Axis Bank Net Banking: क्या है, साइन उप और लॉग इन कैसे करें, फ़ायदे, नुक़सान

Axis Bank Net Banking

आज के समय में भारत में बहुत से छोटे बड़े निजी और सरकारी बैंक अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उनमें से ही एक नाम एक्सिस बैंक की है जो प्राइवेट बैंकिंग में जाना माना नाम है। बदलते समय के अनुसार बैंकिंग करने का तरीका भी बदला है और Axis Bank ने अपने कस्टमर्स को बहुत सी नई नई सुविधाएं दी हैं। उन्हीं में से एक सुविधा है इंटरनेट बैंकिंग की जिसके माध्यम से खाताधारक घर बैठे ही अपने कंप्यूटर व मोबाइल द्वारा अपनी register I’d लॉगिन करके इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा द्वारा अपने खाते को ऑपरेट कर सकता है और Axis Bank Net Banking की सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इस लेख के द्वारा हम आपको axis bank internet banking कैसे की जाए, इसके क्या लाभ हैं और एक्सिस बैंक अपने खाताधारकों को इंटरनेट बैंकिंग की कौन-कौन सी सुविधाएं हैं ये सभी जानकारियां देंगे।

इसे भी पढ़े: HDFC Home Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, लाभ, ब्याज दरें

Axis Bank Net Banking क्या है?

निजी बैंक और सरकारी बैंक दोनों ही अपने खाताधारकों को लगभग एक समान सुविधाएं देते हैं। लेकिन जब कस्टमर सर्विस की बात आती है तब निजी बैंक सरकारी बैंकों के मामले में कहीं आगे निकल जाते हैं। निजी बैकिंग के सेक्टर में बढ़ते कंपटीशन की वजह से सभी बैंक कस्टमर को अपनी और आकर्षित करने के लिए तरह-तरह की सर्विस और सुविधाएं देते हैं जिससे खाताधारक उन बैंकों की ओर आकर्षित होते हैं।

Axis Bank अपने खाताधारकों को ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग करने की सुविधा 24 घंटे देती है। जिससे खाताधारक बैंकिंग के सारे काम घर बैठे ऑनलाइन आसान तरीके से कर सकते है। Axis Bank Net Banking सुविधा लेने के लिए कुछ आसान स्टेप्स हैं जिनमें एक्सिस बैंक के खाता धारक साइन अप करके इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।

Axis Bank Net Banking साइन अप कैसे करें

एक्सिस बैंक अपने खाताधारकों को कुछ आसान स्टेप्स में इंटरनेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन सुनिश्चित करता है। जिसकी सुरक्षा एडिशनल टू स्टेप्स ऑथेंटिकेशन सिस्टम से सुनिश्चित होती है। नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके एक्सिस बैंक के ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग में साइन अप करने के लिए सबसे पहले एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके लिए गूगल सर्च इंजन पर Axis Bank Net Banking टाइप करके उस पर क्लिक करना होगा। जिससे आप एक्सिस बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर साइन अप करने की सारी डिटेल्स दी होंगी। Axis Bank Net Banking में साइन अप करने के कुछ इजी स्टेप्स है,

• रिटेल / एग्री-रूरल, NRI कस्टमर्स के लिए

• अपना यूजर आईडी या मोबाइल नंबर एंटर करके इंडिया या इंटरनेशनल में से कोई एक ऑप्शन सिलेक्ट करके प्रोसीड पर क्लिक करना होगा।

• जिसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जिस पर पूछी गई एटीएम कार्ड की सभी डिटेल्स भरें।

• जिस पर क्लिक करने के बाद ओटीपी एंटर करने का ऑप्शन आएगा जो आपके मोबाइल नंबर पर आयेगा।

• ओटीपी इंटर करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां पर आपको पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन दिखेगा। जहां पर पासवर्ड सेट हो जाएगा।

• यह सारी प्रोसेस कंप्लीट करने के बाद Axis Bank Net Banking का यूजर आईडी और पासवर्ड सेट हो जाएगा।

• एक्सिस बैंक खाता धारक की user-id वेलकम लेटर और चेक बुक पर 9 अंकों में लिखी हुई संख्या होती है।

• यदि आपके पास चेक बुक नहीं है तो आप रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से CustID for savings account टाइप करके या फिर यदि आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो CustIDCC टाइप करने के बाद क्रेडिट कार्ड के आखिरी 4 डिजिट लिख कर 56161600 पर मैसेज भेज दे जिससे आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस द्वारा आपका कस्टमर आईडी आ जाएगा।

• यह सुनिश्चित कर लें कि आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक है और यदि लिंक नहीं है या आप ने लिंक किया हुआ नंबर बदल दिया है तो अपने नजदीकी एक्सिस बैंक एटीएम में जाकर रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर अपडेट टू रजिस्टर पर क्लिक करके अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर या अपडेट कर दें या फिर अपने नजदीकी एक्सिस बैंक की शाखा में भी जाकर अपना मोबाईल नंबर रजिस्टर या अपडेट कर कर सकते हैं।

• यदि आप एन आर आई हैं तो पासवर्ड जनरेट करने के लिए आप अपने क्रेडिट कार्ड का उपयोग कर सकते हैं या अपने पासपोर्ट नंबर, डेट ऑफ बर्थ और पिन कोड द्वारा केवाईसी करवा सकते हैं।

• वो खाताधारक जिनके पास डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड नहीं है वह पिन कोड के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो उनके रजिस्टर पते पर आ जाता है।

सारी जानकारियां पढ़ कर सभी इंफॉर्मेशन फील कर दें उस के बाद लॉगइन आईडी और पासवर्ड जनरेट हो जाता है।

इसे भी पढ़े: SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस

Axis Bank Net Banking लॉग इन करने के लिए

एक्सिस बैंक नेट बैंकिंग पर साइन अप करने के बाद आप बाद में कभी भी अपने कंप्यूटर या मोबाइल पर यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगइन करके मनी ट्रांजैक्शन, मनी ट्रांसफर और लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।यूजर आईडी और पासवर्ड द्वारा साइन इन करके बैंकिंग से जुड़े सारे काम करने के कुछ इजी स्टेप्स है,

• गूगल सर्च बॉक्स में जा कर Axis Bank Net Banking टाइप कर के क्लिक करें, जिससे सबसे ऊपर एक्सिस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट आएगी उस पर क्लिक करके उसे खोल लें।

Axis Bank Net Banking वेबसाइट के होम पेज पर लॉगइन का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके आप लॉगइन पेज पर पहुंच जाएंगे।

इस पेज पर Axis Bank Net Banking Login Form खुलेगा जहां पर यूजर आईडी, डेबिट कार्ड और mPIN जैसे 3 तरह से लॉगइन करने के ऑप्शन दिखेंगे।

• Axis Bank Login with User ID

• Axis Bank Login with Debit Card

• Axis Net Banking Login with mPIN

• Axis Bank Login with User ID पर लॉगइन करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर कर के लॉगिन पर क्लिक करें।

• Axis Bank Login with Debit Card ऑप्शन से लॉगिन करने के लिए अपना डेबिट कार्ड नंबर और आखिरी के 4 अंक सीसी इंटर करने के बाद कैप्चा फिल करके एंटर पर क्लिक करें।

• Axis Net Banking Login with mPIN में लॉगिन करने के लिए यूजर आईडी की जगह कस्टमर आईडी जो पासबुक पर लिखी होती है या रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर इंटर करके लॉगइन पन क्लिक करें।

इस तरह से आप Axis Bank की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Net Banking के लिए Login कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: KreditBee App क्या है और KreditBee से Loan कैसे ले

Axis Bank Net Banking के चार्जेस

एक्सिस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के प्रकार के हिसाब से ट्रांजैक्शन शुल्क देना पड़ता हैं। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की कुछ लिमिट भी होती है जिसकी जानकारी नीचे दी गई है।

NEFT

इसमें ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं होती।

NEFT में ट्रांजैक्शन चार्जेस ढाई लाख रुपयों के  Rs.25 देना पड़ता है।

RTGS

₹200000 से अधिक का ट्रांजैक्शन करने के लिए इस सर्विस का उपयोग किया जाता है जिसकी कोई लिमिट नहीं होती।

RTGS पर ट्रांजैक्शन शुल्क नहीं देना पड़ता।

IMPS

दो लाख से कम रुपयों के ट्रांजैक्शन के लिए इसका उपयोग किया जाता है।

MPS सर्विस का उपयोग करके ट्रांजैक्शन करने पर 1,000 रुपयों पर सर्विस शुल्क Rs.2.50,

Rs.1,000 से Rs.1 लाख तक Rs.5 Rs,

1 लाख-Rs से 2 लाख तक Rs.15

इसे भी पढ़े: SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents

Axis Bank Net Banking के फायदे

Axis Bank Net Banking सर्विस लेने के बहुत से फायदे होते हैं एक्सिस बैंक द्वारा दी जाने वाली कुछ सुविधाएं,

• घर बैठे ही आप मोबाइल या कंप्यूटर पर नेट बैंकिंग का उपयोग करके अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं

• लैपटॉप या मोबाइल द्वारा घर या ऑफिस से ही कहीं दूर बैठे व्यक्ति को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। और RTGS या NEFT ऑनलाइन कहीं पर भी कर सकते हैं।

Axis Bank Net Banking के द्वारा आसानी से किसी भी ईकॉमर्स वेबसाईट से ऑनलाइन शॉपिंग करके ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।

Axis Bank Net Banking का उपयोग करके डीटीएच बिल, इलेक्ट्रिसिटी बिल, मोबाइल बिल, गैस बिल और अपने अन्य  प्रकार के सभी बिल भर सकते हैं। और घर बैठे ही शेयर मार्केट मैं इन्वेस्ट कर सकते हैं और किसी भी शेयर को खरीद या बेच सकते हैं।

Axis Bank Net Banking का उपयोग करके आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर किसी भी ट्रेन का टिकट, बस का टिकट, हवाई जहाज का टिकट खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़े: SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

Axis Bank Net Banking के नुकसान

हर चीज के दो पहलू होते हैं यदि उससे कुछ फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं। ठीक ऐसा ही एक्सिस बैंक इंटरनेट सर्विस का उपयोग करने पर भी होता है यदि आपको अच्छी तरह से इंटरनेट का उपयोग करना नहीं आता और आपके मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर सिक्योर इंटरनेट कनेक्शन नहीं है तो आपको इंटरनेट बैंकिंग यूज़ करने से नुकसान भी हो सकते हैं। हैकर्स इंटरनेट बैंकिंग सर्विस यूजेस की लापरवाही और कम जानकारी का फायदा उठाकर उन्हें ठगने का प्रयास करते हैं और इसमें कई बार सफल भी हो जाते हैं। इसलिए आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि किसी भी अनजान शख्स को या किसी भी मैसेज या ईमेल द्वारा पूछे गए एटीएम पिन या यूजर आईडी ना बताएं और अपने मोबाइल फोन और कंप्यूटर को पासवर्ड द्वारा सिक्योर रखें जिससे कोई भी व्यक्ति आपके बैंकिंग डिटेल्स ना जान पाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *