रिटायरमेंट के बाद क्या होगा, बढ़ती महंगाई में घर के खर्च और बाकी ज़रूरी काम कैसे पूरे होंगे? अगर आपको भी दिन रात ये बात से परेशानी हैं तो LIC की सरल पेंशन योजना आपकी इस परेशानी को दूर कर सकती है!

इस योजना में सिर्फ एक ही बार निवेश करना होगा और सबसे ख़ास बात तो ये है की इस पेंशन को पाने के लिए आपको 60 साल का होने की भी ज़रूरत नहीं है, इस योजना के तहत आप चालीस साल की उम्र से भी पेंशन ले सकते हैं

सरल पेंशन योजना एक (Standard Immediate Annuity Plan) है और इसमें पॉलिसी लेते ही पेंशन मिलना शुरू हो जाती है, इस पॉलिसी को लेते समय जितनी रकम से शुरुआत होती है उतनी रकम जीवन भर मिलती है! 

इस योजना में आपको एन्यूटी हासिल करने के लिए 2 ऑप्शन में से किसी एक को SELECT करना होता है! जिसके बाद आपको पेंशन मिलती रहती है और अगर पॉलिसी होल्डर की किसी कारण मृत्यु हो जाती है तो उसके नॉमिनी को सारी राशि लौटा दी जाती है! 

इस योजना के अंतगर्त दो तरह के PLAN शामिल हैं, जिनमें पहला SINGLE LIFE POLICY PLAN है और दूसरा JOINT LIFE POLICY PLAN है! 

सिंगल लाइफ पॉलिसी PLAN में ये POLICY किसी एक व्यक्ति के नाम पर रहेगी, पॉलिसी होल्डर के रहते यह पेंशन के रूप में उसे मिलती है और उसकी मृत्यु के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाती है! 

वहीं अगर बात करें JOINT LIFE POLICY की तो इस SCHEME में दोनों जीवनसाथी को पेंशन दी जाती है, जब तक प्राइमरी पेंशन होल्डर ज‍िंदा है तो उन्हें पेंशन हासिल होती रहेगी, उनकी मौत के बाद बेस प्रीमियम की रकम नॉमिनी को वापस कर दी जाएगी! 

इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 40 साल होनी चाहिए, वहीं बात करें अगर अधिकतम उम्र की तो ये 80 साल से ऊपर नहीं होनी चाहिए, तभी आप इस योजना का लाभ उठा पाएंगे! 

ये एक ऐसी योजना है जो ज़िंदगी भर आपको फायदा देने वाली है, और अगर आपका मन 6 महीने बाद बदल जाता है तो आप इस स्कीम को सरेंडर भी कर सकते हैं! 

इस योजना के अंतर्गत आपको हर महीने पेंशन मिलेगी इसलिए शर्तों के मुताबिक़ POLICY होल्डर को एक महीने में कम से कम 1,000 रूपए की पेंशन लेना अनिवार्य है, यानि 3 महीने में 3,000 और 12 महीने में 12,000! 

वैसे तो यहाँ MAXIMUM कितने की ANNUITY खरीद सकते हैं उस की कोई लिमिट नहीं दी गई है! लेकिन अगर आप जानना चाहें की हर महीने आपको 12,000 तक की पेंशन कैसे मिल सकती है तो उसके लिए आपको एक निर्धारित पैसे की ANNUITY को खरीदना होगा! 

LIC कैलकुलेटर के हिसाब से 42 साल का व्यक्ति यद‍ि 20 लाख की ANNUITY खरीदता है तो उसे हर महीने 12,388 रुपये पेंशन मिलेगी! 

ये एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है अगर आप हर महीने अपने और अपने परिवार के लिए आने वाले भविष्य को SECURE करना चाहते हैं!

LIC की जीवन उमंग पॉलिसी स्कीम मे हर दिन 45 रुपये निवेश कर पाएँ 36 लाख रुपये

ज़रूर पढ़ें

Arrow