Axis Bank Personal Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, ब्याज दर

Axis Bank Personal Loan

Axis Bank Personal Loan

पर्सनल लोन आज के समय में लगभग हर व्यक्ति की जरूरत है, जिसका उपयोग करके वह अपने जीवन के लगभग सभी उद्देश्यों को पूरा कर सकता है जैसे, घर खरीदना, घर की मरम्मत करना, शादी में होने वाला खर्च, नई कार खरीदना, दोस्तों और परिवार वालों के संग कहीं यात्रा पर जाना या उचित पढ़ाई के लिए देश व विदेश के मनपसंद महाविद्यालयों में दाखिला लेना। आपकी इन्हीं जरूरतों को पूरा करने के लिए एक्सिस बैंक अग्रिम अदायगी की सुविधा के साथ अपने मौजूदा खाताधारकों और अन्य बैंक के खाताधारकों को (Axis Bank Personal Loan) पर्सनल लोन की सुविधा देता है।

Axis Bank Personal Loan की विशेषताएं

• एक्सिस बैंक न्यूनतम दस्तावेजों और क्विक अप्रूवल के साथ 50,000 रु से लेकर 15 लाख रु. तक पर्सनल लोन देता है। इसके अलावा आप अन्य बैंकों द्वारा लिए गए लोन भी एक्सिस बैंक में स्थानांतरित कर सकते हैं वह भी न्यूनतम ब्याज की दर से।

Axis Bank Personal Loan के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष है, जो वैध दस्तावेजों जैसे, आय और निवासी प्रमाण पत्र, आईडी प्रूफ व अन्य दस्तावेजों के साथ एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए एलिजिबल हो जाता है।

• लिए गए पर्सनल लोन की चुकौती (री पेमेंट) के लिए ईएमआई अवधी आप अपनी सुविधा के अनुसार 12 से 60 महीनों के बीच चुन सकते हैं। आप यदि एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक है तो पर्सनल लोन के लिए सर्वोत्तम दरों का लाभ मिलता है।

• लिए गए Axis Bank Personal Loan की धनराशि और उसकी चुकौती (री पेमेंट) के लिए चुने गए समय अवधि के अनुसार पर्सनल लोन ईएमआई कैलकुलेटर की सहायता से आप यह गणना कर सकते हैं कि प्रतिमाह ईएमआई की कितनी राशि भरनी होगी, साथ ही साथ चक्रवृद्धि ब्याज की गणना भी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़े: SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents

Axis Bank Personal Loan के लिए कैसे अप्लाई करें

अपनी आवश्यकता के अनुसार सही धनराशि चुनने के लिए आवश्यकताओं का मूल्यांकन करें।

• वर्तमान में किसी भी तरह का क्रेडिट कार्ड का बकाया या लोन की ईएमआई चल रही है, तो इस बात को ध्यान में रखकर लिए जाने वाले पर्सनल लोन की धनराशि निर्धारित करें। क्यों कि इस पर आने वाली ईएमआई मौजूदा लोन की ईएमआई से जुड़ कर निर्धारित होगी। 1 महीने में आप कितना ईएमआई भर सकते हैं इस को जानने के लिए पर्सनल लोन एलिजिबिलिटी कैलकुलेटर का उपयोग कर सकते हैं।

• आप का जो भी रोजगार है या जिस भी कंपनी में आप कार्यरत हैं उसकी मासिक इनकम से बैंक की पात्रता शर्तों की जांच कर लें।

• यदि आप एक्सिस बैंक के मौजूदा खाता धारक हैं तो आप इंटरनेट बैंकिंग या मोबाइल एप के द्वारा या बैंक की किसी भी शाखा में जाकर आवेदन करें। यदि आप नए ग्राहक है तो बैंक की वेबसाइट या एप्लीकेशन या फिर शाखा से सीधे संपर्क कर सकते हैं।

Axis Bank Personal Loan प्राप्त करने के लिए मांगे गए जरूरी दस्तावेज चेक के साथ आवेदन पत्र, केवाईसी, पते का प्रमाण पत्र और आय का प्रमाण पत्र जैसे अन्य दस्तावेज जमा करें।

• आपके द्वारा दिए गए दस्तावेजों को बैंक सत्यापित करने के बाद आपके द्वारा मांगे गए लोन की रकम को आपकी पात्रता के आधार पर मंजूर करेगा।

• एक्सिस बैंक के नियम व शर्तों के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के बाद आपके द्वारा अप्लाई किए गए लोन की धनराशि आप के बैंक खाते में ट्रांसफर हो जाएगी।

• इस पूरी प्रक्रिया में 30 दिन का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़े: SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस

Axis Bank Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज और पात्रता

Axis Bank Personal Loan के लिए पात्रता,

• आवेदक यदि डॉक्टर, वकील या अन्य असार्वजनिक या सार्वजनिक कंपनी का कर्मचारी है और उस की मासिक आय 15000 से अधिक है तो वह Axis Bank Personal Loan लेने के लिए पात्र है।

• आवेदक यदि सरकारी, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम का कर्मचारी है और उसकी मासिक आय 15,000 से अधिक है तो एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए पात्र है ।

• आवेदक की आयु 21 से 60 वर्ष है तो वह Axis Bank Personal Loan के लिए पात्र है।

Axis Bank Personal Loan के लिए आवश्यक दस्तावेज

• आईडी प्रूफ जैसे वोटर आईडी, आधार कार्ड,

• पिछले 2 महीने की सैलरी स्लिप,

• 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट,

• (KYC) केवाईसी दस्तावेज, जैसे पते का प्रमाण पत्र बिजली का बिल, आधार कार्ड।

Axis Bank Personal Loan की प्रोसेसिंग फीस और लोन पर ब्याज दर

एक्सिस बैंक अपने खाताधारकों व अन्य ग्राहकों को आकर्षक ब्याज दरों पर 50000 से लेकर 15 लाख तक पर्सनल लोन देता है, जिसकी रिपेमेंट अवधि ग्राहक अपनी सहूलियत के अनुसार 36 माह तक चुन सकते हैं। 15 लाख से अधिक लोन की धनराशि की रीपेमेंट अवधि 5 वर्ष तक होती है।

• 15 लाख से अधिक पर्सनल लोन का अप्रूवल आय,  पुनर्भुगतान क्षमता, क्रेडिट पर निर्भर करता है।

• एक्सिस बैंक 12 से 24% ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है।

• Axis Bank 11.49% से 17.49% की ब्याज दर पर 1 वर्ष से 5 वर्ष समय अवधि तक पर्सनल लोन देता है।

• एक्सिस बैंक की प्रभावी ब्याज दर 12% से 24% है।

• 1 वर्ष के लिए बड़े एमसीएलआर पर 3.75% से 15.75% तक।

इसे भी पढ़े: HDFC Home Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, लाभ, ब्याज दरें

एक्सिस बैंक Personal Loan फीस और चार्जेस

• चेक रिटर्न पर ₹500,

• चेक स्वाइप पर ₹500 + जीएसटी,

• समय पर न चुकाए गए ईएमआई पर ब्याज 24% पर प्रतिवर्ष लगता है,

Axis Bank Personal Loan के एग्रीमेंट के दस्तावेजों की फोटो कॉपी पुनः जारी करने के 250+जीएसटी लगता है।

• एक्सिस बैंक द्वारा क्रेडिट इनफॉरमेशन कंपनी रिपोर्ट जारी करने के ₹50 लगते हैं

• डुप्लिकेट एनओसी के ₹500,

• स्टैंप ड्यूटी शुल्क राज्य के स्टांप अधिनियम के अनुसार।

एक्सिस बैंक Personal Loan लिए अप्लाई कैसे करें

Axis Bank Personal Loan के लिए अप्लाई करने के 3 तरीके हैं, पहला एक्सिस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर, दूसरा एक्सिस बैंक की ऐप अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करके, और तीसरा एक्सिस बैंक के मौजूदा खाताधारक एक्सिस बैंक की जिस शाखा में उनका खाता खुला है वहां पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं, या जो एक्सिस बैंक के खाता धारक नहीं है वह एक्सिस बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कैसे करें

• सबसे पहले इंटरनेट ब्राउज़र पर एक्सिस बैंक पर्सनल लोन टाइप करें,

• उसके बाद एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करें,

• एक्सिस बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद एक्सिस बैंक पर्सनल लोन का पेज खुल जाएगा,

• इस पेज पर एक ऑप्शन दिखेगा अभी अप्लाई करें उस पर क्लिक करें इसके बाद आप अगले पेज पर पहुंच जाएंगे,

• जहां पर पूछी गई सभी आवश्यक जानकारी जैसे एक्जिस्टिंग कस्टमर यदि आप एक्सिस बैंक के मौजूदा ग्राहक हैं तो उस पर यस का चुनाव करें और यदि मौजूदा कस्टमर नहीं है तो नो सेलेक्ट करें,

• उसके बाद अपना नाम ईमेल आईडी,

• जिस शहर के आप है वह शहर,

• अकाउंट टाइप करंट या सेविंग किस प्रकार का आपका खाता है उसका चुनाव करें,

• जिस भी राज्य के आप निवासी हैं उस राज्य का चुनाव करें,

• आपका एंप्लॉयमेंट टाइप क्या है सैलरीड हैं या सेल्फ एंप्लॉयड है,

• प्रति माह आपकी इन हैंड सैलरी कितनी आती है, ये सारी जानकारियां भरने के बाद पूछे गए कैप्चा को फिल करें,

• इसके बाद आप आवेदन करें पर क्लिक करके एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए आवेदन करें।

• आप अपने स्मार्टफोन के गूगल प्ले स्टोर या आईओएस एप स्टोर पर Axis Bank ऐप डाउनलोड करके, उस पर अपने मोबाइल नंबर से साइन अप करके पर्सनल लोन लेने के लिए अप्लाई करने की ऊपर बताई गई प्रक्रिया के द्वारा पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। मोबाइल द्वारा एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के लिए दस्तावेजों के फोटोस मोबाइल द्वारा खींचकर अपलोड करने होते हैं।

Axis Bank Personal Loan के लिए आप अपने नजदीकी एक्सिस बैंक शाखा में सभी जरूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी और ओरिजिनल दस्तावेज ले जाकर उनका सत्यापन करवाकर एक्सिस बैंक पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: Bank of India (BOI) ने घटायी Home Loan and Vehicle Loan की ब्याज दरें, जानें कितना सस्ता मिलेगा लोन

एक्सिस बैंक Personal Loan के फायदे

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन एक अनुरक्षक लोन है जिसके उपयोग पर कोई प्रतिबंध नहीं है लोन द्वारा प्राप्त धनराशि का उपयोग उपभोक्ता किसी भी तरह से कर सकता है।

• उपभोक्ता यदि अपने परिवार के साथ छुट्टियां बिताने देश या विदेश कहीं भी जाना चाहता है तो Axis Bank Personal Loan से प्राप्त धनराशि का उपयोग कर सकता है।

• उपभोक्ता यदि कारोबारी है और अपने कारोबार को बढ़ाना चाहता है तो वह Axis Bank Personal Loan की धनराशि का उपयोग कर सकता है। यदि वह अपने कार्यालय का विस्तार या नया कार्यालय परिसर बनाना चाहता है और उसके लिए डाउन पेमेंट आवश्यकता पड़ती है तो भी एक्सिस बैंक से प्राप्त पर्सनल लोन की धनराशि का उपयोग कर सकता है।

• शादी समारोह में भी एक्सिस बैंक से प्राप्त पर्सनल लोन की धनराशि का उपयोग कर सकते हैं जैसे, मेडिकल इमरजेंसी, अस्पताल का बिल और दवाइयों के बिल भरने में भी एक्सिस बैंक पर्सनल लोन से प्राप्त धनराशि का उपयोग कर सकते हैं।

दोस्तों हमारे द्वारा बताई गई एक्सिस बैंक पर्सनल लोन प्राप्त करने की जानकारी का उपयोग करके आप भी एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

एक्सिस बैंक पर्सनल लोन धनराशि का उपयोग आवश्यकताओं और शौक के अनुसार कर सकते हैं। इसकी जानकारी आप अपने सगे संबंधियों और दोस्तों को देकर उन्हें भी एक्सिस बैंक से पर्सनल लोन कैसे लिया जाए इस बात के लिए प्रेरित कर सकते हैं।

Click Here -> Axis Bank Personal Loan अप्लाई करें

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *