0% डाउन पेमेंट बाइक लोन कैसे ले?

क्या आप एक बाइक लेना चाहते हैं? लेकिन आपके पास बाइक लेने के लिए अभी पर्याप्त पैसे नहीं है? यदि आपके पास पर्याप्त पैसा नही है तो भी आप बिना एक भी पैसा दिये अपनी पसंद की बाइक फाइनेंस करवा कर अपने घर ला सकते हैं।

आज के समय में बैंक और कई अन्य गैर बैंकिंग वित्तीय कम्पनियाँ (NBFC) जीरो डाउन पेमेंट पर बाइक लोन ऑफर करती हैं। ये सभी संस्थाएं 100% फाइनेंस के साथ बिना किसी भुगतान के बाइक लेने के लिए लोन देती है। 

आप जीरो डाउन पेमेंट पर बाइक घर ले जा सकते हैं और धीरे-धीरे आसान किस्तों (EMI) में पैसे चुका सकते हैं।

डाउन पेमेंट लोन

जब आपके पास बाइक खरीदने के लिए कुछ पैसे होते है पर वो पूरे पैसे नही होते हैं, तब ऐसे में आपके पास जितना पैसा हो उतना भुगतान करके शेष धनराशि को आसान किस्तों में जमा कर सकते हैं। इसे ही डाउन पेमेंट लोन कहा जाता है।

जीरो डाउन पेमेंट में आप किसी भी प्रकार का भुगतान नहीं करते हैं बल्कि बाइक की पूरी कीमत को कई छोटी छोटी आसान किस्तों (EMI) में जमा करते हैं। इसे ही जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कहा जाता है।

जीरो डाउन पेमेंट

बाइक कंपनियां और बैंक या (NBFC) आपस में समझौता करके जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन (Zero Down Payment Bike Loan) के ऑफर लाती हैं।

जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन के लिए आवश्यकता दस्तावेज:

– आधार कार्ड – पैन कार्ड – एड्रेस प्रूफ – पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ – इनकम प्रूफ के लिए पिछले 2 साल की सैलरी स्लिप अथवा इनकम टैक्स रिटर्न – पिछले 6 माह का बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट

जीरो डाउन पेमेंट पर कोई भी वस्तु लेने पर ब्याज की दर सामान्य लोन के बराबर भी हो सकती है और सामान्य लोन ब्याज दर से अधिक भी हो सकती है।

जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन Apply करने के लिये सबसे पहले अपनी पसंद की बैंक या NBFC का चुनाव करें और उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर बाइक लोन का एप्लीकेशन भर सकते है।

जीरो डाउन पेमेंट बाइक लोन कैसे ले? के बारे मे विस्तार से जानने के लिए निचे लिंक पर क्लिक करें