Site icon Loan Charcha

 (2024) Bank Se Loan Kaise Le | पूरी जानकारी

Bank se personal loan kaise le

Bank se personal loan kaise le

Bank Se Loan Kaise Le: हम सभी को कभी न कभी पैसे की जरूरत पड़ती है। कई बार हम अपने नजदीकी रिश्तेदारों या दोस्तों से मदद मांग लेते हैं। लेकिन कभी-कभी जब अधिक पैसे की जरूरत होती है तो हमें मदद नहीं मिल पाती है। या फिर दोस्तों या रिश्तेदारों से पैसा उधार मांगने में संकोच लगता है। ऐसे में बैंक ही एक ऐसा विकल्प होता है जहां से लोन लिया जा सकता है।

आज के समय में तो कई सारे ऐसे विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं जो कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन की सुविधा देते हैं। बैंक से लोन लेने के लिए सबसे पहला सवाल जो मन में आता है वह यह है कि बैंक से लोन लेने पर ब्याज की दर क्या होगी? लोन लेने के लिए किस तरह के डॉक्यूमेंट की जरूरत पड़ेगी तो आइए जानते हैं, इसके बारे में विस्तार से। आज हम अपने इस पोस्ट मे जानेंगे बैंक से लोन कैसे लें?

बैंक से Personal Loan कैसे ले (Bank se Personal Loan kaise le) –

आजकल बैंक के अलावा विभिन्न प्रकार की गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाएं पैसा जमा करने के साथ ही व्यक्तिगत जरूरतों के लिए लोन भी देती है। बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा कई प्रकार का लोन प्रदान किया जाता है।

लेकिन इसी में से एक है व्यक्तिगत या पर्सनल लोन। बैंक से पर्सनल लोन लेने लिए कोई विशेष कारण बैंक को बताने की जरूरत नहीं होती है। कोई भी व्यक्ति अपनी निजी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बैंक से पर्सनल लोन ले सकता है।

पर्सनल लोन के अलावा ने जितने भी प्रकार के लोन बैंक द्वारा दिये जाते है वह किसी न किसी उद्देश्य के लिए लिए दिए जाते हैं। लोन लेने के दौरान लोन लेने वाले व्यक्ति को लोन के उद्देश्य के बारे में जानकारी देनी होती है। लेकिन पर्सनल लोन व्यक्ति घर बनाने, बच्चों की पढ़ाई, शादी करने या किसी घरेलू उपकरण को खरीदने या किसी बीमारी के इलाज के लिए लिया जा सकता है।

इसे भी पड़ें: Bajaj Finserv Personal Loan kaise Le

बैंक से पर्सनल लोन क्यों ले?

 विभिन्न प्रकार की बैंक और वित्तीय संस्थाएं लोन प्रदान करती हैं। लेकिन सभी प्रकार के लोगों की तुलना में पर्सनल लोन लेना अधिक फायदेमंद होता है। पर्सनल लोन 2 से 3 दिन में एप्रूव्ड हो जाता है। लोन लेने वाला व्यक्ति अपनी सुविधानुसार छोटी-छोटी किस्तों (EMI) में इसे जमा किया जा सकता है। पर्सनल लोन के निम्नलिखित फायदे हैं जो इस प्रकार से है।

पर्सनल लोन किसी भी उद्देश्य के लिए लिया जा सकता है। पर्सनल लोन के तहत मिलने वाली धनराशि को व्यक्ति अपनी किसी भी निजी कार्य में इस्तेमाल कर सकता है। इस संबंध में बैंक को कोई जानकारी नही देनी पड़ती।

बैंक द्वारा मिलने वाले लोन पर एक या दो गारंटर की आवश्यकता पड़ती है। कई बार गारंटी के तौर पर संपत्ति भी दिखानी होती है, जिससे यह पुष्टि हो सके कि यदि व्यक्ति ने लोन वापस नही किया तो बैंक गारंटी में रखी संपत्ति/व्यक्ति से पैसे की वसूली कर लेगा। लेकिन पर्सनल लोन में किसी भी प्रकार के गारंटर की जरूरत नही होती है। न ही किसी वस्तु को गारंटी के रूप में रखना होती है।

कम ब्याज दर और आसान किस्तों में बैंक से व्यक्तिगत/ पर्सनल लोन मिल जाता है। एक तरफ जहां अन्य प्रकार के लोन पर ब्याज दर काफी ऊंची होती है। पर्सनल लोन पर ब्याज दर काफी कम होती है। व्यक्ति अपनी सुविधानुसार किस्तों में लोन का भुगतान कर सकता है।

इसे भी पड़ें: Axis Bank Personal Loan

बैंक से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

बैंक से लोन लेने की पात्रता –

बैंक द्वारा पर्सनल लोन लेने पर बैंक के कुछ नियम एवं शर्तों को पूरा करना जरूरी होता है। बैंक लोन देने से पहले लोन लेने वाले व्यक्ति की आय, रोजगार की स्थिति, लोन वापस करने की क्षमता आदि का आकलन करता है। दस्तावेजों की जांच के बाद बैंक द्वारा लोन एप्रूव्ड कर दिया जाता है। पर्सनल लोन के लिए निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए –

इसे भी पड़ें: HDFC Bank Personal Loan 

बैंक से पर्सनल लोन लेने के तरीके –

वर्तमान समय में कोई भी व्यक्ति बैंक से पर्सनल लोन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनो में से किसी भी माध्यम से ले सकता है। हम यहां दोनों ही प्रकार के बारे में बताएंगे।

बैंक पर्सनल लोन लेने के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें –

यदि आप बैंक से लोन के लिये ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करें –

बैंक से पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

बैंक पर्सनल लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सबसे पहले यह जानना होगा कि आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं वहां पर ऑनलाइन लोन की सुविधा उपलब्ध है अथवा नही। उदाहरण के लिए हम जानेंगे आईसीआईसी बैंक से लोन लेने के लिए online apply कैसे करते है –

पर्सनल लोन पर ब्याज दर व लिमिट –

आजकल विभिन्न बैंकों एवं गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थाओं द्वारा लोगों को पर्सनल लोन दिया जाता है। पर्सनल लोन को अनसिक्योर्ड कैटेगरी में रखा जाता है। यहां पर ब्याज की दर 9% से लेकर 24% तक हो सकती है। पर्सनल लोन के अंतर्गत कोई भी व्यक्ति 50 हजार से लेकर 50 लाख तक का लोन ले सकता है।

कुछ गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनियां तो 40 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन प्रदान करती हैं। लेकिन एक व्यक्ति को कितनी धनराशि का लोन मिल सकता है, यह व्यक्ति की मासिक आय पर निर्भर करता है। मासिक आय जितनी अधिक होगी व्यक्ति को उतनी अधिक धनराशि का पर्सनल लोन मिल सकेगा

दोस्तों हम उम्मीद करते है कि आप समझ गए होगे कि Bank Se Loan Kaise Le सकते है।

FAQs:

प्रशन. बैंक से लोन लेने के लिए आवेदन कैसे करे?

उत्तर. बैंक से लोन लेने के लिए दो तरह से आवेदन किया जा सकता है। पहला बैंक शाखा में विजिट करके ऑफलाइन आवेदन। दूसरा बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके ऑनलाइन आवेदन।

प्रशन. बैंक से लोन लेने की आवश्यकता योग्यता क्या है?

उत्तर. बैंक से लोन लेने के लिए व्यक्त की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु 60 वर्ष होनी चाहिए तथा
उसे एक निश्चित मासिक आय होनी चाहिए।

प्रशन. बैंक से कितनी धनराशि का व्यक्तिगत लोन लिया जा सकता है?

उत्तर. बैंक मासिक आय के आधार पर व्यक्तिगत लोन प्रदान करती है। मासिक आय जितनी अधिक होगी, व्यक्ति को उतनी ही अधिक धनराशि का लोन मिल सकेगा।

अगर हमारी दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो या आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें ताकि वह भी इस जरुरी जानकरी को प्राप्त करके लाभ उठा सकें, ऐसी और भी जरुरी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट Loancharcha.in को जरूर बुकमार्क करें, धन्यवाद 😊

Exit mobile version