PNB Net Banking के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

PNB Internet Banking

पंजाब नेशनल बैंक में यदि आपका सेविंग, करंट, जॉइंट या कॉरपोरेट अकाउंट है या आप अकाउंट खुलवाने के बारे में सोच रहे हैं। तो PNB Net Banking की जानकारी आपके बहुत काम आने वाली है। क्योंकि सभी सरकारी और निजी बैंकों की तरह ही पंजाब नेशनल बैंक भी बैंकिंग के सभी सुविधाएं नेट बैंकिंग के द्वारा ऑनलाइन अपने खाताधारकों को दे रहा है।

पंजाब नेशनल बैंक के Net Banking से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे, पीएनबी नेट बैंकिंग क्या है? पीएनबी नेट बैंकिंग के फीचर्स क्या है? पीएनबी नेट बैंकिंग कौन-कौन ले सकता है, पीएनबी नेट बैंकिंग में लॉगिन कैसे करें पीएनबी नेट बैंकिंग लेने से कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं। इन सभी बातों की जानकारी नीचे दी गई है, जिन को सही क्रम में उपयोग करके आप पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का लाभ लेकर घर बैठे ही लैपटॉप या कम्प्यूटर द्वारा बैंकिंग की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

Punjab National Bank Net Banking के बारे में जानने से पहले पंजाब नेशनल बैंक के बारे में जान लेना आवश्यक है,

इसे भी पढ़े: HDFC Net Banking Login के लिए रजिस्टर कैसे करें, इसके क्या लाभ है

PNB Net Banking

Punjab National Bank की जानकारी

Punjab National Bank आजादी से पहले ही भारत में अपनी सेवाएं दे रहा है। यह बैंक वर्तमान में भारतीय निजी बैंकों में बिजनेस बैंकिंग में दूसरे नंबर पर आता है। Punjab National Bank जिसे शॉर्ट में PNB Bank के नाम से जाना जाता है, प्राइवेट सेक्टर का जाना माना राष्ट्रीय स्तर का भारतीय बैंक है।

 निजी सेक्टर के अन्य बैंकों की तरह ही पीएनबी बैंक भी अपने खाता धारकों को बैंकिंग से जुड़ी हर तरह की सेवाएं देता है जैसे, सेविंग बैंक अकाउंट, जॉइंट बैंक अकाउंट, करंट बैंक अकाउंट और बिजनेस बैंक अकाउंट जैसे खाता खोलने की सुविधा देता है।

PNB Bank अपने खाताधारकों को कॉरपोरेट लोन, पीएनबी सहयोग लोन, पर्सनल लोन, डिपॉजिट अकाउंट और क्रेडिट कार्ड जैसी बहुत सी सुविधाएं देती है। यह सभी सुविधाएं बैंक की शाखा के अलावा ऑनलाइन नेट बैंकिंग के द्वारा भी पीएनबी बैंक द्वारा दी जाती हैं। इसके अलावा भी बहुत सी सुविधाएं हैं जिन के बारे में आप पीएनबी की ऑफिशियल वेबसाइट या बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर उनके बारे में पता कर सकते हैं।

PNB Net Banking में रजिस्टर कैसे करें

पीएनबी बैंक ने अपने सभी खाताधारकों के लिए बैंकिंग आसन बनाने के लिए उन्हें नेट बैंकिंग की सुविधा दी है, जिससे पीएनबी के खाता धारक PNB Net Banking रजिस्टर करके नेट बैंकिंग की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं। जिसके लिए उन्हें पीएनबी बैंक की शाखा में जाना भी नहीं करना पड़ता। पीएनबी नेट बैंकिंग में रजिस्टर कैसे करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है,

  • PNB Bank के खाताधारक अपने लैपटॉप या कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउजर पर जाकर पीएनबी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट खोलें जिसके लिए उन्हें https://netbanking.netpnb.com लिखकर सर्च करना होगा। जिससे पंजाब नेशनल बैंक की आधिकारिक वेबसाइट का पेज खुल जायेगा।
  • इस पेज पर आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे रिटेल इंटरनेट बैंकिंग और कॉर्पोरेट इंटरनेट बैंकिंग यदि आपके पास सेविंग अकाउंट, ज्वाइंट अकाउंट और पर्सनल अकाउंट है तो आप रिटेल इंटरनेट बैंकिंग पर क्लिक करें, यदि आपके पास बिजनेस अकाउंट या कॉर्पोरेट अकाउंट है तो आप कॉर्पोरेट इन्टरनेट बैकिंग पर सिलेक्ट करें।
  • यदि आपने रिटेल इंटरनेट बैंकिंग के ऑप्शन का चुनाव किया है तो इस पर क्लिक करने के बाद आप पीएनबी बैंक के रिटेल इंटरनेट बैंकिंग के पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • इस पेज पर नए यूजर्स के रजिस्ट्रेशन के लिए लॉगइन और न्यू यूजर के ऑप्शन दिखेंगे।
  • यूज़र आईडी बैंक पासबुक में लिखी होती है यदि बैंक पासबुक आपके पास नहीं है तो आप नो योर यूजर आईडी पर क्लिक करके आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • इस पेज में आप अपना बैंक अकाउंट नंबर, अपनी डेट ऑफ बर्थ या पैन कार्ड की डिटेल डाल कर वेरीफाई पर क्लिक करें जिससे आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • आपके खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को डालकर वेरीफाई करें। जिससे आपका यूजर आईडी स्क्रीन पर आ जाएगा।

यह बात हो गई यूजर आईडी जानने की अब अब जानते हैं रजिस्टर कैसे करें,

  • PNB Bank के पेज को फिर से शुरुआत से खोलें, और न्यू यूजर पर क्लिक करें जिससे अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज पर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर डालकर रजिस्ट्रेशन फॉर इंटरनेट बैंकिंग सिलेक्ट कर के वेरीफाई पर क्लिक करें।
  • जिससे बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को सही जगह पर भर कर कंटिन्यू पर क्लिक करें जिससे आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • इस पेज पर पूछी गई आप के पीएनबी क्रेडिट कार्ड की जानकारी और एटीएम पिन एंटर करें।
  • सबसे आखरी स्टेप में आप अपना पासवर्ड दिए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके सेट कर सकते हैं। यहां दो तरह के पासवर्ड सेट करने का ऑप्शन होगा पहला लॉगिन पासवर्ड, दूसरा ट्रांजैक्शन पासवर्ड ये दोनों पासवर्ड अलग-अलग सेट करें।
  • अब आप टर्म्स एंड कंडीशन को एक्सेप्ट कर के कंप्लीट रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें।
  • नेट बैंकिंग रजिस्ट्रेशन के सक्सेस का मैसेज लेपटॉप या कंप्यूटर डिस्प्ले पर दिख जाएगा।

यह बात हो गई PNB Internet Banking में रजिस्ट्रेशन की अब बात करते हैं, इस में लॉगिन के प्रोसेस की।

इसे भी पढ़ें: ICICI Bank Net Banking: कैसे रजिस्टर करे, फ़ायदे, और चार्जेज़

PNB Internet Banking में लॉगिन का प्रोसेस

PNB Net Banking में लॉगइन के लिए यूजर आईडी और पासवर्ड तो अपने सेट कर लिया। अब आपको बताते हैं कि लोगिन कैसे करें, लॉगइन के लिए नीचे दिए गए इंस्ट्रक्शंस स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप पीएनबी नेट बैंकिंग लॉगइन कर सकते हैं,

  • लैपटॉप या कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउजर पर पंजाब नेशनल बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट खोलें।
  • यहां पर आप अपना यूज़र आईडी इंटर करके कंटिन्यू पर क्लिक करें जिसे आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • यहां पर सेट की हुआ लॉगइन पासवर्ड एंटर करें और लॉगिन पर क्लिक करें। जिस के बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे सबमिट करके आप पीएनबी नेट बैंकिंग में लॉगिन हो जाएंगे।
  • पंजाब नेशनल बैंक का नेट बैंकिंग सर्वर इतना सुरक्षित है कि पहली बार लोगिन करने पर यह आपकी सिक्योरिटी और पुख्ता करने के लिए आप से 50 प्रश्नों के सेट में से कोई 7 प्रश्न पूछता है। पूछे गए प्रश्नों को ध्यान से पढ़ कर आप किन्ही 7 प्रश्नों के उत्तर दीजिए क्योंकि भविष्य में कभी भी आप की जानकारी वेरीफाई करने के लिए आपने जिन 7 प्रश्नों को चुना है उनमें से किसी के भी उत्तर पूछे जा सकते हैं।

इन सभी इंस्ट्रक्शंस को फॉलो करने के बाद आप पीएनबी नेट बैंकिंग में लॉगिन हो गए हैं अब आप इसकी सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Amazon Pay ICICI Credit Card के लिए कैसे अप्लाई करें, इसकी विशेषता क्या है

PNB नेट बैंकिंग की सुविधाएं

PNB Net Banking में वह सभी सुविधाएं मिलती हैं जिन्हें आप पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में जाकर लेते हैं। मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी नीचे दी गई है,

