PaySense App से लोन कैसे लें ? भारत में बहुत सारे बैंक और फाइनेंशियल संस्थाएं है जो अपने कस्टमर को सभी तरह के लोन देती हैं।

PaySense App से आप अपनी जरूरत के हिसाब से किसी भी तरह का लोन ले सकते हैं और ऑनलाइन लोन की सुविधा देती है। 

Paysense Loan App क्या है?  Paysense Loan App को  2015 मे Fintech कम्पनी द्वारा लॉन्च किया गया था। यह एक ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप है

Paysense Loan App से आप कुछ ही मिनटों मे 5 हज़ार से 5 लाख रुपय तक के लोन के लिए ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं।

1. Paysense Loan App से लोन लेने की पात्रता – आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिए   – आवेदक किसी भी निजी कंपनी या सरकारी उपक्रम में कार्यरत हो

 2. Paysense Loan App से लोन लेने की पात्रता – आवेदक यदि सरकारी उपक्रम या निजी कंपनी में कार्यरत हो तो उसकी सैलरी कम से कम 18 हज़ार होनी चाहिए     – आवेदक की आयु 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष होनी चाहिए 

Paysense Loan App से लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज़: •आधार कार्ड •पैन कार्ड •इनकम प्रूफ •बैंक अकाउंट नंबर •लेटेस्ट सैलेरी स्लिप

Paysense Loan App से लोन पर ब्याज दर व प्रोसेसिंग फीस Paysense App 1.33% - 2.7% प्रति माह व सालाना 15.96% - 26% ब्याज पर लोन देता है। लोन अमाउंट पर 2% से 2.5% तक प्रोसेसिंग फीस लगती है।

Paysense Loan App पर्सनल लोन की समय सीमा Paysense लोन एप अपने सभी कस्टमर को 3 महीने से लेकर 5 वर्षों की समय सीमा मे लोन की रीपेमेंट चुनने का ऑप्शन देता है।

पेसेंसे लोन ऐप से कितने तक का लोन मिलता है?  Paysense ऐप से 5000₹ से लेकर 5,00,000₹ तक का लोन मिलता है।

पेसेंसे लोन ऐप से ली गई राशि को कैसे वापस करें? लोन लेते समय लोन रीपेमेंट के बहुत से ऑप्शंस मिलते हैं, जिससे आप लॉग रीपेमेंट अवधि चुन सकते है। चुने गए समय और लोन राशि के अनुसार ईएमआई बनती है।

Paysense Loan के फायदे  Paysense Loan App से घर बैठे ऑनलाइन लोन ले सकते है Paysense Loan App के जरिये बिना गारंटी के लोन मिल जाता है Paysense Loan App से लोन 2-4 दिन के अंदर ही अप्रूव हो जाता है

PaySense App से लोन कैसे लें? इसकी विस्तृत जानकारी के लिये आप नीचे दिए बटन पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं 

Arrow