(2022) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी

Slice Credit Card Review: स्लाइस क्रेडिट कार्ड एक ऐसा वीजा कार्ड है, जिसकी सहायता से आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं और अपनी जरूरत के सामान खरीद कर बिल का भुगतान कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से बिल भुगतान पर आपको 2% कैशबैक के रूप में प्राप्त होता है। इस कार्ड में आपको किसी भी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क का भुगतान नही करना पड़ता।
यह क्रेडिट कार्ड 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों के लिए उपलब्ध है। इस क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल नौकरी पेशा, बिजनेसमैन, फ्रीलांसर, कोई भी कर सकता है, बशर्ते कि उसके पास आय का कोई एक जरिया हो। आज हम जानेंगे स्लाइस क्रेडिट कार्ड क्या है? इसके क्या फायदे हैं? लिमिट क्या है? इसके लिये ऑनलाइन आवेदन कैसे करे? आदि के बारे में विस्तार से।
What is Slice Credit Card | स्लाइस क्रेडिट कार्ड क्या है? –
स्लाइस एक Non-Banking Financial Institute (NBFC) डिजिटल फाइनेंस इंस्टिट्यूट है, जो आरबीआई (RBI) द्वारा लाइसेंस प्राप्त है। इस क्रेडिट कार्ड पर अधिकतम 10 लाख रुपये तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है। इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन आसानी से किया जा सकता है और इसमें किसी भी प्रकार की जॉइनिंग फीस नही लगती है।
यह क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री है। स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए आपको अपने स्मार्टफोन में स्लाइस इट (Slice it) ऐप को डाउनलोड करके ऑनलाइन आवेदन करना होता है। स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए कामकाजी पेशेवर, फ्रीलांसर, कंपनी में इंटर्न, कोई भी जिसकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है, Online Apply कर सकता है।
इसे भी पड़ें: Bajaj Finserv EMI Card: 0% Interest on EMI
Slice Credit Card Eligibility | योग्यता –
- आवेदक भारत का नागरिक हो।
- आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष हो।
- आवेदक नौकरी पेशा हो या स्वरोजगार में लगा हो या आवेदक के पास कोई आय का साधन हो।
- सैलरी स्लिप/ बैंक स्टेटमेंट/ इनकम टैक्स रिटर्न कॉपी
इसे भी पड़ें: Flipkart Axis Bank Credit Card Online कैसे अप्लाई करें?
Slice Credit Card Benefits | स्लाइस क्रेडिट कार्ड की विशेषता –
- स्लाइस क्रेडिट कार्ड लाइफ टाइम फ्री है।
- इस क्रेडिट कार्ड में किसी भी प्रकार का Hidden charge, सर्विस चार्ज, प्रोसेसिंग फीस नहीं ली जाती है।
- इस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है और पूरी प्रक्रिया पेपर लेस होती है।
- इस कार्ड के द्वारा सभी लेनदेन पर 2% का कैशबैक (Cashback) दिया जाता है।
- ऑनलाइन अमेजॉन, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों से शॉपिंग करने पर No cost EMI की सुविधा मिलती है।
- इस क्रेडिट कार्ड में बिल भुगतना को दोस्तों के साथ विभाजित (Split) करने की भी सुविधा मिलती है।
Slice Credit Card Fee/Charge –
स्लाइस क्रेडिट कार्ड से जुड़ी Fee/ charge की जानकारी नीचे टेबल में देखें:
कार्ड फीस / जॉइनिंग फीस | 0 |
वार्षिक शुल्क (Annual Fee) | 0 |
कार्ड रिप्लेसमेन्ट फीस | ₹500 |
ATM से कैश निकालने की फीस | ₹50 |
इसे भी पड़ें: Amazon Pay ICICI Credit Card: के फायदे, Offers, Discounts on Shopping
Slice Credit Card Limit | क्रेडिट लिमिट –
स्लाइस क्रेडिट कार्ड की लिमिट 2,000 से 10 लाख रुपये तक है। यह लिमिट आवेदक के क्रेडिट स्कोर/ सिबिल स्कोर और मासिक आय (monthly income) पर निर्भर करती है। यदि स्लाइस क्रेडिट कार्ड के आवेदक की मासिक आय और सिबिल स्कोर अच्छा है तो उसे अधिक क्रेडिट लिमिट का कार्ड मिल सकता है।
Documents Required for Slice Credit Card | आवश्यक दस्तावेज –
स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिये निम्नलिखित दस्तावेज होना आवश्यक है:
- आधार कार्ड /वोटर आईडी कार्ड/ ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- बैंक एकाउंट
- बैंक पासबुक
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी आदि।
इसे भी पड़ें: SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Slice Credit Card Apply Online | स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिये ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया –
यदि आप स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले अपने मोबाइल में Sliceit एप डाउनलोड करना होगा। ध्यान रहे स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए ऐप का नाम Sliceit है। इस ऐप को एंड्रॉयड यूजर Google play store से और iOS यूजर App store से डाउनलोड कर सकते हैं। ऐप को डाउनलोड करने के बाद स्लाइस क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिये नीचे बताये गए Steps को फॉलो करे:
- अपने स्मार्टफोन में sliceit ऐप को ओपन करें और गूगल अकाउंट (Gmail id) से लॉगिन करें, फिर अपना मोबाइल नंबर डालें।
- अब आपके पास आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा। इस OTP को डालकर वेरीफाई करें।
- अब फॉर्म में अपना नाम डाल कर दी गई कैटेगरी से अपना प्रोफेशन (Student, Salaried, Freelancer) जो भी लागू हो Select करें।
- इसके बाद अपने बारे में पूरी जानकारी दर्ज करें अपना पैन कार्ड नंबर, एड्रेस प्रूफ डालें। अगर आप आधार कार्ड से अपना एड्रेस डालना चाहते हैं तो आधार कार्ड का नंबर डालकर एड्रेस को वेरीफाई करें।
- अब आप कल अपनी एक लाइव सेल्फी अपलोड करना होगा और अंत में “I agree” और Signature करके एप्लीकेशन सबमिट कर दे। आवेदन के वेरिफिकेशन में कुछ घंटों का समय लग सकता है।
- इसके बाद आप का Registration और KYC पूरा हो जाएगा और आपको Digital Card दे दिया जाएगा, जिससे आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं। आपका फिजिकल कार्ड कुछ दिनों में आपके घर Delivered हो जाएगा।
इसे भी पड़ें: UNI Pay 1/3rd Card 20 हजार से लेकर 6 लाख तक की क्रेडिट सीमा की सविधा देता है
Customer Care Details –
स्लाइस क्रेडिट कार्ड (Slice Credit Card) को use करने में यदि किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है या फिर आपकी कोई शिकायत है तो आप स्लाइस कस्टमर केयर से संपर्क कर सकते हैं:
Slice Customer Care Email id : help@sliceit.com
Slice Customer Care Number : +918047096430
FAQs:
Ques: Is slice card approved by RBI? | क्या स्लाइस कार्ड RBI द्वारा एप्रूव्ड है?
Ans: यह एक NBFC कम्पनी है जिसे RBI द्वारा लाइसेंस प्राप्त है।
Ques: How do I increase my slice limit? | स्लाइस लिमिट कैसे बढ़ा सकते है?
Ans: सिबिल स्कोर को बढ़ा कर।
Ques: What is the interest rate in SlicePay? | स्लाइस कार्ड की ब्याज दर
Ans: 12 महीनों के लिए, ईएमआई पर लगने वाला ब्याज 12-15% की सीमा में होगा। छह महीने के लिए, यह लेनदेन राशि के 6-8% के बीच होगा। ₹10,000 के बिल के लिए 12 महीने की ईएमआई योजना में, एपीआर (उधार लेने के लिए ली जाने वाली वार्षिक दर) कुल राशि पर ₹1,500 अतिरिक्त तक हो सकती है। हालांकि, यह ग्राहक और उनके खर्च के अनुसार बदलता रहता है।
Ques: Is SlicePay registered with RBI?
Ans: स्लाइस को NBFC के रूप में RBI से लाइसेंस प्राप्त है।
Ques: Who can get slice card? | स्लाइस कार्ड कैसे प्राप्त कर सकते है?
Ans: स्लाइस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर के स्लाइस कार्ड प्राप्त कर सकते है।
Ques : Is slice card lifetime free?
Ans: हाँ
Ques: How do I cancel my slice card?
Ans: आप स्लाइस की ईमेल आइडी पर ईमेल कर के या स्लाइस के कस्टमर केयर पर कॉल कर के इसे बंद करवा सकते है।
अगर हमारी दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो या आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें ताकि वह भी इस जरुरी जानकरी को प्राप्त करके लाभ उठा सकें, ऐसी और भी जरुरी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट Loancharcha.in को जरूर बुकमार्क करें, धन्यवाद 😊
Click Here – Slice Credit Card Apply Online
Recent Posts
- Instant loan without Cibil Score (Hindi)
- Urgent Loan with Bad Credit in India in Hindi
- महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- Agneepath Yojana 2022 | अग्निपथ योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
- सुकन्या समृद्धि योजना 2022 | Sukanya Samriddhi Yojana
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- Ujjwala Yojana 2.0: फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऐसे करें आवेदन
- PM Kisan Samman Nidhi 2022, PM kisan gov in registration @pmkisan.gov.in
- PM Kisan eKYC Update 2022: ऐसे करें तुरंत eKYC घर बैठे
Categories
Personal Loan
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- (2022) Bank Se Loan Kaise Le | पूरी जानकारी
- Bajaj Finserv Personal Loan kaise Le
- Axis Bank Personal Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, ब्याज दर
- HDFC Bank Personal Loan: अप्लाई कैसे करें, फीचर्स, फायदे
- SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents
Cards
- (2022) ICICI Platinum Chip Credit Card Review in Hindi
- (2022) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी
- (2022) UNI Pay 1/3rd Card Review in Hindi | पूरी जानकारी
- (2022) Bajaj Finance Card Details | पूरी जानकारी
- Flipkart Axis Bank Credit Card Online कैसे अप्लाई करें ?
- Amazon Pay ICICI Credit Card (2022)
- SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Loan App
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- (2022) CashBean loan कैसे लें? | पूरी जानकारी
- PhonePe Loan Kaise Milta Hai? | पूरी जानकारी
- Paytm App Se Personal Loan Kaise Le Hindi | पेटीएम से लोन कैसे लें ?
- MoneyTap Loan कैसे लें ?
- PaySense App से लोन कैसे लें ?
- (2022) Truecaller Loan कैसे अप्लाई करें? पूरी जानकारी
- (2022) PayMe India से लोन कैसे लें | पूरी जानकारी
- MPokket App से ₹30000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें ?
- (2022) Umang Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?