  • घर बैठे ही आप पीएनबी की नेट बैंकिंग सुविधा द्वारा ऑनलाइन रेकरिंग अकाउंट, एफडी अकाउंट या पब्लिक प्राइवेट फंड अकाउंट ऑनलाइन खोल सकते हैं।
  • सभी तरह के बिल जैसे टेलीफोन बिल, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, डीटीएच बिल, मोबाइल पोस्टपेड बिल आप घर बैठे ऑनलाइन भर सकते हैं।
  • अकाउंट बैलेंस चेक करने के साथ-साथ भी म्यूचुअल फंड में ऑनलाइन इन्वेस्ट भी आप कर सकते हैं।
  • कहीं भी किसी को भी RTGS या NEFT के द्वारा सुरक्षित ऑनलाइन फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।
  • जारी किए गए चेक को ऑनलाइन देखने की सुविधा भी मिलती है, और चेक का पेमेंट भी रोका जा सकता है। नई चेक बुक के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।
  • होम लोन, बिजनेस लोन, पर्सनल लोन और नए क्रेडिट कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन भी PNB Net Banking के द्वारा किया जा सकता है।
  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट को कम या ज्यादा किया जा सकता  है।
  • पीएनबी नेट बैंकिंग के द्वारा बैंकिंग से जुड़े काम करने पर कुछ रीवार्ड प्वाइंट्स भी मिलते हैं जिन्हें आप रिडीम भी कर सकते हैं।

PNB नेट बैंकिंग से फंड ट्रांसफर कैसे करें

PNB नेट बैंकिंग के द्वारा पीएनबी अकाउंट से किसी दूसरे पीएनबी अकाउंट या अन्य किसी भी बैंक के अकाउंट में फंड ट्रांसफर किया जा सकता है।

  • फंड ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले PNB NET BANKING का यूजर आईडी और पासवर्ड पीएनबी के नेट बैंकिंग पोर्टल में लॉगिन करें।
  • मनी ट्रांसफर के लिए बेनेफिसरी जोड़ें, जिसके लिए जिस भी अकाउंट में मनी ट्रांसफर करना है, वह अकाउंट नंबर, बैंक का नाम, आईएफएससी कोड और अकाउंट होल्डर का नाम जोड़ना होता है।
  • बेनेफिशरी जोड़ने के बाद जो भी अमाउंट ट्रांसफर करना है वह अमाउंट भरें।
  • मनी ट्रांसफर की तारीख उसी दिन की होगी जब आप करेंगे। लेकिन यदि आप भविष्य में भी उसी अकाउंट में मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं उन्हें तो उसके लिए आप हफ्ते, महीने या साल के हिसाब से रूपए और तारीख सेट कर के सेव कर सकते हैं।
  • यह सभी प्रोसेस करने के बाद कंटिन्यू पर क्लिक करते ही किए जाने वाले मनी ट्रांसफर की डिटेल्स स्क्रीन पर खुल जाती है। जहां पर आप एक बार फिर भरी गई डिटेल्स को वेरीफाई करके सबमिट पर क्लिक करते हैं इस प्रकार आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जाता है।

PNB नेट बैंकिंग से फंड ट्रांसफर में लगने वाले चार्जेस

इसे भी पढ़ें: Money View Loan App क्या है, इससे 5 लाख रुपये तक का लोन घर बैठे कैसे ले

PNB नेट बैंकिंग से NEFT द्वारा ट्रांजेक्शन करने पर लगने वाला चार्ज,

  • 10000 रुपए से कम ट्रांजेक्शन पर NEFT Charge 2 रूपये + GST लगता है।
  • 10000 रूपए और 1 लाख के बीच ट्रांजेक्शन पर         NEFT Charge  4 रूपये + GST लगता है।
  • 1 लाख और 2 लाख के बीच ट्रांजेक्शन पर NEFT Charge 12 रूपये + GST लगता है।
  • 2 लाख से ऊपर ट्रांजेक्शन पर NEFT Charge          20 रूपये + GST लगता है।
  • IMPS Charges,
  • प्रति दिन 50000 रूपये तक IMPS Charge 5 रूपये + GST लगता है।
  • RTGS Charges,
  • 2 लाख से 5 लाख तक RTGS Charge 20 रूपये + GST लगता है।
  • 5 लाख से ऊपर RTGS Charge        40 रूपये + GST लगता है।

यदि आप पीएनबी नेशनल बैंक के मौजूदा खाताधारक हैं या खाता खुलवाने की सोच रहे हैं। तो हमारे द्वारा PNB Net Banking की जानकारी का उपयोग करके पंजाब नेशनल बैंक की नेट बैंकिंग की सभी सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकते हैं। आप इस जानकारी को अपने सगे संबंधियों और दोस्तों के साथ साझा करके उन्हें भी PNB Net Banking के लिए प्रेरित कर सकते हैं ताकि वह भी घर बैठे इस सुविधा का लाभ ले सकें।

इसे भी पढ़ें: Flipkart Axis Bank Credit Card क्या है, ये कैसे बनाए, पात्रता और इसके लाभ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *