जरा संभलकर करें क्रेडिट कार्ड से खर्च, कहीं उधारी पर खरीदारी भारी न पढ़ जाए आपके ऊपर 

Credit Card

पिछले साल RBI रिपोर्ट के मुताबिक मई के मुकाबले इस साल दोगुने से भी ज्‍यादा रहा क्रेडिट कार्ड का खर्च. क्रेडिट कार्ड धारकों ने 1.14 लाख करोड़ रुपये क्रेडिट कार्ड से खर्च किए मई में रिकॉर्ड, जो की पिछले साल से दोगुना है

अगर क्रेडिट कार्ड आपको सुविधा देता है तो आपको महंगा भी पड़ सकता है इसका गलत इस्तेमाल. इसके फायदे और नुक्सान दोनों हैं. आगे जानते हैं क्रेडिट कार्ड से सम्बंधित जरुरी बातें 

क्रेडिट कार्ड क्या होता है?

क्रेडिट कार्ड को आमतौर पर 'प्लास्टिक मनी' कहा जाता है आपको क्रेडिट कार्ड कैश के बिना खरीद की सुविधा देता है भुगतान करने के लिए आपको 20-50 दिन देता है प्रति महीना ब्याज की उच्च दर लगभग 3.5% होती है

क्रेडिट कार्ड के फायदे 

- इमरजेंसी में आती है काम क्रेडिट कार्ड की क्रेडिट लिमिट - क्रेडिट कार्ड के सही इस्तेमाल से क्रेडिट स्कोर सुधार में कर सकते हैं - फ्री क्रेडिट अवधि इस्तेमाल करके आप रिटर्न भी कमा सकते हैं - क्रेडिट कार्ड पर आप डिस्काउंट और रिवॉर्ड पॉइंट जैसे ऑफर का लाभ भी उठा सकते हैं

1 - क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल ऐसे करें

- अगर जरूरी हो तभी आप क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें   - क्रेडिट कार्ड को कभी भी खपत के लिए इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

2 - क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल ऐसे करें

- समय पर बिल का भुगतान करें - आप अपने क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट हर महीने जरूर देखें

3 - क्रेडिट कार्ड का सही इस्तेमाल ऐसे करें

- अपने क्रेडिट कार्ड का पासवर्ड/पिन किसी को न  दें - कार्ड इस्तेमाल करने से पहले नियम और शर्तें अच्छे से समझ लें  - कार्ड इस्तेमाल करने से पहले अपना बजट बनाएं और समय से भुगतान करें

1 - यह गलतियाँ करने से बचें

- बहुत अधिक खर्च करने से बचें - केवल न्यूनतम और जरुरी भुगतान करें - देरी से भुगतान करने से बचें - क्रेडिट कार्ड के कैश बैक का उपयोग नहीं करना

2 - यह गलतियाँ करने से बचें

- कैश बैक और रिवॉर्डस के लिए ही इस्तेमाल करना - प्रोमोशनल ऑफर्स के झांसे में बिलकुल न आएं - क्रेडिट कार्ड की स्टेटमेंट का रिकॉर्ड न रखना

3 - यह गलतियाँ करने से बचें

- एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने से बचें  - चोरी या खोए हुए क्रेडिट कार्ड की तुरंत रिपोर्ट न करना

गलत इस्तेमाल का असर

- सिबिल स्कोर पर नेगेटिव असर -  ब्याज और ‘डेट ट्रैप’ में फंसना - लोन और क्रेडिट कार्ड मिलने की कम संभावना - डिफॉल्ट या गलत इस्तेमाल करने पर कानूनी पचड़ा हो सकता है 

1-आप कर्ज कैसे कम कर सकते है?

- अपने खर्चों को काबू में रखें  -  पहले बकाया चुकाएं निवेश बाद में करें - टॉप-अप सुविधा का इस्तेमाल करें होम लोन पर 

2 -आप कर्ज कैसे कम कर सकते है?

- सिक्योर्ड लोन लेकर आप कार्ड का बकाया चूका सकते हैं  -  पुराने और न काम आने वाली वस्तुएं को बेचकर रकम को इस्तेमाल कर सकते हैं 

 ऐसी और भी जरुरी जानकरी के लिए आप नीचे दिए आगे पढ़ें पर क्लिक करके आप लोन और क्रेडिट कार्ड से सम्भंदित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं