Site icon Loan Charcha

(2024) PaySense App से लोन कैसे लें ?

Paysense App

Paysense App

भारत में बहुत सारे बैंक और फाइनेंशियल संस्थाएं है जो सभी तरह के लोन अपने कस्टमर को देती हैं, जिनमें से आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी तरह का लोन ले सकते हैं। बैंक और फाइनैंशल संस्थाओं ने अपने लोन ऐप गूगल प्ले स्टोर या आईओएस ऐप स्टोर पर लांच किए हुए हैं। जिन्हें आप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके लोन लेने के लिए मांगी गई सभी जानकारियां और डॉक्यूमेंट सही से भर कर आप अपने जरूरत के हिसाब से लोन ले सकते हैं। हम एक ऐसे ही इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप के बारे में बात करने वाले हैं जो मिनिमम डॉक्यूमेंट में मिनटों में केवाईसी कंप्लीट करके तुरंत पर्सनल लोन देता है, जिसका नाम है Paysense लोन ऐप जो मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप से लोन लेने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या-क्या है, एलिजिबिलिटी क्या-क्या है, इस ऐप से लिए गए पर्सनल लोन की धनराशि को कहां-कहां उपयोग कर सकते हैं। इन सभी बातों की पूरी जानकारी नीचे दी गई है, जिसे पढ़कर आप भी पेसेंस लोन ऐप से लोन लेकर अपनी आवश्यकताएं पूरी कर सकते हैं।

PaySense Loan App

Paysense Loan App क्या है :-

Paysense Loan Appfintech कम्पनी द्वारा सन 2015 मे लॉन्च किया गया था। Paysense Loan App एक ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है, जिसे आप अपने स्मार्ट फोन के गूगल प्ले स्टोरे या आईओएस ऐप स्टोर से डाउनलोड करके कुछ ही मिनटों मे 5 हज़ार से 5 लाख रुपयों के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Paysense Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यकताओं का निर्धारण :-

इस इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ आवश्यक बातों का ध्यान रखना होगा। जिससे आप अपनी आवश्यकताओं का निर्धारण कर के अपनी आवश्यकता के अनुसार लोन की राशि चुन सकते हैं।

इसे भी पड़ें: KreditBee App से 2 लाख तक का लोन कैसे लें

Paysense Loan App से पर्सनल लोन लेने के लिए एलिजिबिलिटी :-

Paysense Loan App से लोन लेने लिए आवश्यक दस्तावेज़ :-

Paysense Loan App से लोन के लिए अप्लाई करते है तो कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ती है, डॉक्यूमेंट की डिटेल्स भरने के बाद लोन की राशि प्राप्त होती है। डॉक्युमेंट्स की जानकारी नीचे दी गई है,

•आधार कार्ड

•पैन कार्ड

•इनकम प्रूफ

•बैंक अकाउंट नंबर

•लेटेस्ट सैलेरी स्लिप

Paysense Loan App से लोन अप्रूव होने में लगने वाला समय :-

आपके द्वारा लोन के लिए दिए गए सभी दस्तावेजों का सत्यापन Paysense रिव्यू टीम करती है। जिसमें 2 दिन का समय लग सकता है। लोन की राशि 2 दिन में अप्रूव होने के बाद 4 दिन में आपके द्वारा दिए गए बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाते हैं।

Paysense Loan App से लोन लेने पर ब्याज दर और प्रोसेसिंग फीस :-

यदि आप घर बैठे ऑनलाइन paysense ऐप्प से लोन लेना चाहते है तो आप को बता दें की उस की ब्याज दर बहुत कम है। आपके द्वारा अप्लाई किए गए लोन की धनराशि 2 से 4 दिन में आपके रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में आ जाती है। Paysense से लिए गए लोन पर लगने वाली ब्याज की दर कुछ बातों पर निर्भर करती है जैसे,

इसे भी पड़ें: Money View Loan App क्या है, इससे 5 लाख रुपये तक का लोन घर बैठे कैसे ले

Paysense Loan App से लिए गए पर्सनल लोन को चुकाने की समय सीमा :-

यह इंस्टेंट पर्सनल लोन एप अपने सभी कस्टमर को 3 महीने से लेकर 5 वर्षों की समय सीमा तक लोन की रीपेमेंट अवधि चुनने का ऑप्शन देता है जिस से आवेदक अपनी सहूलियत और इच्छा के अनुसार रिपेमेंट समयावधि चुन सकता है।

पेसेंसे लोन ऐप कैसे डाउनलोड करे :-

इस ऐप को डाउनलोड करने की जानकारी नीचे दी गई है जिसे स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।

इसे भी पड़ें: MobiKwik ZIP Pay Later से 30 हज़ार तक का क्रेडिट घर बैठे ले

पेसेंसे लोन ऐप लॉग इन कर के आवेदन कैसे करे :-

इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करने के बाद उसमें साइन अप और लॉग इन करना होगा, जिसके लिए इंस्ट्रक्शंस नीचे दिए गए हैं। जिन्हें आप सही क्रम में स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके अपने स्मार्ट फ़ोन में साइन अप करके लॉगइन कर सकते हैं।

इसे भी पड़ें: PayMe India से लोन कैसे लें

पेसेंसे लोन ऐप के लिए गारंटी :-

यदि हम किसी बैंक से लोन लेते है तो लोन हमें तभी मिलता है ज़ब हम कीमती चीज जैसे, घर की रजिस्ट्री, कार के कागजजात बैंक में गारंटी के तौर पर जमा करते है। ताकि यदि आप पूरा लोन नहीं भर पाते तो बैंक उस वस्तु को बेंच कर अपने लोन के पैसे वसूल कर सके। लेकिन Paysense Loan App में ऐसा बिल्कुल नहीं है इसमें किसी तरह के गारंटी की जरूरत नहीं पड़ती इस में बिना गारंटी के लोन मिल जाता है। यह ऐप कुछ आवश्यक डॉक्युमेंट्स में कुछ दिनों मे लोन अप्रूव करती है।

पेसेंसे लोन ऐप से कितने तक का लोन मिलता है :-

Paysense ऐप से 5000₹ से लेकर 5,00,000₹ तक का लोन मिलता है।

पेसेंसे लोन ऐप से ली गई राशि को कैसे वापिस करें :-

Paysense Loan App से लोन लेते समय लोन रीपेमेंट के बहुत से ऑप्शंस मिलते हैं, जिससे आप लॉन रिपेमेंट के लिए समय अवधि चुन सकते है। चुने गए समय और लोन राशि के अनुसार ईएमआई बनती है।

लोन लेते समय एक ऑप्शन रहता है कि लोन की ईएमआई हर महीने बैंक खाते से कटेगी, जिसे चुनने के बाद ही लोन के लिए आगे प्रोसेस होता है। जिसके बाद रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट से हर महीने की निर्धारित तारीख को ईएमआई कट जाती है, जिसके लिए बैंक बैलेंस मेंटेन करके रखना पड़ता है। यदि निर्धारित ईएमआई के अनुसार आपके बैंक खाते में पैसे नहीं है तो उसका बाउंस चार्ज भी लगता है, जो Paysense Loan App के द्वारा ही निर्धारित रहता है, यदि समय पर आप ईएमआई का भुगतान नहीं करते तो इससे आपका क्रेडिट स्कोर भी खराब होता है।

इसे भी पड़ें:  MPokket लोन ऐप से पर्सनल लॉन कैसे लें

इस Loan App के फायदे :-

Paysense Loan App से लोन कैसे लें इसकी जानकारी ऊपर दी गई है जिसे पढ़कर आप भी लोन के लिए अप्लाई कर के अपनी सभी जरूरतों को पूरा कर सकते हैं।

 इस जानकारी को आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से शेयर करके उन्हें भी अपने सभी जरूरी बिल भरने के लिए लोन लेने के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Click Here -> PaySense Loan Apply Now

हमे उम्मीद है कि आपको यह पोस्ट/लेख पसंद आया होगा। हम आपको ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देने का प्रयास आगे भी करते रहेंगे। इस प्रकार के लेख और महत्वपूर्ण जानकारी के लिए नियमित रूप से हमारी वेबसाइट पर विजिट करते रहें ➡️ Loancharcha.in 

Exit mobile version