अगर आप भी अपनी पत्नी के भविष्य को financially सुरक्षित करना चाहते हैं तो जानिए NPS स्कीम के बारे में!

जीवनसाथी का रिश्ता ऐसा रिश्ता है जिसे आप न केवल जीते जी बल्कि दुनिया से चले जाने के बाद भी निभाना चाहते हैं और यही वजह है की अपने जीवनसाथी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए आप अलग अलग तरह की स्कीम देखते रहते होंगे!

ताकि उन्हें कम से कम पैसो की किल्लत के चलते परेशानियों का सामना करने की नौबत न आये, नेशनल पेंशन स्कीम यानि की NPS आपके लिए ऐसी ही एक योजना लेकर हाज़िर हुआ है! 

पहले की शर्तों के मुताबिक़ तो नेशनल पेंशन स्कीम में केवल सरकारी कर्मचारी ही निवेश करके लाभ उठा सकते थे लेकिन अब सरकार ने कुछ नई शर्तों के साथ इस स्कीम को हर एक नागरिक के लिए खोल दिया है! 

इसमें निवेश कर 60 साल की उम्र के बाद हर महीने अपनी पत्नी के लिए 50 हजार रुपये की पेंशन की व्यवस्था कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको इस स्कीम में जल्दी से निवेश करना शुरू करना होगा ताकि आप इतना पैसा निवेश कर पाएं! 

आप जिसके लिए इस स्कीम में निवेश करना चाहते हैं और उसकी उम्र अगर 35 साल है, तो आपको कुल 25 साल तक इस स्कीम में निवेश करना होगा क्योंकि इसके बाद ही उस व्यक्ति को हर महीने 50 हज़ार रूपए तक की पेंशन मिल सकेगी! 

अगर आप जानना चाहें की एक महीने में आपको कितना पैसा जमा करना होगा तो नेशनल पेंशन स्कीम ट्रस्ट कैलकुलेटर के अनुसार, हर महीने 50 हजार रुपये की पेंशन पाने के लिए आपको हर महीने 15 हजार रुपये निवेश करने होंगे!

इस तरह आप 25 साल में कुल 45 लाख रुपये का निवेश इस स्कीम के अंदर करेंगे! अगर आप एवरेज रिटर्न 10 फीसदी के आसपास मान लें, तो MATURE होने के बाद कुल अमाउंट लगभग डेढ़-दो करोड़ के करीब तक पहुँच जायेगा! 

और मान लीजिये की MATURITY के बाद अगर आप 50 फीसदी ANNUITY लेते हैं और ANNUITY का रेट 6 फीसदी मान लेते हैं, तो इस हिसाब से MONTHLY पेंशन 50,171 रुपये बैठती है, यानी फिर हर महीने आपको 50,000 RUPEES की पेंशन दी जाएगी! 

देखिये कोई भी स्कीम हो, उसमें ANNUITY काफी अहम ROLE PLAY करती है! और आपको बता दें की नेशनल पेंशन स्कीम की शर्तों के अनुसार कम से कम चालीस फीसदी ANNUITY लेना अनिवार्य है! 

यह MATURITY के बाद बची हुई कुल राशि का वह हिस्सा होता है जो आप पेंशन की तरह लेते हैं! बाकी राशि का PAYMENT, MATURITY के बाद एक साथ ही PAY कर दिया जाता है!

इसके लिए आप ऑनलाइन भी APPLY कर सकते हैं! एनपीएस खोलने के लिए Enps.nsdl.com/eNPS या Nps.karvy.com लिंक पर क्लिक करें! वहीं पर आपको एक एक करके अपनी DETAILS भरते जाना है! आपके द्वारा भरी गयी सारी DETAIL सही होनी चाहिए इस बात का विशेष ध्यान रखें! 

आपने जिस अकाउंट की डिटेल भरी हैं, उस अकाउंट का CANCEL CHEQUE देना होगा, फोटोग्राफ और SIGN अपलोड करें , पेमेंट करने के बाद आपका परमानेंट रिटायरमेंट अकाउंट नंबर GENERATE हो जायेगा!

इसके बाद आपको पेमेंट की रसीद मिलेगी, इन्वेस्टमेंट करने के बाद ‘e-sign/print registration form’ पेज पर जाएं, यहां आप पैन और नेटबैंकिंग के साथ रजिस्टर करें! ऑनलाइन NPS लेने की सुविधा अभी 22 बैंक दे रहे है, इनकी जानकारी NSDL की वेबसाइट पर मिलेगी! 

ये आने वाले भविष्य को सुरक्षित करने का एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है, निवेश करने से पहले एक बार इसके बारे में अच्छे से समझ लें ताकि निवेश करते समय आपको किसी तरह का CONFUSION न रहे!