगा।

Apply Now – Flipkart Axis Bank Credit Card Apply Online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *