SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

Hello दोस्तों क्या आपको अपनी किसी वित्तीय जरूरत को पूरा करने के लिए बैंक से लोन (Loan) लेने की जरूरत है? अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) से लोन लेना चाहते हैं, तो आपके मन में पहला सवाल यह होगा कि एसबीआई से पर्सनल लोन कैसे प्राप्त कर सकते हैं? इसके लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स (Documents) क्या होते हैं? ब्याज दर (Interest Rate) क्या है? तथा कितनी धनराशि (Amount) तक अधिकतम लोन लिया जा सकता है? तो आज हम जानेंगे इसी के बारे में विस्तार से –
एसबीआई भारत का सबसे बड़ा और सबसे भरोसेमंद बैंक माना जाता है। एसबीआई कई प्रकार के पर्सनल लोन देता है जिसमें एसबीआई पेंशन लोन, एसबीआई एक्सप्रेस लोन, सिक्योरिटीज पर लोन, एसबीआई क्विक पर्सनल लोन आदि। आप अपनी जरूरत के अनुसार एसबीआई से पर्सनल लोन ले सकते हैं।
SBI Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Interest Rates,
SBI Personal Loan: योग्यता
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ नियम एवं शर्ते हैं। जिसे हम पर्सनल लोन लेने की योग्यता भी कहते हैं जो कि इस प्रकार से है।
- पर्सनल लोन लेने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- पर्सनल लोन लेने के लिए भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) में आपका अकाउंट होना आवश्यक है।
- पर्सनल लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर काफी बेहतरीन होना चाहिए।
- अगर आप नौकरी पेशा है तो आप की मासिक सैलरी कम से कम 15 हजार अवश्य होनी चाहिए।
SBI Personal Loan : आवश्यक दस्तावेज (Documents)
भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) से पर्सनल लोन लेने के लिए कुछ दस्तावेज की जरूरत होती है। बिना इनके आपको स्टेट बैंक से पर्सनल लोन नहीं मिल सकता है। पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज इस प्रकार से हैं।
- आवेदक के बैंक खाते का विवरण
- आवेदक की मासिक आमदनी का विवरण
- आवेदक का पहचान प्रमाण पत्र
नोट : यदि आपका पहले से ही भारतीय स्टेट बैंक में खाता है तो आपको बहुत कम दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी क्योंकि ऐसी स्थिति में बैंक के पास पहले से ही आप का डाक्यूमेंट्स रहता है।
SBI Personal Loan: अधिकतम और न्यूनतमसीमा ( Loan Limit)
अगर आप एसबीआई से पर्सनल (SBI Personal Loan) लोन लेना चाहते हैं तब सबसे पहले यह जाना बेहद जरूरी है कि एसबीआई द्वारा अधिकतम और न्यूनतम कितनी धनराशि का व्यक्तिगत लोन (SBI Personal Loan) लिया जा सकता है।
एसबीआई से दो प्रकार का पर्सनल लोन लिया जा सकता है – सावधि ऋण व ओवरड्राफ्ट ऋण।
SBI Personal Loan: सावधिऋण
इसे सावधि या टर्म लोन भी कहते हैं। अगर आप सावधि लोन लेना चाहते हैं तब आप न्यूनतम 25 हजार का पर्सनल लोन ले सकते हैं तथा अधिकतम 20 लाख तक का पर्सनल लोन इसके तहत लिया जा सकता है।
SBI Personal Loan: ओवर ड्राफ्ट ऋण
अगर आप अपने बैंक खाते पर ओवरड्राफ्ट के माध्यम से लोन लेना चाहते हैं, तो यहां से आप को न्यूनतम 5 लाख और अधिकतम 20 हजार की धनराशि का लोन ले सकते है।
SBI Personal Loan: पर्सनल लोन भुगतान की अवधि
अगर आप स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से लोन या फिर ओवरड्राफ्ट लोन देते हैं तो आपको अपने लोन का भुगतान कम से कम 6 महीने में करना होगा। एसबीआई द्वारा लिया गया पर्सनल लोन अधिकतम 6 साल में चुकाया जा सकता है।
पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
एसबीआई से पर्सनल लोन लेने के लिए एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सीधे ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। आप एसबीआई के योनो ऐप के माध्यम से भी ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें कि एसबीआई द्वारा मिलने वाले पर्सनल लोन पर किसी भी प्रकार का प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगता है।
एसबीआई पर्सनल लोन ब्याज दर
एसबीआई पर्सनल लोन के लिए ब्याज दर के रूप में आपको सालाना, लोन ली गई धनराशि का 8.5% ब्याज दर के साथ भुगतान करना होता है। आप आसान किस्तों में अपने लोन को चुका सकते हैं। एसबीआई द्वारा मिलने वाले लोन में शुरुआत के 3 महीने पर मोरटोरियम शामिल होता है। इसके तहत 3 महीने तक आपको ईएमआई जमा नहीं करने पर एसबीआई द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी, लेकिन 3 महीने से अधिक समय बीतने पर एसबीआई लोन लेने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही कर सकता है।
Recent Posts
- Instant loan without Cibil Score (Hindi)
- Urgent Loan with Bad Credit in India in Hindi
- महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- Agneepath Yojana 2022 | अग्निपथ योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
- सुकन्या समृद्धि योजना 2022 | Sukanya Samriddhi Yojana
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- Ujjwala Yojana 2.0: फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऐसे करें आवेदन
- PM Kisan Samman Nidhi 2022, PM kisan gov in registration @pmkisan.gov.in
- PM Kisan eKYC Update 2022: ऐसे करें तुरंत eKYC घर बैठे
Categories
Personal Loan
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- (2022) Bank Se Loan Kaise Le | पूरी जानकारी
- Bajaj Finserv Personal Loan kaise Le
- Axis Bank Personal Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, ब्याज दर
- HDFC Bank Personal Loan: अप्लाई कैसे करें, फीचर्स, फायदे
- SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents
Cards
- (2022) ICICI Platinum Chip Credit Card Review in Hindi
- (2022) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी
- (2022) UNI Pay 1/3rd Card Review in Hindi | पूरी जानकारी
- (2022) Bajaj Finance Card Details | पूरी जानकारी
- Flipkart Axis Bank Credit Card Online कैसे अप्लाई करें ?
- Amazon Pay ICICI Credit Card (2022)
- SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Loan App
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- (2022) CashBean loan कैसे लें? | पूरी जानकारी
- PhonePe Loan Kaise Milta Hai? | पूरी जानकारी
- Paytm App Se Personal Loan Kaise Le Hindi | पेटीएम से लोन कैसे लें ?
- MoneyTap Loan कैसे लें ?
- PaySense App से लोन कैसे लें ?
- (2022) Truecaller Loan कैसे अप्लाई करें? पूरी जानकारी
- (2022) PayMe India से लोन कैसे लें | पूरी जानकारी
- MPokket App से ₹30000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें ?
- (2022) Umang Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?
My lone
Jadbar 102
Abdul
Besnes
Loan
I am growth my business,so want to loans