Money View Loan App से 5 लाख तक का लोन घर बैठे कैसे लें ?

Money View Loan App

आज हम इंस्टेंट लोन देने वाले एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जो मिनिमम डॉक्युमेंट्स के साथ क्विक अप्रूवल  लोन देता है, जिसका नाम है Money View Loan ऐप। इस ऐप में आप ऑनलाइन पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जिसकी केवाईसी पूरी तरह ऑनलाइन डिजिटल प्रक्रिया से होती है। लोन अप्रूव होने के बाद अप्रूव की गई धन राशि आपके बैंक अकाउंट में तुरंत आ जाती है, इसकी ईएमआई भी डिजिटल ही आपके अकाउंट से ही कटती हैं।

अब आपके मन में सवाल होगा कि मनी व्यू एप क्या है? इसे कैसे और कहां से डाउनलोड करें? मनी व्यू ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट कौन-कौन से हैं और इस एप के द्वारा लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या क्या है, और भी बहुत से सवाल आपके मन में होंगे, आपके सभी सवालों के जवाब नीचे दिए गए हैं।

इसे भी पढ़े: KreditBee App क्या है और KreditBee से Loan कैसे ले

Money View Loan App

Money View Loan App क्या है:-

Money View Loan App Android Google Play Store और iOS app Store पर उपलब्ध एक इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है जिसे मुफ्त में डाऊनलोड किया जा सकता है। जिसकी शुरुआत 2014 में पुनीत अग्रवाल और संजय अग्रवाल ने की थी। जो डिजिटल केवाईसी के माध्यम से कुछ ही मिनटों में क्विक अप्रूवल के साथ लोन देती है। आप के द्वारा मांगी गई 10000 से ₹500000 तक की धन राशि बिल्कुल ही आसान प्रक्रिया व अप्रूवल के साथ कुछ ही मिनटों में आपके खाते में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

Money View Loan App

पूरी तरह से डिजिटल है जिस में बहुत से ऑप्शन रहते हैं जिनका उपयोग करके यूजर्स लोन की इंफॉर्मेशन, पर्सनल लोन इंस्टॉलमेंट रिमाइंडर, लोन अकाउंट बैलेंस जैसे बहुत से काम कर सकता है।

Money View Loan App की डिटेल्स क्या क्या हैं

मनी व्यू ऐप में आप 10,000 से लेकर ₹500000 तक के लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं जो आपके क्रेडिट स्कोर पर डिपेंड करता है और लोन की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल केवाईसी से होती है।

Money View Loan App कस्टमर्स को 16% से लेकर 39% तक के इंटरेस्ट रेट पर लोन देती है। जो उनके द्वारा लिए गए लोन की धनराशि और रीपेमेंट अवधि पर निर्भर करता है।

Money View Loan App से अप्रूव पर्सनल लोन की धनराशि पर 2% से लेकर 8% तक प्रोसेसिंग फीस लगती है जिस पर जीएसटी भी लगता है।

Money View Loan App की रीपेमेंट अवधि 3 महीने से लेकर 5 वर्ष तक कस्टमर अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकता है।

इसे भी पढ़े: Dhani App क्या है, इससे Instant Personal लोन कैसे लें

Money View Loan App से लॉन लेने की पात्रता

मनी व्यू एप द्वारा पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्या-क्या है इसकी जानकारी नीचे दी गई है,

• आवेदक की उम्र यदि 21 साल से 57 साल के बीच है तो वह Money View Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबल है।

• आवेदक को मासिक वेतन भोगी या उसका कोई कारोबार होना चाहिए।

• आवेदक को कम से कम 2 वर्षों से निजी कंपनी में कार्यरत होना चाहिए।

• आवेदक किसी भी प्राइवेट कंपनी या सरकारी कंपनी में पदस्थ होना चाहिए या आवेदक यदि वकील, इंजीनियर और डॉक्टर है तो वह आवेदन कर सकता है।

• आवेदक की मासिक सैलरी कम से कम भी ₹13500 होना चाहिए जो कंपनी द्वारा सीधे उसके बैंक अकाउंट में आती हो।

• आवेदक यदि कारोबारी है तो उसके प्रूफ के तौर पर इनकम टैक्स रिटर्न फाइल और उसके कारोबार का गुमास्ता होना चाहिए।

• आवेदन करने के लिए आवेदक का सिविल स्कोर कम से कम भी 650 होना चाहिए।

• आवेदक यदि भारत का नागरिक है तो वह मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल हो जाता है।

• आवेदक यदि पहले से ही किसी बैंक के या अन्य लोन डिफॉल्टर है तो उसे लोन के लिए अप्रूवल मिलने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

• आवेदक ने यदि कहीं लोन ले रखा है तो मनी व्यू लोन से मिलने वाले पर्सनल लॉन की धनराशि पर बनने वाली एमआई को उस धनराशि से कैलकुलेट करने के बाद ही लोन अप्रूव हो सकता है।

मनी व्यू पर्सनल लोन लेने के लिए ऊपर दी गई आवेदक की एलिजिबिलिटी से संबंधित सभी रिक्वायरमेंट आवेदक में है तो वह मनी व्यू पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकता है। अप्रूवल मनी व्यू रिव्यू टीम के द्वारा आवेदक द्वारा दिए गए सभी दस्तावेजों का सत्यापन करने के बाद मिलता है।

इसे भी पढ़े: HDFC Home Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, लाभ, ब्याज दरें

Money View Loan App लोन के फायदे

मनी व्यू ऐप से मिलने वाली पर्सनल लोन की धनराशि का उपयोग आप किसी भी तरह से कर सकते हैं, जिसके लिए कोई प्रतिबंध नहीं है। बस इस धनराशि का उपयोग आप गैंबलिंग जैसे कामों में नहीं कर सकते, इसके अलावा नीचे दिए गए किसी भी काम में पर्सनल लोन से प्राप्त धनराशि का उपयोग आप कर सकते हैं।

• सभी तरह के बिल जैसे इलेक्ट्रॉनिक बिल, पानी का बिल, ऑनलाइन आर्डर किए गए फूड का बिल, ऑनलाइन शॉपिंग का बिल और भी अन्य प्रकार के बिल है जिन्हें भरने में लोन से प्राप्त धनराशि का उपयोग किया जा सकता है।

• लोन द्वारा प्राप्त धनराशि का उपयोग आवेदक शादी में भी कर सकता है।

• आवेदक यदि कहीं विदेश यात्रा पर जाना चाहता है तो उस पर भी खर्च कर सकता है।

• ट्रेन टिकट, बस टिकट, हवाई टिकट आदि के टिकट खरीदने के लिए भी लोन से प्राप्त धनराशि से भुगतान किया जा सकता है।

• मनी व्यू लोन एप से प्राप्त लोन का उपयोग आवेदक घर के रिनोवेशन या यूज्ड कार खरीदने में भी कर सकता है।

इसे भी पढ़े: SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents

मनी व्यू लोन ऐप कैसे डाउनलोड करें

Money View Loan App डाउनलोड करना बहुत ही आसान है जिसे नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके डाउनलोड किया जा सकता है।

• सबसे पहले एंड्रॉयड या आईओएस डिवाइस के गूगल प्ले स्टोर या आईओएस एप स्टोर के सर्च बॉक्स में जाकर मनी व्यू लोन टाइप करें इसके बाद सर्च पर क्लिक करें।

• जिस के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे जहां मनी व्यू ऐप डाउनलोड करने का ऑप्शन आ जाएगा जिस पर क्लिक करके आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।

• जहां इंस्टॉल का ऑप्शन होगा, इंस्टॉल पर क्लिक करें जिससे मनी व्यू लोन एप आपके स्मार्टफोन में डाउनलोड हो कर इंस्टॉल हो जाएगा।

मनी व्यू लोन ऐप से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मनी व्यू ऐप से लोन लेने के लिए आवेदक के पास कुछ दस्तावेज होना आवश्यक है जिन का सत्यापन ऐप द्वारा ही होता है। आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची नीचे दी गई है।

• आधार कार्ड,

• पैन कार्ड,

• ऐड्रेस प्रूफ,

• पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, पीडीएफ फाइल में

मनी व्यू लोन ऐप में साइन अप कर के लोन के लिए कैसे अप्लाई करें

• स्मार्टफोन में मनी व्यू लोन ऐप इंस्टॉल करने के बाद आप उसे ओपन करेंगे तब साइन अप या लोगिन करने का ऑप्शन आएगा।

• साइन अप पर क्लिक करें इसके बाद मोबाइल नंबर से रजिस्टर करने का ऑप्शन आएगा जिस पर आप अपना मोबाइल नंबर डालें जिस पर एक ओटीपी आएगा जिसे एंटर करके अगले पेज पर पहुंच जायेंगे।

• यहां पर पूछी गई जानकारी जैसे नाम, एड्रेस, आईडी प्रूफ, पैन कार्ड नंबर, बैंक स्टेटमेंट आप सैलरीड है या एंप्लॉयड यह सब भरने के बाद आप अपने हिसाब से लोन अमाउंट चुन सकते हैं।

• जिसके बाद पूछे गए अपने मौजूदा बैंक खाते की जानकारी देनी होती है।

• डिजिटल केवाईसी के द्वारा किए गए सभी डाक्यूमेंट्स मनी व्यू रिव्यू टीम के पास पहुंच जाएंगे जो आप के दस्तावेजों का सत्यापन करके आपके द्वारा मांगी गई लोन राशि को अप्रूव करेगी जिसका मैसेज आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।

• कुछ समय बाद मनी व्यू ऐप द्वारा अप्रूव की गई धनराशि आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है जिसका री पेमेंट आप अपने चुने समयावधि के अनुसार हर माह ईएमआई के द्वारा कर सकते हैं जो आपके धनराशि पर लगने वाले ब्याज के साथ जुड़ कर आती है।

इसे भी पढ़े: SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मनी व्यू लोन ऐप से लिए गए लोन का री पेमेंट

Money View Loan App में लोन लेने की प्रोसेस के साथ-साथ उसमें एक ऑप्शन यह भी आता है कि आप कितने महीनों के लिए लोन लेना चाहते हैं, जिसे आप अपनी सुविधा के अनुसार सिलेक्ट करते हैं और लोन द्वारा प्राप्त धनराशि में ब्याज जुड़ कर जो प्रतिमाह ईएमआई बनती है वह आपके बैंक खाते से सीधे ही कट जाती है।

Money View Loan App के बारे में दी गई जानकारी का उपयोग करके आप Money View Loan App अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपनी आवश्यकताओ की पूर्ति या जरूरी बिल भर सकते हैं। या अन्य कामों में लोन द्वारा प्राप्त धनराशि का उपयोग कर सकते हैं।

 इस जानकारी को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी शेयर कर सकते हैं ताकि वह भी मनी व्यू लोन एप से लोन ले सके और अपनी जरूरतें पूरी कर सके।

Apply Now -> Money View Loan Online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *