(2023) e Mudra Loan | PM e Mudra Loan kaise le?

PM e mudra Loan
आपको पता ही है की पैसा हमारी ज़िन्दगी में कितना ज़रूरी है चाहे कोई भी छोटा बड़ा काम करना हो और पैसा ना होने की वजह से हमको कितनी परेशानी उठानी पड़ती है अपने जीवन में, बहुत से लोग अपने जीवन में कुछ ना कुछ काम करने की सोचते हैं और गरीबी से उठना चाहते हैं, लेकिन पैसा न होने की वजह से उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है, लेकिन दोस्तों अब आपको निराश होने की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है क्योंकि भारत सरकार आपके लिए बहुत बढ़िया स्कीम लेकर आई है, अगर आप छोटा काम धंदा चला रहे हैं, आप छोटे व्यापारी हैं या दुकानदार हैं, तो आपको यह जानकार बहुत ख़ुशी होगी की PM e Mudra के नाम से भारत सरकार ने एक बहुत बढ़िया स्कीम लांच की है जिसके तहत आपको अपने बिज़नेस में लगाने में लिए इंस्टेंट 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक की सहायता राशि मिल सकती है और आपको अपना काम धंदा बढ़ाने के लिए इससे काफी मदद मिलेगी ।
अगर आप इस स्कीम का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए जैसे की आप इस स्कीम को कैसे अप्लाई कर सकते हैं और कहाँ से अप्लाई करना है, आप इस स्कीम पर कैसे लोन ले सकते हैं और कितने दिनों में आपको लोन की राशि मिल सकती है, जब तक आपको इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी नहीं होगी तो लोन डिपार्टमेंट या बैंक अधिकारी आपके लोन लेने की प्रक्रिया को आगे ना बढ़ाये या और इतना जल्दी से भी आपके लोन को स्वीकार नहीं करेगा और आपको परेशानी हो सकती है।
लेकिन दोस्तों आपको परेशान होने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है क्योंकि आपको इस स्कीम के तहत मिलने वाले लोन की इस आर्टिकल पूरी जानकरी देंगे और आपको लोन अप्लाई करने में बिलकुल भी परेशानी नहीं होगी, सबसे पहले आपके लिए यह जानना बहुत जरुरी है की प्रधान मंत्री E mudra yojna क्या है ।
इसे भी पड़ें: 10 लाख तक का SBI e Mudra Loan कैसे अप्लाई करें
PM e Mudra योजना क्या है ?
प्रधान मंत्री E mudra लोन एक ऐसा लोन है जिसे आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं, हम आपको E mudra लोन का मतलब समझाते है की इसे इ मुद्रा लोन क्यों कहते हैं आपने पहले शायद मुद्रा लोन के बारे में सुना होगा लेकन यहाँ mudra के सामने E लगा हुआ है इसका मतलब एलेक्ट्रॉनिकली। इस लोन को लेने के लिए आपको बैंक जाने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है इस लोन को आप आसानी से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं और लोन के पैसे सीधा आपके बैंक अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांफर हो जाएंगे । भारत सरकार की इस बढ़िया स्कीम का आप पूरा लाभ ले सकते हो इसकी पूरी जानकारी लेकर और इस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी आपको इस आर्टिकल में दी जाएगी।
भारत सरकार की हिदायत अनुसार PM e mudra के तहत छोटे व्यापारी, छोटे कारोबारी, रेहड़ी-ठेला वाले, छोटे कारोबारियों को इस स्कीम के द्वारा इंस्टेंट 50 हजार से लेकर 1 लाख रूपए तक की लोन की राशि जो भी आप काम करते हो उसमे लगाने ले लिए देती है। अब आप सोच रहे होंगे की क्या आपका बैंक जिस बैंक में भी आपका खाता है वह बैंक आपको लोन देगा के नहीं, आपको घबराने की बिलकुल भी जरुरत नहीं है इस आर्टिकल में आपको सभी बैंकों के नाम बताये जाएंगे जिन बैंकों से लोन ले सकते हैं इस स्कीम के तहत।
हम आपको इस आर्टिकल में आगे चलकर उन सभी व्यवसाय, काम, धंदे, बिज़नेस के नाम बातएंगे को प्रधान मंत्री e mudra लोन ले सकते हैं और जो इस योजना के तहत जितने भी बैंक लोन देते उन सभी बैंकें के नाम भी आपको बातएंगे।
इसे भी पड़ें: SBI से 20 करोड़ तक का बिज़नेस लोन 15 के लिए कैसे ले सकते हैं ?
व्यवसाय जो PM e mudra के अंतर्गत आते हैं
जो बड़े बिजनेसमैन हैं वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते, यह योजना सरकार ने उनके लिए बनाई है जो छोटे कारोबारी, दुकानदार, रेहड़ी ठेला लगाते हैं। हमने आपको इस आर्टिकल में नीचे कुछ व्यवसायों के नाम बताए हैं जो इस योजना के तहत इस लोन ले सकते है।
मिठाई की दूकान के लिए, छोटे फ़ूड स्टाल के लिए, कैटरिंग बिज़नेस के लिए, कैटीन चलाने के लिए, कोल्ड चैन व्हीकल खरीने के लिए, बर्फ बनाने की यूनिट के लिए, बिस्कुट बनाने का काम के लिए,
ब्रेड और बन बनाने के लिए, मछली पालन के लिए, मधु मक्खी पालन के लिए, पोल्ट्री फार्म के लिए, पशुपालन के लिए, ग्रेडिंग के लिए, सॉर्टिंग के लिए, एग्रीगेशन एग्रो इंडस्ट्रीज के लिए,
डेरी फार्म के लिए, खाद्य और कृषि प्रसंस्करण के लिए, सिंचाई सुधार के लिए, पानी के कुँवें के सुधार के लिए, ऐसे लोग जो खेती बाड़ी के औजार तैयार करते है,
केमिकल का काम करने वाले, टेक्सटाइल का काम करने वाले, सैलून / नाइ का काम करने वाले, ब्यूटी पार्लर का काम करने वाले. जिम चलाने वाले, लेडिस सूट सिलने वाले,
टेलर की दुकान चलाने वाले, ड्राई क्लीनर की दुकान चलाने वाले, साइकिल और मोटरसाइकिल की रिपेयर करने वाले, डीटीपी और फोटोकॉपी की दूकान के लिए,
दवाइयों की दूकान के लिए, कूरियर का काम करने वालो के लिए, हैंडलूम के बिज़नेस करने वालो के लिए, पॉवरलूम का काम चलने वालो के लिए, खादी का बिज़नेस चलाने वालो के लिए,
कपड़े पर चिकन वर्क करने वालो के लिए, कपड़े पर ज़रदोज़ी का काम करने के लिए, पारंपरिक कढ़ाई का काम करने वालो के लिए, कपड़े पर हाथ की कड़ाई का काम करने वालो के लिए,
कपड़े पर प्रिंटिंग वर्क करने के लिए, परिधान डिजाइन कार्य करने के लिए, किटिंग वर्क करने वालो के लिए, कॉटन जिनिंग वर्क के लिए, ऐसे लोग जो कम्प्यूटरीकृत कढ़ाई कार्य करते हैं,
सिलाई कड़ाई की दुकान चलाने वाले, अन्य गैर-परिधान उत्पाद तैयार करने वाले, बैग तैयार करने का काम करने वाले, फैशन डिज़ाइनर का काम करने वाले, जूते बनाने का काम करने वाले,
नैपकिन बनाने का काम करने वाले, मेजपोश बनाने का काम करने वाले, बर्तन बनाने का काम करने वाले, व्हीकल एक्सेसरी की दूकान, ट्रांसपोर्ट बिज़नेस, ऑटो रिक्शा के लिए,
छोटे लेवल के ट्रांपोर्ट के लिए, इ रिक्शा खरीदने के लिए, टैक्सी खरीदने के लिए, कमर्शियल इस्तेमाल ट्रैक्टर के लिए, कमर्शियल इस्तेमाल ट्रैक्टर ट्राली के लिए,
कमर्शियल इस्तेमाल के लिए टू व्हीलर, पापड़ बनाने का काम, अचार बनाने का काम, जैम जेली बनाने का काम, एग्रीकल्चर प्रोडक्ट बनाने का काम, दुकानदार और छोटे व्यापारी।
जो हमने आपको ऊपर लिस्ट दी है अगर इन में से आपका कोई काम धंदा है तो Pm e mudra योजना से आप लोन online apply कर सकते हैं। आप ऑनलाइन लोन कैसे अप्लाई करें इसकी जानकारी नीचे दी गई है।
इसे भी पड़ें: Axis Bank से 50,000 रु से लेकर 15 लाख रु. तक पर्सनल लोन कैसे ले ?
PM e mudra loan ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें ?
PM e mudra loan ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको बैंक की कुछ टर्म्स एंड कंडीशंस को फॉलो करना है और आपके पास कुछ डाक्यूमेंट्स होने चाहिए। आप udyamimitra.in की वेबसाइट पर डायरेक्ट लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं या अपने बैंक की मोबाइल एप या अपने बैंक की वेबसाइट पर भी अप्लाई कर सकते हैं। आप चाहे अपने बैंक की वेबसाइट से अप्लाई करें या सकारी वेबसाइट से अप्लाई करें आपको लोन बैंक से ही मिलेगा। हम आपको आगे बातएंगे की आप कैसे ऑनलाइन लोन अप्लाई कर सकते हैं।
- अगर आप PM e mudra loan ऑनलाइन अप्लाई करते हैं तो आपके पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए और आधार कार्ड से आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर होना चाहिए
- पिछले 6 महीने पुराना आपका बैंक स्टेटमेंट होना चाहिए।
- अब आपको मोबाइल एप पर या अपने बैंक की वेबसाइट पर सर्च करना है PM e mudra लोन के लिए।
- आपको “Apply for e mudra” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब बैंक द्वारा मांगी गई सभी डिटेल्स को आपने ध्यान से भरना है।
- अपने बैंक अकाउंट की डिटेल्स डालें।
- online KYC कम्पलीट करने के लिए आपको अपने आधार की डिटेल्स डालनी है।
- आधार डालने के बाद में आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा, स्क्रीन पर OTP डालकर कन्फर्म करें।
- आपने इसी प्रकार अगले सभी स्टेप्स कम्पलीट करने है और अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
- सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका e mudra लोन अप्लाई हो जायेगा।
- अब बैंक का एक अधिकारी आपसे लोन के बारे में बात करेगा और सभी डिटेल्स आपने सही दी हैं तो आपका लोन कन्फर्म हो जायेगा, और आपके लोन राशी आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।
- online mudra loan 50 हजार रूपये तक ही सेंक्शन करते हैं ज़्यादातर बैंक अगर आपको इससे ज़्यादा लोन चाहिए तो आपको बैंक की ब्रांच में जा कर बैंक के अधिकारी से बात करनी होगी।
इसे भी पड़ें: HDFC Bank Personal Loan: अप्लाई कैसे करें
सभी बैंको के नाम जो PM e mudra loan देते हैं
करूर वैश्य बैंक लिमिटेड, कोटक महिंद्रा बैंक लिमिटेड, लक्ष्मी विलास बैंक लिमिटेड, नैनीताल बैंक लिमिटेड, आरबीएल बैंक लिमिटेड, साउथ इंडियन बैंक लिमिटेड, तमिलनाडु मर्केंटाइल बैंक लिमिटेड, यस बैंक लिमिटेड
आईडीबीआई बैंक लिमिटेड, अनुसूचित लघु वित्त बैंक, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, सूर्योदय लघु वित्त बैंक लिमिटेड, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, ESAF स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, जन स्माल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, नॉर्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड, शिवालिक स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड
अनुसूचित भुगतान बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, फिनो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, केनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक
पंजाब एंड सिंध बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, अनुसूचित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक, चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक, सप्तगिरी ग्रामीण बैंक, आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
तेलंगाना ग्रामीण बैंक, अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक, सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक, सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक, एलाक्वाई देहाती बैंक, जम्मू-कश्मीर ग्रामीण बैंक
कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक, मध्यांचल ग्रामीण बैंक, विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक, महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक, मणिपुर ग्रामीण बैंक, मेघालय ग्रामीण बैंक, मिजोरम ग्रामीण बैंक, नागालैंड ग्रामीण बैंक, उत्कल ग्रामीण बैंक, ओडिशा ग्राम्य बैंक
पुदुवई भारथिअर ग्राम बैंक, बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, एक्सिस बैंक लिमिटेड, बंधन बैंक लिमिटेड, सीएसबी बैंक लिमिटेड, सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, डीसीबी बैंक लिमिटेड, धनलक्ष्मी बैंक लिमिटेड, फेडरल बैंक लिमिटेड
एचडीएफसी बैंक लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक लिमिटेड, इंडसइंड बैंक लिमिटेड, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक लिमिटेड, जम्मू और कश्मीर बैंक लिमिटेड, कर्नाटक बैंक लिमिटेड
इसे भी पड़ें: Truecaller App से Personal Loan कैसे अप्लाई करें
Conclusion / निष्कर्ष
दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जाना की हम कैसे PM e mudra loan ले सकते हैं और उम्मीद है की जो हमने लोन लेने का प्रोसेस ऊपर बताया है आपको समझ आ गया होगा। हमने इस पोस्ट में अपनी तरफ से पूरी कोशिश की है इ मुद्रा लोन के बारे में विस्तार से जानकारी देने की, और अभी तक हमने जितने भी व्यवसाय और बेंको के नाम बातये हैं उनमे से आपने अपने बैंक का नाम और व्यवसाय का नाम भी जान लिया होगा, सरकार की इस योजना का आप पूरा लाभ उठाएं और लोन लेकर अपने काम को आगे भड़ायें और जीवन में पैसों की तंगी से बहार निकलें।
आप यह पोस्ट अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से जरूर शेयर करें ताकि वो भी इस योजना का लाभ लेकर अपना व्यवसाय शुरू कर सकें और अपनी आर्थिक स्थिति में सुधार ला कर पैसों की तंगी से ऊपर उठ सकें। अगर आपको इसी प्रकार की और किसी भी लोन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी चाहिए तो आप हमारी वेबसाइट Loancharcha.in के होम पेज पर जा कर सर्च कर सकते हैं, हमारी वेबसाइट पर विभिन्न प्रकार के लोन की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है।
Recent Posts
- (2023) Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply (Fast)
- (2023) Buddy Loan, कैसे अप्लाई करें, पूरी जानकारी (Fast)
- 1 लाख तक का SmartCoin Personal Loan Kaise Le तुरंत
- (2023) Business Loan Interest Rate (List) in Hindi
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- (2023) UNI Pay 1/3rd Card Review in Hindi | पूरी जानकारी
- (2023) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी
- (2023) New Zero Down Payment Bike Loan (Fast)
- (2023) CashBean loan कैसे लें? | पूरी जानकारी
- (2023) मोबाइल से लोन कैसे ले (No.1 Guide)
Categories
Personal Loan
- (2023) Piramal Finance Personal Loan ✅
- Bank of Baroda Personal Loan, 50,000 to 15 Lakh Loan, Apply Online
- (2023) Bank Se Loan Kaise Le | पूरी जानकारी
- Bajaj Finserv Personal Loan kaise Le
- Axis Bank Personal Loan: कैसे अप्लाई करें, विशेषतायें, ब्याज दर
- HDFC Bank Personal Loan: अप्लाई कैसे करें, फीचर्स, फायदे
- SBI Personal Loan: योग्यता, ब्याज दर व ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- SBI KAVACH Personal Loan: How to Apply, Eligibility, Documents
Cards
- (2023) Flipkart Axis Bank Credit Card Online Apply (Fast)
- (2023) UNI Pay 1/3rd Card Review in Hindi | पूरी जानकारी
- (2023) Slice Credit Card Apply Online | पूरी जानकारी
- (2023) ICICI Platinum Chip Credit Card Review in Hindi
- (2023) Bajaj Finance Card Details | पूरी जानकारी
- Amazon Pay ICICI Credit Card (2023)
- SBI Aurum Credit Card: लाभ, कैसे अप्लाई करे, विशेषतायें, फ़ीस
Loan App
- (2023) Buddy Loan, कैसे अप्लाई करें, पूरी जानकारी (Fast)
- 1 लाख तक का SmartCoin Personal Loan Kaise Le तुरंत
- Navi Loan: 20 लाख तक का पर्सनल लोन घर बैठे, ऐसे करें अप्लाई
- (2023) CashBean loan कैसे लें? | पूरी जानकारी
- (2023) मोबाइल से लोन कैसे ले (No.1 Guide)
- (2023) PaySense App से लोन कैसे लें ?
- Instant Personal Loan: 5 लाख तक का लोन तुरंत
- Dhani App – Rs. 1,000 to Rs. 15 Lakhs Instant Loan
- PhonePe Loan Kaise Milta Hai? | पूरी जानकारी
- Paytm App Se Personal Loan Kaise Le Hindi | पेटीएम से लोन कैसे लें ?
100000
200000
Loan chahie business shuru karne ke lie
Goswami led mnufekchring and ripering
Loan
Loan finance