(2022) PayMe India से लोन कैसे लें | पूरी जानकारी

PayMe India एक भारतीय fintech financial कम्पनी है। कोई भी व्यक्ति लोन किसी अनदेखी आपदा से निपटने या अपने निजी जीवन के किसी बहुत हीं आवश्यक उद्देश्य जो पूरा करने के लिए लेता है। अतः पे मी इंडिया कम्पनी का मिशन ऐसे हीं लोगों को जरूरत के समय पारदर्शिता के साथ उचित ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराना है।
इस लेख में आज आपको पे मी इंडिया से जुड़े हर पहलू के बारे में बताएँगे। आप इस लोन के लिए आवेदन कैसे करें, इसके लिए पात्रता क्या है, आवश्यक दस्तावेज क्या है, लोन पर ब्याज दर कितना होगा इत्यादि के बारे में विस्तार से बताएँगे।
PayMe India क्या है?
PayMe India एक innovative fintech कम्पनी है जो जरूरतमंद लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार अल्पकाल या दीर्घकाल के लिए लोन देती है। यह एक app और website आधारित संगठन है जो की पूरी तरह digital है। पे मी इंडिया एक instant personal loan प्रदान करने वाली कम्पनी है, जिसका मुख्य उद्देश्य वेतनधारी (salaried) व्यक्तियों को आसान और तेज लोन उपलब्ध कराना है।
इसे भी पड़ें: KreditBee App से 2 लाख तक का लोन कैसे लें
PayMe India की पात्रता मापदंड:
PayMe India लोन प्राप्त करने के लिए निम्नलिखित पात्रता मापदंड को पूरा करना आवश्यक है:
- आवेदक का भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है
- आवेदक की आयु 22 वर्ष से 55 वर्ष के बीच होनी चाहिए
- इस लोन को प्राप्त करने के आवेदक का एक प्रतिष्ठित कम्पनी में कार्यरत होना अनिवार्य है
- आवेदक का पुराने लोन के भुगतान का track record PayMe India के निर्देशानुसार होना आवश्यक है
- आवेदक के पास वैध पैन कार्ड तथा एक सक्रिय बैंक अकाउंट होना जरूरी है
- यह लोन प्राप्त करने के लिए आवेदक की मासिक आय न्यूनतम 20 हजार होनी चाहिए
इसे भी पड़ें: MPokket लोन ऐप से पर्सनल लॉन कैसे लें
PayMe India के लिए अवश्य दस्तावेज:
यह एक instant मिलने वाला लोन है, अतः इस लोन के आवेदन के लिए बहुत कम दस्तावेजों की जरुरत होती है। इस दस्तावेजों की सूची निम्न है:
- KYC दस्तावेज: वोटर कार्ड/आधार कार्ड/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेन्स
- आय प्रमाण के दस्तावेज: सैलरी स्लिप और आखरी 3 महीने का बैंक स्टेट्मेंट/IT रिटर्न पेपर
PayMe India loan पर लगने वाला ब्याज दर:
हालाँकि, PayMe India एक आसानी से और तेजी से मिलने वाला पर्सनल लोन है और यह किसी भी आर्थिक आपातकाल की स्थिति में ग्राहकों की मदद कर सकता है। परंतु इस लोन को लेने के लिए ग्राहक को 36% तक का भारी ब्याज दर देना पड़ सकता है। इसलिए हमारी सलाह यह होगी कि यदि बहुत जरूरी हो तभी इस लोन के लिए आवेदन करें।
इसे भी पड़ें: Money View Loan App क्या है, इससे 5 लाख रुपये तक का लोन घर बैठे कैसे ले
पे मी इंडिया loan के लिए शुल्क और चार्जस:
इस लोन को प्राप्त करने के लिए आवेदक को ली जाने वाली लोन की राशि का 5% processing fee के रूप में देना पड़ता है।
लोन से जुड़े अन्य चार्जस जैसे late fee, लोन की राशि और आवेदक के प्रोफाइल के अनुसार लागू होती है।
पे मी इंडिया की EMI कैसे calculate करें:
PayMe India लोन के लिए आवेदक खुद हीं बड़ी आसानी से लोन की राशि पर प्रति माह का EMI calculate कर सकते हैं। EMI calculate करने के लिए (1) इस लिंक पर क्लिक करें और वेबसाइट पर खुलने वाले पेज पर EMI calculate विकल्प में जितना लोन लेना चाहते हैं वह राशि भरे और जितनी अवधि के लिए लोन लेना चाहते हैं वह चुने तथा प्रति माह के EMI को देख सकते हैं।
इसे भी पड़ें: MobiKwik ZIP Pay Later से 30 हज़ार तक का क्रेडिट घर बैठे ले
पे मी इंडिया loan के फ़ायदे:
PayMe India एक पर्सनल लोन देने वाला संगठन है। पर्सनल लोन अर्थात् वह लोन जो कोई भी व्यक्ति अपने जीवन के किसी भी छोटी-बड़ी आवश्यकता के समय ले सकता है। अतः इस लोन के अनेकों लाभ हैं, जो निम्नलिखित हैं:
- इस लोन की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आपकी योग्यता के आधार आपको लोन 24 घंटे के भीतर हीं प्राप्त हो सकता है।
- PayMe India का दूसरा सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसकी पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, इसका अर्थ यह है कि आप किसी भी समय लोन के लिए आवेदन कर लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदक 2 लाख रुपय तक का लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदक को बहुत easy और flexible लोन भुगतान का विकल्प मिलता है।
- चूँकि यह लोन app या website के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं, इसलिए ग्राहक को document upload करने की आवश्यकता केवल पहली बार होती है। ग्राहक को दूसरी बार लोन लेने के लिए documentation प्रक्रिया दोहरानी नहीं पड़ती है।
- लोन का approval बहुत तेजी से होता है और लोन की पूरी प्रक्रिया बहुत ही confidential और secure होती है।
पे मी इंडिया loan कैसे ले:
PayMe India लोन आवेदक कम्पनी की website या app के माध्यम से ले सकते हैं। लोन लेने की प्रक्रिया का विवरण निम्नलिखित है:
- App के माध्यम से लोन लेने के लिए अपने फ़ोन में google play store या (2) इस लिंक के द्वारा app download करें।
- App install करने के बाद अपने आप को app पर register करें और loan section में जा कर लोन के लिए apply करें।
- Website के माध्यम से लोन apply करने के लिए (3) इस लिंक पर क्लिक करें।
- कम्पनी वेबसाइट का पेज खुलने के बाद “Apply now” पर क्लिक करें।
- अगले पेज पर अपना मोबाइल नम्बर भर कर “continue” को क्लिक करें।
- अगले पेज पर पूछी गयी जानकारी भरे और submit करें।
- अगले चरण में अपने document upload करें और फ़ॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करें।
- ऊपर बताए गए चरणों का पालन कर आवेदक आसानी से लोन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
इसे भी पड़ें: Dhani App क्या है, इससे Instant Personal लोन कैसे लें
PayMe India का सम्पर्क विवरण:
चूँकि PayMe India एक app आधारित सुविधा है, परंतु किसी भी अन्य जानकारी या असुविधा के समाधान के लिए आप निम्न सम्पर्क माध्यमों से कम्पनी को सम्पर्क कर सकते हैं:
फ़ोन नम्बर: 0120-690 5690
मोबाइल नम्बर: 7669929906/9953253545
ईमेल ID: admin@paymeindia.in/support@PayMeindia.in
FAQs / सामान्य प्रश्न:
(1) क्या PayMe India RBI के साथ रेजिस्टर्ड है ?
उत्तर: हाँ, PayMe India फ़ायनैन्सीयल सर्विसेस प्राइवट लिमिटेड, RBI के साथ Non-Banking फ़ायनैन्सीयल कम्पनी के रूप में रेजिस्टर्ड है।
(2) PayMe India लोन को कैसे चुका सकते हैं
उत्तर: ग्राहक अपने खाता से direct EMI deduct करवा सकता है या कम्पनी द्वारा दिए गए खाता संख्या में EMI का भुगतान कर सकते हैं।
(3) PayMe India के माध्यम से कितना लोन मिल सकता है?
उत्तर: आवेदक अपने मासिक आय की सीमा की 50% तक की राशि लोन के रूप में प्राप्त सकते हैं।
अगर हमारी दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो या आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें ताकि वह भी इस जरुरी जानकरी को प्राप्त करके लाभ उठा सकें, ऐसी और भी जरुरी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट Loancharcha.in को जरूर बुकमार्क करें, धन्यवाद 😊
Click Here -> Payme India Loan Apply Online
Recent Posts
- Instant loan without Cibil Score (Hindi)
- Urgent Loan with Bad Credit in India in Hindi
- महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- Agneepath Yojana 2022 | अग्निपथ योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
- सुकन्या समृद्धि योजना 2022 | Sukanya Samriddhi Yojana
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- Ujjwala Yojana 2.0: फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऐसे करें आवेदन
- PM Kisan Samman Nidhi 2022, PM kisan gov in registration @pmkisan.gov.in
- PM Kisan eKYC Update 2022: ऐसे करें तुरंत eKYC घर बैठे
Categories
Personal Loan
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- (2022) Bank Se Loan Kaise Le | पूरी जानकारी
- Bajaj Finserv Personal Loan kaise Le
- Axis Bank Personal Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, ब्याज दर
- HDFC Bank Personal Loan: अप्लाई कैसे करें, फीचर्स, फायदे
- SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents
Cards
- (2022) ICICI Platinum Chip Credit Card Review in Hindi
- (2022) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी
- (2022) UNI Pay 1/3rd Card Review in Hindi | पूरी जानकारी
- (2022) Bajaj Finance Card Details | पूरी जानकारी
- Flipkart Axis Bank Credit Card Online कैसे अप्लाई करें ?
- Amazon Pay ICICI Credit Card (2022)
- SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Loan App
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- (2022) CashBean loan कैसे लें? | पूरी जानकारी
- PhonePe Loan Kaise Milta Hai? | पूरी जानकारी
- Paytm App Se Personal Loan Kaise Le Hindi | पेटीएम से लोन कैसे लें ?
- MoneyTap Loan कैसे लें ?
- PaySense App से लोन कैसे लें ?
- (2022) Truecaller Loan कैसे अप्लाई करें? पूरी जानकारी
- (2022) PayMe India से लोन कैसे लें | पूरी जानकारी
- MPokket App से ₹30000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें ?
- (2022) Umang Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?