(2022) Umang Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?

भारत के सभी निजी और सरकारी बैंक अपने खाताधारकों के साथ-साथ अन्य ग्राहकों को भी सभी तरह के लोन उपलब्ध करवाते हैं। कुछ फाइनेंसियल संस्थाएं हैं जो अपने ऐप गूगल प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर में लॉन्च करके ऑनलाइन माध्यम से ग्राहकों को सभी तरह के लोन देती हैं। हम आपको एक ऐसे ही ऐप के बारे में बताएंगे जो ऑनलाइन केवाईसी कंप्लीट करके इंस्टेंट पर्सनल लोन की सुविधा कुछ ही मिनटों में ग्राहकों को देता है उस ऐप का नाम है Umang Loan App
इस ऐप से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे, इस पर इंटरेस्ट रेट कितना है, कितने रुपए तक का लोन कितनी समय अवधि के लिए मिल सकता है, इस ऐप से लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया क्या है और लोन द्वारा प्राप्त धनराशि का उपयोग किन किन कामों में किया जा सकता है। इन सभी बातों की जानकारी नीचे दी गई है और यह भी बताया गया है कि Umang ऐप को अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके किस तरह से इसमें रजिस्ट्रेशन या साइन अप करें।
इसे भी पढ़े: KreditBee App क्या है और KreditBee से Loan कैसे ले
Umang Loan App
Umang Loan App क्या है
Umang Loan App Android Google Play Store या IOS App Store पर उपलब्ध इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है और यह मुफ़्त में डाउनलोड हो जाता है।
आरबीआई द्वारा रजिस्टर्ड एनबीएफसी कंपनियों जैसे फुलर्टन, ग्रोथसोर्स, इंक्रेड, जैसी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करके अपवर्ड्स कैपिटल प्राइवेट लिमिटेड ने 18 जून 2021 को Umang Loan App की शुरूआत की।
Umang Loan App को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से लाइसेंस मिला हुआ है, यह एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल ऐप है। यह पूरी तरह पेपरलेस केवाईसी प्रक्रिया से 24 घंटे के भीतर ही 2,50,000 रुपए तक का पर्सनल लोन देती है और वह भी कम से कम ईएमआईमाई और कम से कम ब्याज दर पर।
उमंग एप से पर्सनल लोन लेकर अभी अपनी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े: Buddy Loan क्या है, इसके लिए कैसे अप्लाई करें, ब्याज दर, फ़ायदे
Umang Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें
- उमंग लॉन ऐप से पर्सनल लोन लेने के लिए सबसे पहले उसे स्मार्टफोन में डाउनलोड करना होगा। जिसके लिए एंड्राइड गूगल प्ले स्टोर या आईओएस ऐप स्टोर के सर्च बॉक्स में जाकर उमंग लोन ऐप टाइप करें और सर्च पर क्लिक करें, जिससे उमंग ऐप खुल जाएगा और उमंग ऐप पर क्लिक करके आप अपने स्मार्टफोन में से डाउनलोड कर सकते हैं।
- इसे डाउनलोड करने के बाद अब आपको इसमें साइन अप करना होगा।
- ऐप को ओपन करते ही साइन अप या लॉगिन का ऑप्शन आ जाएगा आप साइन अप पर क्लिक करें, आप फेसबुक अकाउंट या गूगल अकाउंट से साइन अप कर सकते हैं।
- अपना अकाउंट चुनने के बाद सबमिट एंड कंटिन्यू पर क्लिक कर के अगले पेज पर पहुंच जाएंगे। जहां 3 स्टेप्स से वेरीफिकेशन होगा।
- पहले स्टेप में मांगी गई सभी जानकारियां जैसे, मोबाइल नंबर, रिक्वायर्ड लोन अमाउंट, लोन पर्पस, पैन नंबर, फर्स्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ, जेंडर जैसी जानकारियां और जरूरत के हिसाब से लोन अमाउंट भर के सबमिट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- अब वेरिफिकेशन का दूसरा स्टेप आ जाएगा जहां आप मंथली इनकम, मेड ऑफ सैलेरी पेमेंट, एंप्लॉयमेंट टाइप, वर्क एक्सपीरियंस यह सभी जानकारियां भरकर सबमिट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- यह वेरिफिकेशन की तीसरी और आखिरी स्टेप है जहां पर रेसिडेंट एड्रेस भरने का ऑप्शन होगा। जहां लिखा होगा ईयर्स एट करंट ऐड्रेस, और तीन ऑप्शन दिए होंगे 1 साल से कम, 1 से 3 साल और 3 साल से ज्यादा। आप जितने भी समय से अपने निवास पर रह रहे हैं उस पर क्लिक करिए। इसके बाद करंट ऐड्रेस ऑप्शन होगा जिसके नीचे फ्लैट और हाउस नंबर, स्ट्रीट ओर लोकेलिटी, पिन कोड, सिटी जैसे ऑप्शन हो गए इनमें सही जानकारी भरकर सबमिट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- इसके बाद आप डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के पेज पर पहुंच जाएंगे जहां चार स्टेप्स हैं
- पहले स्टेप पर अपलोड सेल्फी एंड पैन कार्ड का ऑप्शन होगा यहां पर फोटो और पैन कार्ड का फोटो अपलोड करके कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- दूसरी स्टेप में आप अपना एड्रेस प्रूफ, बैंक स्टेटमेंट, यदि आप रेंट से रहते हैं तो रेंट एग्रीमेंट, यूटिलिटी बिल्स, वोटर कार्ड की फोटो और पैन कार्ड के आगे और पीछे का फोटो अपलोड करके सबमिट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- तीसरी स्टेप में लास्ट मंथ सैलरी स्लिप की फोटोकॉपी और कंपनी आईडी को अपलोड करके सबमिट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- चौथी स्टेप में बैंक डिटेल्स जैसे, पिछले 3 महीने की बैंक स्टेटमेंट की फोटोकॉपी और बैंक की डिटेल्स भरकर सबमिट एंड कंटिन्यू पर क्लिक करें।
- आपके द्वारा दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स का सत्यापन उमंग ऐप की रिव्यू टीम करेगी और आपके द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट के सत्यापन होने के बाद आपके द्वारा मांगी गई लोन राशि के अप्रूवल का मैसेज आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।
- लोन अप्रूव होने के बाद 24 घंटे के भीतर आपके बैंक अकाउंट में लोन की धनराशि ट्रांसफर हो जाएगी।
इसे भी पढ़े: MoneyTap ऐप से इंस्टेंट Personal Loan कैसे ले, जाने क्या है फ़ायदे, विशेषतायें और ब्याज दर
Umang Loan App से लोन लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखें
- UMANG LOAN APP से लोन लेने से पहले कुछ जरूरी बातें हैं जिन को ध्यान में रखना चाहिए जैसे,
- लोन किस वजह से ले रहे हैं।
- कितनी धनराशि की आवश्यकता है।
- लिए जाने वाली लोन की धनराशि पर कितना ब्याज लगेगा।
- आवश्यक डॉक्यूमेंट क्या क्या हैं।
- उससे आपको क्या फायदा होगा।
- लोन चुकाने की अवधि कितनी होगी।
इन सभी बातों का निर्धारण करने के बाद आप Umang Loan App से 20000 से लेकर ₹250000 तक की लोन राशि के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Umang Loan App से पर्सनल लोन लेने की पात्रता
Umang Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता की जानकारी नीचे दी गई है।
- आवेदक भारत का नागरिक हो
- आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक और 59 वर्ष के बीच हो।
- आवेदक की मासिक आय 20,000 से अधिक हो।
- आवेदक का सिविल स्कोर 650 से अधिक हो।
आवेदक यदि इन सभी जरूरी रिक्वायरमेंट को पूरा करता है तो मैं लोन लेने के लिए पात्र है।
Umang Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
यह ऐप मिनिमम रिक्वायर्ड डॉक्युमेंट से कुछ ही मिनटों में इंस्टेंट पर्सनल लोन अप्रूव करता है। लोन के लिए आवेदन करने के लिए आवेदक के पास नीचे दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स होना चाहिए,
- मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड,
- पैन कार्ड,
- सैलरी स्लिप,
- बैंक डिटेल्स,
- ऐड्रेस प्रूफ।
Umang पर्सनल लोन की ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस
यह ऐप अपने सभी ग्राहकों को 16% वार्षिक दर से लेकर 24% वार्षिक ब्याज की दर पर लोन देती है। ब्याज की दर लिए गए लोन की धनराशि और ग्राहक की मंथली इनकम, क्रेडिट स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री इन सब बातों पर निर्भर करता है। Umang Loan App अपने सभी कस्टमर से लिए गए लोन की धनराशि पर 2% से 5% तक प्रोसेसिंग फीस लेती है।
इसे भी पढ़े: Dhani App क्या है, इससे Instant Personal लोन कैसे लें
Umang लोन ऐप से लिए गए पर्सनल लोन की रीपेमेंट अवधि
यह ऐप अपने सभी कस्टमर को 6 माह से लेकर 24 माह की पुनर्भुगतान अवधि तक के लिए लोन देती है।
Umang लोन ऐप से लिए गए लोन कि धन राशि का उपयोग
Umang Loan App से लिए गए पर्सनल लोन की धनराशि का उपयोग आप गैंबलिंग जैसे कामों को छोड़कर लगभग हर काम में कर सकते हैं जैसे,
- सभी तरह के बिल पेमेंट जैसे, बिजली का बिल, पानी का बिल, गैस का बिल, पोस्टपेड मोबाइल बिल, डीटीएच बिल का भुगतान करने में लोन से प्राप्त धनराशि का उपयोग किया जा सकता है।
- ऑनलाइन शॉपिंग के बिल्स का भुगतान भी लोन की धनराशि से किया जा सकता है
- ट्रैवल टिकट जैसे ट्रेन टिकट, बस टिकट, हवाई टिकट के बिलों का भुगतान भी लॉन से मिली धनराशि से हो सकता है।
- लोन से प्राप्त धनराशि से आप इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेज भी खरीद सकते हैं।
- इस ऐप से प्राप्त पर्सनल लोन की धनराशि का उपयोग अगर आप छोटा-मोटा कारोबार शुरू करने के लिए करना चाहते हैं तो कर सकते हैं। या अपना कारोबार बढ़ाने के लिए भी Umang Loan App से प्राप्त लोन की धनराशि का उपयोग कर सकते हैं।
- दोस्तों हमारे द्वारा दी गई UMANG LOAN APP से पर्सनल लोन लेने की जानकारी का उपयोग करके आप भी इस ऐप से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं और अपनी सभी जरूरतें पूरी कर सकते हैं।
हमारे द्वारा दी गई इस जानकारी को आप अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ शेयर करके उन्हें भी इस जानकारी से लाभ लेने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।
अगर हमारी दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो या आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें ताकि वह भी इस जरुरी जानकरी को प्राप्त करके लाभ उठा सकें, ऐसी और भी जरुरी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट Loancharcha.in को जरूर बुकमार्क करें, धन्यवाद 😊
Click Here -> Umang Loan Apply Online
Recent Posts
- Instant loan without Cibil Score (Hindi)
- Urgent Loan with Bad Credit in India in Hindi
- महिलाओं के लिए बिज़नेस लोन का विकल्प
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- Agneepath Yojana 2022 | अग्निपथ योजना के लिए ऐसे करें आवेदन
- सुकन्या समृद्धि योजना 2022 | Sukanya Samriddhi Yojana
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- Ujjwala Yojana 2.0: फ्री LPG गैस कनेक्शन के लिए ऐसे करें आवेदन
- PM Kisan Samman Nidhi 2022, PM kisan gov in registration @pmkisan.gov.in
- PM Kisan eKYC Update 2022: ऐसे करें तुरंत eKYC घर बैठे
Categories
Personal Loan
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- (2022) Bank Se Loan Kaise Le | पूरी जानकारी
- Bajaj Finserv Personal Loan kaise Le
- Axis Bank Personal Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, ब्याज दर
- HDFC Bank Personal Loan: अप्लाई कैसे करें, फीचर्स, फायदे
- SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents
Cards
- (2022) ICICI Platinum Chip Credit Card Review in Hindi
- (2022) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी
- (2022) UNI Pay 1/3rd Card Review in Hindi | पूरी जानकारी
- (2022) Bajaj Finance Card Details | पूरी जानकारी
- Flipkart Axis Bank Credit Card Online कैसे अप्लाई करें ?
- Amazon Pay ICICI Credit Card (2022)
- SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Loan App
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- (2022) CashBean loan कैसे लें? | पूरी जानकारी
- PhonePe Loan Kaise Milta Hai? | पूरी जानकारी
- Paytm App Se Personal Loan Kaise Le Hindi | पेटीएम से लोन कैसे लें ?
- MoneyTap Loan कैसे लें ?
- PaySense App से लोन कैसे लें ?
- (2022) Truecaller Loan कैसे अप्लाई करें? पूरी जानकारी
- (2022) PayMe India से लोन कैसे लें | पूरी जानकारी
- MPokket App से ₹30000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे लें ?
- (2022) Umang Loan App से पर्सनल लोन कैसे लें?