LIC Jeevan Shiromani पॉलिसी इस प्लान के साथ लोन फैसिलिटी भी मिलती है. कम-से-कम एक साल के प्रीमियम का भुगतान करने के बाद आप लोन ले सकते हैं.

इस Jeevan Shiromani पॉलिसी को खास तौर पर High NetWorth वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. इस स्कीम को कम से कम 1 करोड़ रुपये के बेसिक Sum Assured के साथ लेना होता है

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम अपने ग्राहकों को निवेश के लिए कई शानदार पॉलिसी उपलब्ध कराती रहती है.

भारतीय जीवन बीमा निगम के पास हर उम्र के लोगों के लिए पॉलिसी उपलब्ध है और ये समय-समय पर नई पॉलिसी भी लॉन्च करती रहती है.

एलआईसी की कई ऐसी स्कीम हैं, जिसमें आप निवेश करके मोटा पैसा जमा कर सकते हैं. ऐसी ही एक स्कीम है जीवन शिरोमणि योजना. 

एलआईसी ने इसे 2017 में शुरू किया था. इसमें आप चार साल के लिए निवेश करके 1 करोड़ रुपये का Fund जमा कर सकते हैं. 

एलआईसी की Jeevan Shiromani स्कीम एक नॉन-लिंक्ड प्लान है. यह एक Limited प्रीमियम भुगतान मनी बैक बीमा स्कीम है. इसमें Policy लेने वाले को 1 करोड़ रुपये की सम एश्योर्ड की गारंटी दी जाती है.

इस स्कीम में आपको बचत के साथ सुरक्षा भी मिलती है. इसको खास तौर पर high networth वाले लोगों को ध्यान में रखकर बनाया है. 

इस पॉलिसी होल्डर्स को इसके Benefits हासिल करने के लिए हर महीने Premium के रूप में मोटी रकम जमा करनी होती है

पॉलिसी होल्डर्स इस पालिसी का Annual, Half Yearly, Quarterly and Monthly आधार पर प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं.

इस Policy को खरीदने के लिए Minimum Age 18 साल होनी चाहिए. जीवन शिरोमणि स्कीम में 14, 16, 18 और 20 साल तक के लिए निवेश कर सकते हैं.

एलआईसी Calculator के हिसाब से अगर 29 साल का कोई व्यक्ति 20 साल के लिए यह Policy लेता है तो उसे पहले साल हर महीना टैक्स सहित 61,438 रुपये का Premium भरना होगा.

दूसरे साल से व्यक्ति को हर महीना 60,114.82 रुपये का Premium जमा करना होगा. Maturity पर आपको 1,34,50,000 रुपये मिलेंगे.

इस Scheme में पॉलिसी होल्डर्स को Survival benefit भी मिलता है. इसके अलावा Policy टर्म के दौरान पॉलिसी होल्डर की मौत होने पर एक निश्चित Sum-Assured नॉमिनी को मिल जायेगा.

अगर Policy holder की मृत्यु हो जाती है तो Nominee को एक तय सीमा के बाद राशि का भुगतान किया जाता है. पॉलिसी के Mature होने के बाद Nominee को एकमुश्त राशि भी दी जाती है.

इस Policy के साथ loan facility भी available है. कम-से-कम 1 साल के Premium का भुगतान करने के बाद आप loan ले सकते हैं. आप प्लान से जुड़े Terms के मुताबिक ही loan ले सकते हैं.

प्रतिदिन 253 रुपये का निवेश करके 55 लाख रुपये का रिटर्न प्राप्त करें, पूरी जानकारी के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करें 

ज़रूर पढ़ें

Arrow