HDFC Net Banking Login Online के लिए रजिस्टर कैसे करें ?

HDFC Net Banking Login

बदलते समय के साथ बैंकिंग का तरीका भी बदला है। एक समय वह भी था जब बैंकिंग से जुड़े काम करने के लिए घंटों लाइन में लगना पड़ता था, एक समय यह भी है जब आप बैंकिंग के सारे काम नेट बैंकिंग से अपनी हथेली पर कर सकते हैं। निजी और सरकारी दोनों ही बैंक अपने मौजूदा खाताधारकों को नेट बैंकिंग की सुविधा देते हैं और नए ग्राहकों को अपनी ओर लुभाने के लिए नए-नए ऑफर और नेट बैंकिंग में लगातार इंप्रूवमेंट करते रहते हैं।प्राइवेट सेक्टर का बैंक एचडीएफसी जो भारत के निजी बैंकों में एक जाना माना नाम है यह अपने मौजूदा सेविंग अकाउंट खाता धारकों, ज्वाइंट अकाउंट खाता धारकों और बिजनेस अकाउंट खाता धारकों को नेट बैंकिंग की सुविधा देता है। जिसके लिए मौजूदा खाताधारक को HDFC Bank Net Banking पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर के यूजर आईडी और पासवर्ड लेना होता है। जिसे HDFC Net Banking login करके नेट बैंकिंग की सभी सुविधाओं का लाभ घर बैठे ले सकता है। एचडीएफसी नेटबैंकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कर के लॉग इन कैसे करें, इस के क्या क्या फायदे हैं, इसके लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी है इन सभी की जानकारी नीचे दी गई है। 

इसे भी पढ़े: ICICI Bank Net Banking: कैसे रजिस्टर करे, फ़ायदे, और चार्जेज़

HDFC Net Banking Login

HDFC Net Banking login के लाभ

एचडीएफसी बैंक अपने सभी खाताधारकों को नेट बैंकिंग के द्वारा वह सारे फीचर्स और सुविधाएं देता है जिसे कोई भी खाताधारक अपने नज़दीकी एचडीएफसी ब्रांच में जाकर लेता है। एचडीएफसी नेट बैंकिंग में बैंकिंग की वह सभी सुविधाएं हैं जो एचडीएफसी बैंक की किसी भी शाखा में होती हैं।

• एचडीएफसी बैंक के मौजूदा खाताधारक नेट बैंकिंग के द्वारा अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर से ही बैंकिंग से जुड़े अधिकतर काम कर सकते हैं।

• मोबाइल के द्वारा ही HDFC Net Banking login करके स्टेटमेंट का डेट वाइज पीडीएफ डाउनलोड कर के अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।

• एचडीएफसी नेट बैंकिंग के द्वारा सेविंग बैंक अकाउंट या फिक्स्ड डिपॉजिट अकाउंट घर बैठे ही खुलवा सकते हैं जिसके लिए बैंक जाने की आवश्यकता नहीं होती।

• घर बैठे ही आप HDFC Net Banking login करके अपने स्मार्टफोन से एचडीएफसी बैंक या अन्य बैंकों के खाताधारकों को NEFT या RTGS से सुरक्षित फंड ट्रांसफर कर सकते हैं। या अन्य बैंक के खाता धारक आपको फंड ट्रांसफर कर सकते हैं।

• एचडीएफसी नेट बैंकिंग से सभी प्रकार के बिल्स भरे सकते हैं जैसे, गैस बिल, बिजली बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, मोबाइल बिल, पानी बिल, डीटीएच बिल और ऑनलाइन शॉपिंग या विंडो शॉपिंग के बिल भी एचडीएफसी नेट बैंकिंग से भरे जा सकते हैं।

इसे भी पढ़े: SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents

• मोबाइल फोन या कंप्यूटर पर लॉगइन करके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स भी घर बैठे देख सकते हैं और बिलों का भुगतान भी कर सकते हैं।

• Fast tag में भी एचडीएफसी नेट बैंकिंग के द्वारा भुगतान किया जा सकता है।

• एचडीएफसी नेट बैंकिंग से म्यूच्यूअल फंड्स और शेयर मार्केट में भी इन्वेस्टमेंट किया जा सकता है।

• नेट बैंकिंग का उपयोग करके कोई भी हवाई टिकट, बस टिकट, ट्रेन टिकट को बुक कर के बिल का भुगतान किया जाता है।

• एचडीएफसी नेट बैंकिंग से एचडीएफसी पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं जिसकी पूरी प्रोसेस ऑनलाइन केवाईसी से होती है। जिस की ईएमआई भरने की सुविधा भी ऑनलाइन ही रहती है। 

• एचडीएफसी नेट बैंकिंग से आप अपने डेबिट कार्ड का पिन जेनरेट व रिसेट भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: Axis Bank Net Banking: क्या है, साइन अप और लॉग इन कैसे करें, फ़ायदे, नुक़सान

एचडीएफसी नेट बैंकिंग login के लिए रजिस्टर कैसे करें

एचडीएफसी नेट बैंकिंग मैं रजिस्टर एचडीएफसी बैंक के मौजूदा खाता धारक ही कर सकते हैं जिसके लिए उनके पास एचडीएफसी बैंक का एटीएम कार्ड होना जरूरी है।

• एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग रजिस्टर करने के लिए कंप्यूटर के इंटरनेट ब्राउज़र पर एचडीएफसी बैंकिंग लिखें या HDFC Net Banking login टाइप करें। जिसके बाद आप एचडीएफसी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे। यहां पर आपको Welcome to HDFC Net Banking दिखेगा।

• यहां पर आपको नेट बैंकिंग से संबंधित सभी ऑप्शन जैसे लोग इन इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड ओनली लॉगइन, प्रीपेड कार्ड ओनली लॉगइन, रिटेल लोन ओनली लॉगइन, और फर्स्ट टाइम यूजर रजिस्टर नाउ का ऑप्शन दिखेगा।  आप फर्स्ट टाइम रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें, जिसके बाद आप एचडीएफसी बैंक नेट बैंकिंग के अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।

• इस पेज पर कस्टमर आईडी डालने का ऑप्शन होगा जहां से आप अपना कस्टमर आईडी एंटर करके Go पर क्लिक करें जिससे आप अगले पेज पर पहुंच।

• इस पेज पर आप अपना एचडीएफसी बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करें, जिससे आपके नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को एंटर कर के आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।

• इस पेज पर आप अपने डेबिट कार्ड की डिटेल्स कंफर्म करने के बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।

• इस पेज पर आप अपनी नेट बैंकिंग का पासवर्ड दिए गए इंस्ट्रक्शंस के अनुसार सेट कर सकते हैं।

• सभी इंस्ट्रक्शन को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप HDFC Net Banking login के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड बना सकते हैं।

• या फिर आप अपने HDFC Net Banking login यूजर आईडी और पासवर्ड अपने एचडीएफसी बैंक की शाखा में जाकर फॉर्म भर के भी अप्लाई कर सकते हैं। जिससे कुछ दिन बाद आपके रजिस्टर्ड पते पर HDFC Net Banking login ID और पासवार्ड पोस्ट के द्वारा पहुंच जाएगा।

इसे भी पढ़े: Dhani App क्या है, इससे Instant Personal लोन कैसे लें

एचडीएफसी नेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन फोन कॉल से कैसे करें

एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर्स को फोन कॉल द्वारा नेट बैंकिंग की सुविधा चालू करने का ऑप्शन देती है। लेकिन यह सुविधा भारत के कुछ गिने-चुने शहरों में ही है यदि आप भारत के उन शहरों के नागरिक हैं जहां एचडीएफसी बैंक फोन कॉल द्वारा नेट बैंकिंग चालू करने की सुविधा देती है तो आप भी फोन कॉल के द्वारा नेट बैंकिंग के लिए अप्लाई कर सकते हैं। जिसके लिए आप को एचडीएफसी फोन बैंकिंग के नंबर पर कॉल करना होगा।

• एचडीएफसी बैंक के फोन बैंकिंग के नंबर पर कॉल करके एचडीएफसी फोन बैंकिंग कॉल एग्जीक्यूटिव को अपनी कस्टमर आईडी और डेबिट कार्ड की डिटेल्स बतानी होगी।

• जिसके बाद एचडीएफसी फोन बैंकिंग अधिकारी आपके द्वारा दी गई सभी जानकारियों को रजिस्टर करके आगे प्रोसेसिंग के लिए भेज देंगे।

• ये जानकारी 5 वर्किंग दिनों में प्रोसेस हो जाएंगी और आपका नेट बैंकिंग का पिन जनरेट हो जाएगा जो आपके रजिस्टर्ड पते पर डाक या पोस्ट के द्वारा पहुंच जाएगा।

• जिसे आप अपने स्मार्टफोन या कंप्यूटर पर HDFC Net Banking की ऑफिशियल वेबसाइट में लॉगइन करके HDFC Net Banking login की सभी सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं।

दोस्तों HDFC Net Banking login पर हमारे द्वारा दी गई जानकारी की सहायता से आप भी एचडीएफसी नेट बैंकिंग के लिए लॉगइन करने के लिए अपना यूजर आईडी और पासवर्ड जेनरेट कर सकते हैं और एचडीएफसी बैंकिंग की सुविधा का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं।

यह जानकारी अपने दोस्तों और रिलेटिव से शेयर करके उनकी भी मदद कर सकते हैं ताकि वह भी जानकारी का उपयोग करके एचडीएफसी बैंक संबंधित सारे काम घर बैठे कर सकें।

Register now -> HDFC Net Banking Login Online

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *