MoneyTap Loan कैसे लें ?

आज के समय में सभी की जरूरतें अधिक हैं और इनकम सोर्स बहुत कम हैं। ऐसे में अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए कई बार उधार लेना पड़ता है जिसके लिए कुछ गिरवी रखना होता है, उस पर ब्याज भी अधिक लगता है। यदि समय पर उधार ना मिले तो समस्या बढ़ सकती है। ऐसे में हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताएंगे जिसमें आवेदन करके आप कुछ ही मिनटों में अपनी पात्रता जान कर अपनी पात्रता के अनुरूप 3000 से लेकर ₹500000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, जिस पर ब्याज भी बहुत कम लगता है। इस ऐप का नाम है MoneyTap, इस ऐप से आप बोहत आसानी से लोन सकते हैं । इस आर्टिकल में आपको MoneyTap loan के बारे में पूरी जानकारी दी गई है, आर्टिकल को अंत तक पड़ने के बाद आप आसानी से लोन अप्लाई कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें: KreditBee App क्या है और KreditBee से Loan कैसे ले
MoneyTap Loan: Get Instant Personal Loan
MoneyTap क्या है?
Moneytap वेब और स्मार्टफोन आधारित प्लेटफार्म है जिस में न्यूनतम डॉक्यूमेंट पर instant personal loan मिलता है।
Moneytap इंस्टेंट क्रेडिट के साथ ग्राहकों को साल के 365 दिन 24*7 अपने विभिन्न प्रोडक्ट्स जैसे, सैलेरी एडवांस, कैश लोन और इंस्टेंट लोन जैसी बहुत प्रकार की सेवाएं देती है।
Moneytap ऐप भारत के 600 से अधिक शहरों में डिजिटल प्रोसेस के द्वारा कम ब्याज पर लोन देता है।
मनीटैप ऐप अपनी श्रेणी के सबसे अधिक लोकप्रिय ऐप में से एक है जिसे 1 करोड़ से अधिक यूजर्स ने डाउनलोड किया है और इसे 4.2 रेटिंग प्राप्त है।
MoneyTap पर मिलने वाले Instant Personal Loan
Moneytap पर आपकी जरूरत के अनुसार लगभग सभी प्रकार के लोन उपलब्ध है,
• मैरिज लॉन
• ट्रेवल लोन
• मेडीकल लोन
• एजुकेशन लोन
• यूज्ड कार लोन
• लेपटॉप लोन
• टू व्हीलर लोन
• मोबाइल लोन
• होम रेनोवेशन लोन
• कंज्यूमर ड्यूरेबल लोन
• Debt कंसोलिडेशन लोन
Moneytap Loan से मिलने वाले फायदे
• कुछ ही मिनटों में अप्रूवल,
• क्वालिफाइड पर्सनल लोन ऑफर्स,
• उपयोग की गई राशि पर ही ब्याज,
• मनी टैप आरबीएल क्रेडिट कार्ड।
इसे भी पढ़े: SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents
MoneyTap loan की विशेषताएं
• Moneytap वेब आधारित डिजिटल ऐप है, जिस वजह से डिजिटल आवेदन प्रक्रिया से लोन के प्रोसेसिंग में कम समय लगता है, और जल्द अप्रूवल मिलता है।
• Moneytap से प्राप्त लोन की धनराशि निकालने में फ्लेक्सिबिलिटी मिलती है, जिस से आप अपनी आवश्यकता के अनुसार धनराशि निकाल सकते हैं।
• Moneytap से स्वीकृत की गई लोन की पूरी धनराशि पर ब्याज न लगते हुए उपयोग की गई धनराशि पर ही ब्याज लगता है।
Moneytap द्वारा instant personal loan पर लिया जाने वाला ब्याज और प्रोसेसिंग फीस:-
• Moneytap loan पर 1.08% प्रति माह कि दर से ब्याज लेता है।
• Moneytap द्वारा ली जाने वाली वार्षिक ब्याज दर क्रेडिट स्कोर, इनकम, रि पेमेंट हिस्ट्री, वर्तमान ऋण के आधार पर अलग अलग हो सकती है।
• Moneytap पर्सनल लोन 13% वार्षिक ब्याज दर से शुरू होता है।
• Moneytap पर्सनल लोन पर अप्लाई किए गए धनराशि पर 2% प्रोसेसिंग शुल्क और उस पर जीएसटी लगता है।
• Moneytap द्वारा लिए गए इंस्टेंट लोन को चुकाने में विफल होने पर बची राशि पर 15% का जुर्माना लगता है।
Moneytap से इंस्टेंट लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज हैं:
• पैन कार्ड,
• Moneytap ऐप से ली गई प्रोफेशनल सेल्फी,
• पते का प्रूफ जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, आधार कार्ड, बिजली का बिल,
• आईडी प्रूफ जैसे, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड,
• क्रेडिट स्कोर,
• सैलेरी स्लिप,
• पिछले 6 माह का बैंक स्टेटमेंट।
Moneytap personal loan लोन लेने की पात्रता
• आवेदक की मासिक आय 30000 से अधिक होने चाहिए, और वह किसी निजी कंपनी में फुल टाइम कर्मचारी हो।
• आवेदक यदि सुनियोजित पेशेवर जैसे डॉक्टर, वकील, व्यवसाय का मालिक है और उसकी मासिक आय 30,000 से अधिक है तो लोन के लिए पात्र है।
• आवेदक की उम्र कम से कम 23 वर्ष और अधिकतम 55 वर्ष होना चाहिए।
• आवेदक भारत के उन 600 शहरों में से होना चाहिए जिनके रहवासियों को moneytap इंस्टेंट लोन देता है।
इसे भी पढ़े: SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Moneytap से instant personal loan के लिए कैसे अप्लाई करें
मनी टैप से इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के दो तरीके हैं पहला moneytap की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और दूसरा है मनी टैप का ऐप स्मार्ट फोन में डाउनलोड करके,
• मनी टैप की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लोन के लिए अप्लाई:-
• कंप्यूटर या मोबाइल के इंटरनेट ब्राउजर पर जाकर moneytap पर्सनल लोन टाइप करें जिससे moneytap की ऑफिशियल वेबसाइट खुल जाएगी।
• जहां पर मनी टैप पर्सनल लोन 2.0 वित्तीय सहायता करने का सबसे आसान तरीका दिखेगा। और आपको दो ऑप्शन दिखेंगे पहला आवेदन करें दूसरा मनी टैप डेमो। आप आवदेन करें में क्लिक करके अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
• इस पेज पर आप अपना मोबाइल नंबर डालें जिस से आप के मोबाईल नम्बर में एक ओटीपी आएगा जिसे एंटर कर के moneytap के अगले पेज पर पहुंच जाएंगे।
• यहां पर पूछी गए सभी जानकारियां सही भरके moneytap instant personal loan के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Bank of India (BOI) ने घटायी Home Loan and Vehicle Loan की ब्याज दरें, जानें कितना सस्ता मिलेगा लोन
मनी टैप स्मार्ट फोन में इंस्टॉल करके लोन के लिए अप्लाई करना
• स्मार्टफोन में मनीटैप ऐप को इंस्टॉल करने के कुछ आसान स्टेप्स हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
• Google Play Store या iOS app स्टोर के सर्च बॉक्स में moneytap टाइप करके सर्च करें।
• मनी टैप से मिलते जुलते बहुत सारे ऐप्स के ऑप्शन आएंगे, सबसे ऊपर वाले ऐप पर क्लिक करें।
• मनी टैप ऐप पर क्लिक करने के बाद उसे इंस्टॉल करने का ऑप्शन दिखेगा जहां पर टैप करके moneytap को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल कर लें।
मनी टैप ऐप से लोन के लिए अप्लाई करना
मनी टैप ऐप इंस्टॉल करके इंस्टेंट पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करने के कुछ इजी स्टेप्स हैं, जिन्हें क्रमबद्ध तरीके से फॉलो करके कुछ ही मिनटों में Moneytap loan के लिए अप्रूवल पा सकते हैं।
• ऐप इंस्टॉल करने के बाद उसे अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लें।
• रजिस्ट्रेशन करने के बाद पूंछे गए जरूरी डॉक्यूमेंट और जानकारियां जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक स्टैटमेंट, सैलरी स्लिप, सैलरीड है या सेल्फ एंप्लॉयड, यह सारी जानकारियां भर के केवाईसी कंप्लीट कर लें।
• आप के द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट्स moneytap एप रिव्यू टीम के पास पहुंच जाएंगे।
• मनी टैप ऐप रिव्यू टीम डॉक्यूमेंट्स का सत्यापन करके आप लोन के लिए एलिजिबल है या नहीं इस की जानकारी मैसेज द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेज देगी।
• यदि आपके द्वारा दिए गए सभी डॉक्यूमेंट सही हैं तो आप moneytap से 3000 हज़ार से लेकर ₹500000 तक के इंस्टेंट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े: HDFC Home Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, लाभ, ब्याज दरें
मनी टैप द्वारा लिए गए instant personal loan की रीपेमेंट अवधि
मनी टैप द्वारा अप्रूव हुए लोन की धनराशि का भुगतान करने के लिए फ्लेक्सिबल समय अवधि 2 माह से 36 माह के लिए अपनी सहूलियत के अनुसार चुन सकते हैं।
Moneytap loan कैसे प्राप्त किया जाए इसकी सभी जानकारी हमने इस लेख में दी है जिस का उपयोग करके आप भी मनी टैप से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
हमारे द्वारा दी गई जानकारी अपने फ्रेंड्स और रिलेटिव से शेयर भी कर सकते हैं जिससे वह भी इस जानकारी का उपयोग करके moneytap से पर्सनल लोन ले सकें।
Click Here -> MoneyTap Loan Apply Online
Recent Posts
- (2023) Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply (Fast)
- (2023) Buddy Loan, कैसे अप्लाई करें, पूरी जानकारी (Fast)
- 1 लाख तक का SmartCoin Personal Loan Kaise Le तुरंत
- (2023) Business Loan Interest Rate (List) in Hindi
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- (2023) UNI Pay 1/3rd Card Review in Hindi | पूरी जानकारी
- (2023) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी
- (2023) New Zero Down Payment Bike Loan (Fast)
- (2023) CashBean loan कैसे लें? | पूरी जानकारी
- (2023) मोबाइल से लोन कैसे ले (No.1 Guide)
Categories
Personal Loan
- (2023) Piramal Finance Personal Loan ✅
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- (2023) Bank Se Loan Kaise Le | पूरी जानकारी
- Bajaj Finserv Personal Loan kaise Le
- Axis Bank Personal Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, ब्याज दर
- HDFC Bank Personal Loan: अप्लाई कैसे करें, फीचर्स, फायदे
- SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents
Cards
- (2023) Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply (Fast)
- (2023) UNI Pay 1/3rd Card Review in Hindi | पूरी जानकारी
- (2023) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी
- (2023) ICICI Platinum Chip Credit Card Review in Hindi
- (2023) Bajaj Finance Card Details | पूरी जानकारी
- Amazon Pay ICICI Credit Card (2023)
- SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Loan App
- (2023) Buddy Loan, कैसे अप्लाई करें, पूरी जानकारी (Fast)
- 1 लाख तक का SmartCoin Personal Loan Kaise Le तुरंत
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- (2023) CashBean loan कैसे लें? | पूरी जानकारी
- (2023) मोबाइल से लोन कैसे ले (No.1 Guide)
- (2023) PaySense App से लोन कैसे लें ?
- Instant Personal Loan: 5 लाख तक का लोन तुरंत
- Dhani App – Rs. 1,000 to Rs. 15 Lakhs Instant Loan
- PhonePe Loan Kaise Milta Hai? | पूरी जानकारी
- Paytm App Se Personal Loan Kaise Le Hindi | पेटीएम से लोन कैसे लें ?