(2024) Truecaller Loan कैसे अप्लाई करें? पूरी जानकारी

Truecaller Loan

जैसा की आप जानते हैं भारत में बहुत सारे बैंक, एप, प्राइवेट फाइनेंसियल संस्थाएं ऑनलाइन के माध्यम से कई प्रकार के लोन दे रहीं हैं । आज हम दोस्तों जिस लोन के बारे में बात कर रहे हैं वह पर्सनल लोन है, Truecaller Loan आप अपने किसी भी रोज मर्रा के काम के लिए ले सकते हैं । यह पूरी तरह आप पर निर्भर करता है की आप इस लोन का इस्तेमाल कैसे करेंगे , इस तरह का और कोई भी लोन नहीं है जिससे आप अपनी पूर्ती के लिए कहीं भी इस्तेमाल कर सकें ।

जैसे की आप जानते ही हैं हम सभी अपने जीवन में पैसा कमाने के लिए ही काम करते हैं ता की अपनी जरूरतों को किसी भी तरह पूरा सकें, अपने बच्चों को हम अच्छी शिक्षा दे सकें ।

लेकिन आपको भी अच्छी तरह पता है की कहीं न कहीं हमारी आमदनी हमारी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती और महीने के अंत तक हमारे पास पैसों की कमी हो ही जाती है और बहुत बार किसी इमरजेंसी जैसे की बच्चों की फीस, बीमारी, किराया जैसी जरूरतों के लिए भी हमारे पास पैसे नहीं होते ऐसे वक़्त मैं आप अपनी जरूरतों को आप इंस्टेंट पर्सनल लोन लेकर तुरंत पूरा सकते हैं और आसान किश्तों में आसानी से चुका भी सकते हैं । आप हम आपको इस आर्टिकल में एक ऐसी ऐप के बारे में बताएंगे , आप इस एप के माध्यम से इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं किसी भी तरह की आपात स्तिथि या जीवन के किसी भी खुशी के मौकों पर ।

इसे भी पड़ें: PaySense App से 5 हजार से 5 लाख तक का Instant Personal लोन कैसे ले

Truecaller एप क्या है

Truecaller एप को 12 साल पहले 1 जुलाई 2009 को लांच किया गया था यह ऐप True Software Scandinavia द्वारा की गई एक स्मार्टफोन एप्लीकेशन है । Truecaller एप हमें कॉल-ब्लॉकिंग, फ़्लैश-मेसेजिंग, कॉलर-इंडेंटिफिकेशन जैसी सर्विस देता है । Truecaller एप की इन सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए आपको इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर या एप्पल स्टोर से डाउनलोड करना होगा ।

इसके बाद Truecaller एप को अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना होगा और ख़ुशी की बात यह है की अब तो Truecaller ने इंस्टेंट पर्सनल लोन देना भी शुरू कर दिया है जिससे आप आसानी से लोन अप्लाई कर सकते हैं और पूरी प्रोसेस ऑनलाइन होने के कारण आपको बैंक के धक्के भी नहीं खाने पड़ेंगे, जैसे ही लोन लेने का प्रोसेस कम्पलीट होगा तुरंत ही आपके बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते हैं ।

इसे भी पड़ें: PayMe India से Instant Peronsal लोन कैसे ले

Truecaller Loan क्या है ?

Truecaller Loan, यह एक नई सुविधा Truecaller द्वारा शुरू की गई है जिसे टर्म लोन कहते हैं टर्म लोन का मतलब यह एक तरह का पर्सनल लोन ही है जिसे आपको रेगुलर किश्तों में चुकाना होता है ।

टर्म लोन लेने की प्रक्रिया ग्राह के लिए बहुत आसान बनाई गई है, Truecaller एप से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते हैं और पैसे सीधा आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए जाते हैं और फिर लोन की (EMI) किश्तें आप  महीने के (Monthly) हिसाब से चुका सकते हैं ।

Truecaller एप से आप कितना लोन ले सकते हैं ?

लोन लेने से पहले आप जान ले की कोई भी एप बैंक, फाइनेंसियल कंपनी आपको कितना लोन दे रही है यह जान लेना बहुत ज़रूरी है बाद में यह ना हो की आप लोन लेने के लिए अप्लाई कर दें और जितना लोन आपको चाहिए उतना नहीं मिल रहा है।

अपनी जरुरत के हिसाब से देखें की आपको कितना लोन चाहिए। अगर हम बात करें Truecaller की तो आप इंस्टेंट पर्सनल लोन 10 हजार से लेकर 5 लाख तक लें सकते हैं और इसमें आपको कोई हिडन चार्ज नहीं देना है।

इसे भी पड़ें: MPokket App से ₹30000 तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन कैसे ले

Truecaller Loan के लिए पात्रता / Eligibility

  • आप भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपका क्रेडिट स्कोर 650 से या उससे अधिक होना चाहिए अगर इस से कम है तो आपको Truecaller से लोन नहीं मिल पाएगा।
  • यदि आप नौकरी करते हैं तो आपकी कम से कम इन हैंड सैलरी 13,500 रूपये होनी चाहिए
  • अगर आप Self Employed हैं तो आपकी आय कम से कम  25,000 रूपये होनी चाहिए

Truecaller एप से पर्सनल लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज / Documents

Truecaller loan लेने के लिए आपके पास नीचे दिए गए डाक्यूमेंट्स होने चाहिए :-

  • आइडेंटिटी प्रूफ – आधार कार्ड, पैन कार्ड
  • करंट एड्रेस प्रूफ – अगर आपके आधारकार्ड में आपका करंट एड्रेस नहीं है तो, बिजली बिल, पानी बिल, आदि।
  • इनकम प्रूफ – बैंक स्टेटमेंट(सैलरी अकॉउंट) ,3 महीने का बैंक स्टेटमेंट जिसमे आपकी सैलरी क्रेडिट हुई हो।

Truecaller एप लोन की ब्याज दर / Interest Rate

आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो आपको लोन लेने से पहले उस पर लगने वाली ब्याज दर जरूर पता होनी चाहिए इसे पता चलेगा की हमें मूलधन के साथ कितना ब्याज देना पड़ेगा और कहीं हमारे लिए ये लोन महंगा तो नहीं पड़ रहा।

Truecaller personal लोन लेने के लिए Truecaller ऐ पर ब्याज दर 16% वार्षिक से शुरू होती है और यह आपकी इनकम, सिविल स्कोर, क्रेडिट हिस्ट्री आदि पर निर्भर करता है की आपको कितनी ब्याज दर पर लोन मिलेगा।

इसे भी पड़ें: 24 घंटे के भीतर ही 2,50,000 रुपए तक का पर्सनल लोन कैसे ले

Truecaller एप Peronal Loan कितने समय के लिए देता है

अगर आप कहीं से भी लोन लेते हैं तो लोन लेने से पहले हमें उसके प्रोसेस का जरूर पता होना चाहिए और अन्य जानकारी का भी ज्ञान होना चाहिए। जैसे की लोन लेने से पहले यह जान लें की आपको Truecaller से कितना लोन मिलेगा और उसको चुकाने के लिए कितना समय मिलता है , अगर आपको बहुत कम समय के लिए लोन मिलता है तो आपको लोन चुकाने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, Truecaller एप एक ऐसी एप है जो हमें अघिकतम समय के लिए 3 महीनों से लेकर 36 महीनों तक का भुगतान करने के लिए समय देता है

ट्रू कॉलर एप से लोन लेने के फायदे / Benefits

  • Truecaller एप से इंस्टेंट पर्सनल लोन लेने की प्रक्रिया बहुत आसान है ।
  • इस एप से इंस्टेंट पर्सनल लोन आप कहीं भी कभी भी ले सकते हैं ।
  • कोई भी हिडन चार्ज और लोन रीपेमेंट पर कोई भी फीस नहीं देनी पड़ती ।
  • इस एप से लोन लेने का सबसे बड़ा फायदा की आप EMI अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं।
  • इस एप से लोन का प्रोसेस 24 Working Hours में ही कम्पलीट हो जाता है ।
  • प्रोसेस कम्पलीट होते ही लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।

इसे भी पड़ें: 24 घंटे के भीतर ही 2,50,000 रुपए तक का पर्सनल लोन कैसे ले

ट्रू कॉलर एप से पर्सनल लोन कैसे अप्लाई करें

अगर आप Truecaller App पहले से इस्तेमाल करते हैं तो आपको और भी आसानी होगी लोन अप्लाई करने में और नहीं भी करते तो कोई बात नहीं हम आपको यहाँ स्टेप बाये स्टेप बताएंगे की आप कैसे लोन अप्लाई कर सकते हैं। जब हम Truecaller लोन के लिए Eligiblity हों और हमारे एप के होम स्क्रीन पर लोन कार्ड दिख रहा हो हम लोन के लिए तभी अप्लाई कर सकते हैं

आइये आपको बताते हैं कि Truecaller पर पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हैं :

  • गूगल प्ले स्टोर या एप्पल एप स्टोर से Truecaller App को Install करें
  • अब अपने मोबाइल नंबर से Sign Up करे
  • Truecaller App के होम स्क्रीन पर नीचे लोन का ऑप्शन दिख रहा होगा।
  • लोन के ऑप्शन पर क्लिक करें
  • अब आप पेज में Know More पर क्लिक करें
  • अब आप Continue पर क्लिक करें और अपनी बेसिक डिटेल एंटर करें जैसे नाम, पता, Email ID, Pincode 
  • और अगले पेज में अपनी एंप्लॉयमेंट डिटेल को भरें जैसे काम, इनकम और कंपनी
  • अपने KYC डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड, पेनकार्ड, बैंक स्टेटमेंट आदि को अपलोड करें
  • अपना लोन ऑफर चेक करने के लिए Check Eligibility पर क्लिक करें
  • आपको लोन ऑफर मिल जायेगा अब लोन के लिए अप्लाई पर क्लिक करें और अपने डाक्यूमेंट्स सबमिट करें
  • उसके बाद आपके डाक्यूमेंट्स का Verifications होगा
  • अब आप NACH अप्रूवल के लिए एक Active Saving Account, Internet बैंकिंग की डिटेल भरें
  • अगर आप लोन के लिए एलिजिबल है तो आपको यहां E agreement पर E signature पर करने होंगे
  • कुछ समय इंतजार करें और इसके बाद आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाएगा

नोट: इस लोन का भुक्तान करने के बाद आप दोबारा भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं

Disclaimer: हम आपको बताना चाहते हैं की इस आर्टिकल में हमने आपको जो भी जानकारी दी है वह इंटरनेट सोर्स के आधार पर उपलब्ध करवाई है, अगर भविष्य में इस ऐप की टर्म्स एंड कंडीशंस में बदलाव होता है तो हम इसके जिम्मेदार नहीं होंगे. इस आर्टिकल से जानकारी लेने के बाद कृपा आप खुद से ओरिजिनल ऐप से भी वर्तमान की टर्म्स एंड कंडीशंस को भी पड़ लें ताकि आपको किसी भी तरह की लोन लेने में परेशानी ना हो.

FAQs:

1. आप लोन की EMI का भुगतान कैसे कर सकते हैं ?

उत्तर. जब आप लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपसे NACH का फॉर्म भरवाया जाता है ता की आपकी लोन की किश्त सीधे आपके बैंक अकाउंट से डेबिट होती रहे और आपको कहीं भी जाना ना पड़े किश्त जमा करवाने के लिए।

2. Truecaller एप से लोन के लिए आपका Credit Score कितना होना चाहिए ?

उत्तर. आपका क्रेडिट स्कोर  650 या उससे अधिक होना चाहिए यदि आपका क्रेडिट स्कोर 650 से कम है तो आपको लोन नहीं मिल पाएगा।

3. Truecalle पर्सनल लोन अप्रूव होने में कितना समय लगता है ?

उत्तर. लोन को अप्रूव होने में 24 घंटे से 48 घंटे का समय लगता है।

अगर हमारी दी गई जानकारी आपको अच्छी लगी हो या आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ जरूर share करें ताकि वह भी इस जरुरी जानकरी को प्राप्त करके लाभ उठा सकें, ऐसी और भी जरुरी जानकरी के लिए हमारी वेबसाइट Loancharcha.in को जरूर बुकमार्क करें, धन्यवाद 😊

Click here -> Truecaller Loan Apply Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *