HDFC Home Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, लाभ, ब्याज दरें

HDFC Home Loan

HDFC Home Loan कम ब्याजदर पर मिलने वाला होम लोन है जो HDFC Ltd. ने लोगों के आपने घर के सपने को पूरा करने के लिए शुरू किया है। आज के इस आर्टीकल में हम इस home loan से सम्बंधित सभी तथ्यों के बारे में बताएँगे इसलिए सब कुछ जानने के लिए इस आर्टीकल को अंत तक अवश्य पढ़े।

इसे भी पढ़े: SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस

HDFC Home Loan क्या है?

HDFC Home Loan एक बहुत ही किफ़ायती होम लोन है जो HDFC Ltd. द्वारा योग्य लोन आवेदकों को प्रदान की जाती है। यह होम लोन 6.70% के प्रति वर्ष की शुरुआती ब्याजदर पर 30 साल तक की लम्बी अवधि के लिए ली जा सकती है, जो ग्राहकों के लिए बहुत ही सुविधाजनक और लाभकारी है। यह होम लोन Salaried और Self-Employed दोनों वर्ग के लिए डिज़ाइन किया गया है।

भारत सरकार से जुड़ कर एचडीएफसी बैंक अपने एचडीएफसी होम लोन के आवेदकों को प्रधान मंत्री आवास योजना (PMAY) के अंतर्गत 2.67 लाख तक का लाभ भी प्रदान करती है, जो की आवेदक के लिए बहुत किफ़ायती सिद्ध होता है।    

HDFC Home Loan की विशेषतायें और लाभ क्या हैं?

• इस होम लोन के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की लोन सुविधाएँ है जिनको आवेदकों की परिस्थितियों को ध्यान में रख कर डिज़ाइन किया गया है।

• आवेदकों की आवश्यकताओं के अनुकूल विभिन्न प्रकार के पुनःभुगतान के विकल्प है जो ग्राहकों के लिए सुविधाजनक हैं।

• कुछ विशेष लोन योजनाओं के अंतर्गत महिलाओं के लिए 0.05% व्याजदर पर छूट भी दी जाती है।

• भारतीय सेना के कर्मचारीयों के लिए विशेष लोन की व्यवस्था है।

HDFC Home Loan की पात्रता मापदंड क्या है?

ऐसे कई सारे पात्रता मापदंड के कारक हैं जिन्हें आधार बना कर एचडीएफसी ltd. होम लोन के लिए आने आवेदनों का मूल्यांकन करती है। हम नीचे दिए गए टेबल की सहायता से उन सभी पात्रता मापदंडों का सारांश आपको बताएँगे:

पात्रताकारकआवेदक (salaried और self-employed)
आयु21 – 65 वर्ष
न्यूनतमआय10,000 प्रति माह (for salaried) 2 लाख वर्ष (for self-employed)
राष्ट्रीयताभारतीय
Credit score750 से अधिक (for both salaried and self-employed)
सम्पत्तिख़रीदी जाने वाली सम्पत्ति का बाजारदर, अवस्था, स्थिति (location) इत्यादि

इसे भी पढ़े: What is SBI e-Mudra Loan, How to Apply for SBI e-Mudra Loan?

HDFC Home Loan से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण?

इस होम लोन से सम्बंधित कुछ अन्य महत्वपूर्ण तथ्य निम्नलिखित है:

लोनकीअवधिअधिकतम 30 वर्ष के लिए
लोनकीराशिसम्पत्ति मूल्य का 90% तक
व्याजदर6.70% से 8.00% तक
अन्यशुल्कयाचार्ज3000+tax (for salaried) 5000+tax (for self-employed

HDFC Home Loan के आवेदन के लिए कौन से दस्तावेज आवश्यक हैं?

निम्नलिखित दस्तावेज की सूची HDFC Home लोन ले आवेदन के लिए आवश्यक है:

1. आयकाप्रमाण:

वेतनभोगी (salaried)स्वनियोजित (self-employed)
अंतिम 6 महीने का बैंक स्टेट्मेंटअंतिम 3 वर्ष की आय का प्रमाण
3 महीने का सैलरी स्लिपCA द्वारा मान्यता प्राप्त IT returns
Appointment Letter from employerCA द्वारा मान्यता प्राप्त लाभ तथा हानि के दस्तावेज
वर्तमान फ़ॉर्म 16 या IT Returnsअंतिम 6 महीने का business बैंक स्टेट्मेंट अंतिम 6 महीने का व्यक्तिगत बैंक स्टेट्मेंट

2. KYC काप्रमाण:

• वोटर ID कार्ड

• पासपोर्ट

• आधार कार्ड

• पैन कार्ड

• ड्राइविंग लाइसेन्स

3. सम्पत्तिसेसम्बन्धितदस्तावेज:

• विक्रेता या developer को किए गए प्रारम्भिक भुगतान राशि की रसीद

• सम्पत्ति agreement letter

• सम्पत्ति के दस्तावेज

4. अन्यआवश्यकदस्तावेज:

निम्न दस्तावेज के original और एक xerox copy पेश करना अनिवार्य है:

• सम्पत्ति की खरीद में स्वयं के योगदान का प्रमाण

• रोज़गार का प्रमाण

• कोई अन्य लोन ना होने का प्रमाण

• पिछले 6 महीने का बैंक स्टेट्मेंट

• हस्ताक्षर के साथ पासपोर्ट size फ़ोटो

• Processing fee के लिए बैंक के नाम पर चेक

HDFC Home Loan के लिए आवेदन कैसे करें?

HDFC Home लोन के लिए ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन दोनों ही तरीक़ों से आवेदन किया जा सकता है। दोनों हीं प्रक्रिया नीचे बतायी गयी है:

Online Application:

निम्न चरणों का पालन कर आप HDFC Home लोन के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं:

• सबसे पहले HDFC के अधिकारिक वेबसाइट को खोलें।

• विंडो में आने वाले विकल्पों में से borrow के विकल्प को चुने और उसके बाद home loan पर क्लिक करे।

• अगला पेज खुलने पर नीचे दिए गए विकल्प Apply online पर क्लिक करे और अगले विंडो पर जाएँ।

• अब ऑनलाइन application form में पूछे गए जानकारियों को भर कर फ़ॉर्म submit करें।

• इस प्रकार ऊपर बताए गए चरणों का पालन कर आप आसानी से HDFC home लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Offline application:

आप direct बैंक के ब्रांच में जाकर भी HDFC home लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बैंक के ब्रांच पर लोन department executive से होम लोन आवेदन के लिए सहायता ले सकते हैं या HDFC home लोन के customer care से सहायता ले सकते हैं।

HDFC Home लोन के Application Status को कैसे देखें?

• HDFC के अधिकारिक वेबसाइट के application पेज पर जाए या यहाँ क्लिक करे।

• नए खुलने वाले पेज में अपने home लोन login details- user ID और password भरें।

• अब सबमिट बटन क्लिक करें और इस प्रकार आप अपने home लोन के application status को देख सकते हैं।

इसे भी पढ़े: SBI Business Loan: How to Apply, Eligibility, Documents, Interest Rates

बैंक को Home लोन से सम्बंधित जानकारी के लिए कैसे सम्पर्क करें?

बैंक को निम्न बताए गए सम्पर्क विवरण की सहायता से सम्पर्क किया जा सकता है:

1. Toll-free नम्बर: 1800 258 38 38 और 1800 22 40 60

2. Corporate office नम्बर: +91 (22) 6663 6000

3. Number to give miscall: +91-9289200017

4. आप यहाँ क्लिक करके अपने शहर के HDFC सम्पर्क नम्बर को प्राप्त कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: KreditBee App क्या है और KreditBee से Loan कैसे ले

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

HDFC home लोन की अधिकतम भुगतान अवधि क्या है?

उत्तर: यह होम लोन अधिकतम 30 वर्षों के लिए प्राप्त किया जा सकता है।

लोन की कार्यवाही में सह-आवेदक रखने के क्या लाभ हैं?

उत्तर: अपने आवेदन में सह-आवेदक को जोड़ने से अधिक राशि का लोन लिया जा सकता है और अगर एक महिला सह-आवेदक हो तो ब्याजदर में भी छूट मिल सकती है।

HDFC home लोन के EMI कब से शुरू होता है?

उत्तर: इस होम लोन के EMI का भुगतान लोन मिलने वाले महीने के बाद वाले महीने से शुरू कर देना अनिवार्य है। उदाहरण के लिए यदि आपको मई महीने में लोन प्राप्त हुआ तो आपका EMI जून महीने से शुरू हो जाएगा।

HDFC home loan के लिए EMI कैसे calculate कर सकते हैं?

उत्तर: यह हमेशा लाभकारी होता है यदि आवेदक अपने EMI की गणना पहले से कर ले। क्योंकि यह व्यक्ति को उनके आर्थिक अवस्था से अवगत करती है और उसका सही प्रबंधन करने में सहायता करती है। यहाँ क्लिक करके आप अपने लोन के EMI को आसानी से calculate कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *