कैशबीन ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाला एक मोबाइल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन को पीसी फाइनेंशियल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी ने लांच किया है। RBI में रजिस्टर्ड नॉन बैंकिंग फाइनेंस कंपनी है

कैशबीन ऐप के जरिए बेहद कम डॉक्यूमेंट से ऑनलाइन इंस्टेंट लोन ले कर किसी भी निजी जरूरत के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैशबीन से लोन पर आवेदन करने से लेकर आपके बैंक अकाउंट में पैसा ट्रांसफर होने तक का पूरा प्रोसेस 24 घंटे में पूरा हो जाता है।

 Loan Eligibility: आवेदक भारत का नागरिक हो Minimum age 18 वर्ष तथा अधिकतम 56 वर्ष होनी चाहिए आवेदक के पास निश्चित आय साधन हो आवेदक के पास पहचान पत्र, निवास व आय संबंधित दस्तावेज हो एक बैंक अकाउंट

कैशबीन के माध्यम से तत्काल जरूरत को पूरा करने के लिए 15 हजार से अधिकतम 60 हजार तक का लोन लिया जा सकता है।

CashBean से पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक डाक्यूमेंट्स: - पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस - एड्रेस प्रूफ के लिए आधार कार्ड /बिजली का बिल /पानी का बिल /रेंट एग्रीमेंट

- पैन कार्ड  - पासपोर्ट साइज फोटो - बैंक अकाउंट से संबंधित आवश्यक डॉक्यूमेंट - इनकम प्रूफ के लिए सैलरी स्लिप/ बैंक स्टेटमेंट

इंटरेस्ट रेट: 25.55% वार्षिक ब्याज दर है। यह 2.12% मासिक व 0.7% प्रति दिन पड़ती है। ऐप का दावा है कि CashBean अन्य मोबाइल ऐप की तुलना में सबसे कम ब्याज दर पर पर्सनल लोन देता है।

प्रोसेसिंग फीस  यह प्रोसेसिंग फीस लोन के अमाउंट और लोन के आवेदक के प्रोफाइल पर निर्भर करता है। भारतीय कानून के अनुसार प्रोसेसिंग फीस पर 18% जीएसटी लगता है।

इस तरह से एक लोन आवेदक को कुल एपीआर (APR) के 74% तक हो सकता है, जिसमें ब्याज दर, जीएसटी, फीस एंड चार्जेस जुड़े होते हैं।

कैशबीन ऐप के माध्यम से 15 हजार से 60 हजार तक का इंस्टेंट लोन 3-6 महीनों तक के लिये लोन मिल सकता है। इसका इस्तेमाल मेडिकल या अन्य निर्णय जरूरत के लिए कर सकते हैं। 

कैशबीन ऐप का फायदा: किसी भी प्रकार के क्रेडिट हिस्ट्री की आवश्यकता नहीं होती। पेपरलेस डिजिटल प्रोसेस के माध्यम से लोन मिलता है। 24×7 घंटे कही से भी कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

ग्राहक भारत के किसी भी कोने से लोन के लिये आवेदन कर सकते हैं  लोन वापसी के लिए कई सुविधाजनक ऑप्शन उपलब्ध है। लोन अप्रूव होने के तुरंत बाद आपके लिंक बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते है।

कैशबीन (CashBean App) के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन ऑनलाइन लेने के लिए Steps को Follow करें: सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से CashBean App  को इंस्टॉल करें

अब अपना खाता रजिस्टर करें अब किस चीज के लिए लोन लेना चाहते हैं उसका चयन करें अब आप सामने एक आवेदन फॉर्म खुलेगा, जिसे सही-सही भरकर सबमिट करें

सबमिट करने के बाद आपके पास एक कॉल आएगी और आप के आवेदन के परिणाम एबीपी में दिखाए जाएंगे। जब आपका लोन स्वीकृति हो जाएगा तो आपको एसएमएस के माध्यम से सूचित कर दिया जाएगा

लोन की राशि एक्सेप्ट होने के बाद एग्रीमेंट पर सहमति प्रदान करें लोन एग्रीमेंट की पुष्टि के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में भेज दी जाएगी और आपको एक एसएमएस के माध्यम से सूचना भी दे दी जाएगी